सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

मोबाइल डेटा उपयोग को सीमित करना

यदि आपकी मोबाइल योजना में मासिक डेटा समाप्त होने वाला है, तो यहां बताया गया है कि आप उपयोग किए जाने वाले डेटा को कैसे कम कर सकते हैं.

ध्यान दें: जब आपका डिवाइस वाई-फ़ाई से कनेक्ट होता है, तब भी Duo मोबाइल डेटा की छोटी सी मात्रा का उपयोग करता है. वाई‌-फ़ाई के बंद होने पर भी इससे आपकी बातचीत चलती रहती है. बैकअप के रूप में मोबाइल डेटा का उपयोग रोकने के लिए, "मोबाइल डेटा बंद करें" में निर्देशों का अनुसरण करें.

वाई-फ़ाई से कनेक्ट करना

कॉल करने या कॉल का जवाब देने से पहले पक्का कर लें कि आपका मोबाइल डिवाइस किसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट हैं.

मोबाइल डेटा का सही ढंग से इस्तेमाल करना

अगर आप डेटा का इस्तेमाल कम करना चाहते हैं या अपने कॉल की क्वालिटी बदलना चाहते हैं, तो मोबाइल डेटा का इस्तेमाल सीमित कर सकते हैं, उसे बढ़ा सकते हैं या फिर चालू या बंद कर सकते हैं.

मोबाइल डेटा का इस्तेमाल सीमित करना

अगर आप किसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं, तो Duo आपके कनेक्शन की स्पीड को अपने आप कम करके 1Mbps कर देता है.

  1. ऊपरी दाएं कोने में मौजूद, 'अधिक' ज़्यादा उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  2. मोबाइल डेटा का सीमित उपयोग करें विकल्प को चालू या बंद करें.

मोबाइल डेटा बंद करना

अगर आप चाहते हैं कि Duo आपके मोबाइल डेटा का नहीं, बल्कि सिर्फ़ वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करे, तो आप अपने फ़ोन पर मोबाइल डेटा बंद कर सकते हैं.

  1. अपने Android डिवाइस पर, 'सेटिंग' ऐप्लिकेशन सेटिंग उसके बाद डेटा उपयोग खोलें.
  2. मोबाइल डेटा को बंद करें बंद.

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
321364174330703997
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false