सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना या उसकी शिकायत करना

अगर आपको किसी व्यक्ति के मैसेज या कॉल रिसीव नहीं करने हैं, तो आपके पास उस व्यक्ति को ब्लॉक करने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी: आपने जिन लोगों को Duo में पहले ब्लॉक किया था वे Meet पर होस्ट की जाने वाली मीटिंग में शामिल हो पाएंगे. आपकी मीटिंग में कौन शामिल हो सकता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना या उसकी शिकायत करना

  1. Google Duo ऐप्लिकेशन Duo खोलें.
  2. उस संपर्क पर दो सेकंड तक टैप करके रखें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
  3. संपर्क के विकल्प मेन्यू में, उपयोगकर्ता को ब्लॉक करें पर टैप करें.

किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना

  1. Google Duo ऐप्लिकेशन Duo खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, विकल्प और पर टैप करें.
  3. सेटिंग उसके बाद ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता पर टैप करें.
  4. जिस व्यक्ति को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं, उस पर टैप करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8276457110254113070
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false