सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

संपर्कों को ढूंढना और उन्हें न्योता भेजना

आप अपनी संपर्क सूची में शामिल किसी व्यक्ति को Duo का इस्तेमाल करके कॉल कर सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति आपकी संपर्क सूची में मौजूद नहीं है, लेकिन वह Duo इस्तेमाल करता है, तो आप उसे अपनी संपर्क सूची में जोड़ सकते हैं. अगर आप दो अलग-अलग डिवाइसों पर एक ही Google खाते से Duo इस्तेमाल करते हैं, तो आपके दोनों डिवाइसों पर संपर्क सिंक हो जाते हैं.

Duo का इस्तेमाल शुरू करने से पहले

अपने संपर्कों को सिंक करें, ताकि आप उन्हें Google Duo में देख पाएं. आप किसी भी समय संपर्कों को सिंक करना बंद कर सकते हैं.

  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग खोलें.
  2. Duo खोजें.
  3. 'संपर्क' ऐक्सेस करने की अनुमति को चालू या बंद करें.

सलाह: आप चाहें, तो अपने Google खाते में मौजूद संपर्कों का ऐक्सेस भी हटा सकते हैं. अगर आप अपने खाते का ऐक्सेस हटाते हैं, तो आप Google Duo को एक से ज़्यादा डिवाइसों पर इस्तेमाल करने जैसी कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

किसी संपर्क को ढूंढना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Duo खोलें.
  2. अपनी संपर्क सूची देखने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद खोज बॉक्स पर टैप करें.
  3. खोज बॉक्स में उस व्यक्ति का नाम या फ़ोन नंबर डालें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं.

अगर आपको वह संपर्क नहीं दिखता है, तो ये काम करें:

Google Duo पर किसी को न्योता भेजना

अगर आपका कोई संपर्क, Duo इस्तेमाल नहीं करता है, तो आप उसे ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का न्योता भेज सकते हैं, ताकि आप एक-दूसरे के साथ वीडियो कॉल कर सकें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Duo खोलें.
  2. अपनी संपर्क सूची देखने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद खोज बॉक्स पर टैप करें.
  3. वह संपर्क ढूंढें जिसे आप न्योता भेजना चाहते हैं. इसके बाद, न्योता दें पर टैप करें.
  4. आपका डिफ़ॉल्ट एसएमएस ऐप्लिकेशन, पहले से तैयार किए गए न्योते के मैसेज के साथ खुलेगा. भेजें पर टैप करें.

आपने जिस व्यक्ति को न्योता भेजा है उसे यह मैसेज मिलेगा. इसके बाद, वह व्यक्ति ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकता है या सीधे उस मैसेज का जवाब दे सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10079489752337059306
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false