सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

'सुनिए सुनिए' से वीडियो कॉल करने वालों की झलक देखना

जब आप Duo का इस्तेमाल करके किसी को कॉल करते हैं, तो डिवाइस की घंटी बजने के दौरान वे आपका लाइव वीडियो देख सकते हैं. लेकिन, इसके लिए ज़रूरी है कि आपका नाम उस व्यक्ति की संंपर्क सूची में सेव हो. हालांकि, आप उन्हें तब तक नहीं देख सकते, जब तक वे आपके कॉल का जवाब नहीं देते.

अहम जानकारी: ‘सुनिए सुनिए’ सुविधा, Google Duo 1:1 और ग्रुप वीडियो कॉलिंग के लिए उपलब्ध है. Duo ऐप्लिकेशन की मदद से किसी मीटिंग में शामिल होने पर, ‘सुनिए सुनिए’ सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. Google Duo में होने वाले बदलावों के बारे में ज़्यादा जानें.

'सुनिए सुनिए' चालू करें

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Duo ऐप्लिकेशन Duo खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, ज़्यादा और उसके बाद सेटिंग उसके बाद सुनिए सुनिए पर टैप करें.
  3. सुनिए सुनिए चालू करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4212434732690238537
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false