सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

Samsung S22 और Pixel डिवाइसों पर 'लाइव शेयरिंग' सुविधा का इस्तेमाल करना

Samsung S22, S8, और Pixel डिवाइसों पर 'लाइव शेयरिंग' सुविधा का इस्तेमाल करके, स्क्रीन शेयर करने के अलावा ये काम भी किए जा सकते हैं:

  •  शेयर करने के लिए कोई ऐप्लिकेशन चुनना.
  •  स्क्रीन शेयर करने के कंट्रोल इस्तेमाल करना.

अहम जानकारी: 'लाइव शेयरिंग' सुविधा सिर्फ़ Android 9 और इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर उपलब्ध है. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

स्क्रीन शेयर करना

  1. Google Duo Duo खोलें.
  2. किसी को वीडियो कॉल करें.
  3. सबसे नीचे, ज़्यादा विकल्प इसके बाद लाइव शेयरिंग  पर टैप करें.
  4. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे इस्तेमाल करना है.
    • अभी शेयर करें पर टैप करें.
      वीडियो या ऐप्लिकेशन से, ऑडियो शेयर करने की अनुमति डिफ़ॉल्ट तौर पर चालू रहती है. आपके पास इसे बंद या चालू करने का विकल्प होता है.
  5. रिकॉर्डिंग या कास्ट करने के लिए, अभी शुरू करें इसके बाद स्क्रीन शेयर करें पर टैप करें.

कॉल में शामिल लोगों को शेयर किए गए कॉन्टेंट के अलावा, कॉल में शामिल अन्य लोग भी दिखेंगे. हालांकि, आपकी स्क्रीन पर सिर्फ़ वही कॉन्टेंट दिखेगा जो आपने शेयर किया हो.

ध्यान दें: जब स्क्रीन शेयर की जाती है, तब आपका माइक डिफ़ॉल्ट तौर पर म्यूट होता है. पर टैप करके, इन कंट्रोल को ऐक्सेस किया जा सकता है:

  • अनम्यूट करें
  • स्क्रीन शेयर करना रोकें
  • कॉल में वापस जाएं
  • सूचना को म्यूट करें
  • स्क्रीन शेयर करना बंद करें
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17991665439688637767
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false