सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

Google Duo सेट अप करना

Google Duo for web सेट अप करना

पहला चरण: Duo खोलना

  1. duo.google.com पर जाएं.
अहम जानकारी: Google Duo का इस्तेमाल Google Chrome, Microsoft Edge, Firefox, Opera, और Safari के साथ किया जा सकता है.

दूसरा चरण: अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करना (ज़रूरी नहीं)

अहम जानकारी: अगर आप यह चरण छोड़ देते हैं और अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि नहीं करते हैं, तो आप सिर्फ़ उन लोगों से कॉल पा सकेंगे जिन्हें आप पहले कॉल कर चुके हैं.

पुष्टि किए गए नंबरों के बारे में ज़्यादा जानें.
  1. अपना फ़ोन नंबर डालें.
  2. पुष्टि कोड पाएं पर क्लिक करें.
  3. Duo आपके डाले गए फ़ोन नंबर पर एक एसएमएस भेजेगा. इस एसएमएस में दिया गया कोड सिर्फ़ एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है. (मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की मैसेज दरें लागू हो सकती हैं.)
  4. वह कोड डालें जो आपको मैसेज में मिला है.
    • अगर आपको मैसेज नहीं मिलता है, तो फिर से एसएमएस भेजें पर क्लिक करें. 
    • अगर आपको अब भी मैसेज नहीं मिलता है, तो यह पक्का करने के लिए कि आपने सही फ़ोन नंबर डाला है, पीछे जाएं 'वापस जाएं' तीर पर क्लिक करें.
    • अगर आपको इसके बाद भी फ़ोन नंबर की पुष्टि करने में समस्याएं आ रही हैं, तो पुष्टि करने से जुड़ी समस्या को हल करने के लेख पर जाएं.

Duo पर अपने नंबर की पुष्टि करने के बाद

  • जिन लोगों के पास आपका फ़ोन नंबर है वे देख सकते हैं कि आप Duo का इस्तेमाल करते हैं. वे इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आपको कॉल भी कर पाएंगे. साथ ही, अगर आप अपना Google खाता, Duo से जोड़ते हैं, तो वे Google की सभी सेवाओं में आपसे संपर्क कर सकते हैं.
  • Duo, समय-समय पर आपकी संपर्क सूची और जगह की जानकारी, Google को भेज सकता है.
  • अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को कॉल करते हैं जिसका फ़ोन नंबर आपकी संपर्क सूची में सेव नहीं है, तो Duo आपका फ़ोन नंबर उस व्यक्ति को दिखाता है, ताकि उसे कॉल करने वाले के बारे में जानकारी मिल सके.

अपनी संपर्क सूची में मौजूद लोगों को कॉल करने के लिए Duo का इस्तेमाल करना

  • Duo का इस्तेमाल करने वाले ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल करें जो आपकी संपर्क सूची में है: कंप्यूटर, Android, iOS, Nest Hub, Nest Hub Max, Lenovo Smart Display, और JBL Link View जैसे डिवाइसों पर दोस्तों और परिवार के सदस्यों को कॉल करें.
  • अच्छी क्वालिटी के ऑडियो और वीडियो कॉल: आपके कनेक्शन के हिसाब से आपके कॉल की क्वालिटी अपने-आप बदल जाती है. 
  • सुनिए सुनिए: अपनी संपर्क सूची में शामिल किसी व्यक्ति के कॉल का जवाब देने से पहले, आप उस व्यक्ति के लाइव वीडियो की झलक देख सकते हैं.
  • पूरी तरह सुरक्षित (E2EE): आपके कॉल सुरक्षित हैं. कॉल की जानकारी सिर्फ़ आप और वह व्यक्ति देख सकता है जिससे आप बात कर रहे हैं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17006658318401500096
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false