सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

Google Duo कॉल की सुविधा बंद करना

अगर आपने अपना फ़ोन नंबर Google की किसी भी सेवा से जोड़ा है, तो हो सकता है कि आप Google Duo जैसे दूसरे प्रॉडक्ट पर अपने-आप रजिस्टर हो जाएं. अगर आप चाहें, तो Duo को अनइंस्टॉल कर सकते हैं या अपना Duo खाता मिटा सकते हैं. अगर आप बाद में Duo का फिर से इस्तेमाल करना चाहेंगे, तो आपको दोबारा रजिस्टर करना होगा.

अहम जानकारी:

  • अगर आप अपना खाता मिटाते हैं, तो आपके खाते से जुड़ा इतिहास हमेशा के लिए मिट जाएगा.
  • ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने पर आपके खाते से जुड़ा इतिहास नहीं मिटता. अगर आप फिर से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करके अपने खाते में साइन इन करते हैं, तो खाते से जुड़ा इतिहास वापस आ जाएगा.

Duo, Chromebook पर उपलब्ध है.

किसी खास नंबर से आने वाले कॉल रोकना

अगर आप किसी खास नंबर के कॉल नहीं चाहते, तो उस फ़ोन नंबर को ब्लॉक कर दें. दूसरों को आपको कॉल करने से रोकने का तरीका जानें.

Duo मिटाना और अनइंस्टॉल करना

पहला चरण: अपना Duo खाता मिटाना

Duo खाते से अपने फ़ोन नंबर या Google खाते को पूरी तरह हटाने के लिए, आपको अपना Duo खाता मिटाना होगा.

  1. अपने Chromebook पर Duo खोलें. 
  2. ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. Duo खाता मिटाएं उसके बाद मिटाएं को चुनें.

अहम जानकारी: अगर आप अपना खाता मिटाते हैं, तो खाते से जुड़ा इतिहास और सेटिंग मिट जाएंगी. अगर आप Duo पर फिर से रजिस्टर करते हैं, तो ब्लॉक किए गए फ़ोन नंबर अनब्लॉक हो जाएंगे.

दूसरा चरण: Duo को अनइंस्टॉल करना

  1. अपनी स्क्रीन के कोने में, लॉन्चर and then अप ऐरो को चुनें.
  2. Duo ऐप्लिकेशन पर दायां क्लिक करें.
  3. अनइंस्टॉल करें and then अनइंस्टॉल करें को चुनें.

सलाह: अगर आप फिर से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करते हैं, तो अपने खाते से जुड़ा इतिहास देख सकते हैं.

कॉल रोकने के दूसरे तरीके

अगर आपने कभी भी Duo पर रजिस्टर नहीं किया है, तो Duo कॉल आने से रोकें

अगर आपको उन लोगों से 'ऐप पूर्वावलोकन मैसेज' के ज़रिए कॉल आते हैं जिनके पास आपका नंबर है, तो आप उन कॉल का आना बंद कर सकते हैं.

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.

  2. Google और फिर ऐप प्रीव्यू मैसेज को चुनें.

  3. "कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन" में जाकर, Duo को बंद करें.

Google की दूसरी सेवाओं पर रजिस्टर किए गए अपने फ़ोन नंबर को हटाना

आप Google की दूसरी सेवाओं पर रजिस्टर किए गए अपने फ़ोन नंबर को हटा सकते हैं, ताकि जिन लोगों के पास आपका फ़ोन नंबर है वे आपको कॉल न कर सकें. अपना फ़ोन नंबर हटाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14346820181707601595
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false