सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

Google Duo में कॉल और मीटिंग को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके के बारे में जानें

Google Duo को अपग्रेड कर दिया गया है. अब इसमें, वीडियो कॉलिंग और मीटिंग, दोनों की सुविधाएं हैं. Duo में बातचीत करने के लिए, इनमें से किसी सुविधा का इस्तेमाल करें:

  • 1:1 और ग्रुप वीडियो कॉलिंग: इस तरह के वीडियो कॉल करने के लिए, सीधे किसी नंबर या ग्रुप पर कॉल करें. ये कॉल पूरी तरह सुरक्षित (E2EE) होते हैं. यह सुविधा, Duo के पुराने वर्शन में भी थी.
  • मीटिंगः Google Meet में मीटिंग बनाने या उसमें शामिल होने के लिए, लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसी मीटिंग के लिए, क्लाउड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाता है. ध्यान दें कि Meet की मीटिंग अब Duo ऐप्लिकेशन में होती हैं.
आपके कॉल के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए Google Duo, एन्क्रिप्शन (सुरक्षित) के कई तरीके इस्तेमाल करता है. Duo ऐप्लिकेशन से अब कॉल किए जा सकते हैं या Meet की मीटिंग सेट अप की जा सकती है. 1:1 और ग्रुप कॉल करने के लिए Duo ऐप्लिकेशन, कॉल को पूरी तरह सुरक्षित (E2EE) करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, डेटा को एक कोड की मदद से मास्क करता है. इस कोड को सिर्फ़ कॉल में शामिल लोग ही ऐक्सेस कर सकते हैं. Duo ऐप्लिकेशन से की जाने वाली Meet मीटिंग के डेटा को Duo ट्रांज़िशन के दौरान एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करता है. इसके अलावा, Google के डेटा सेंटर में मौजूद उस डेटा को भी एन्क्रिप्ट करता है जो फ़िलहाल इस्तेमाल में नहीं है. संगठन, अपने डेटा को और ज़्यादा सुरक्षित करने के लिए क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर, एन्क्रिप्शन के लिए इस्तेमाल होने वाली कुंजी का पूरा कंट्रोल उन संगठन के पास ही होता है.

जानें कि कॉल को किस तरह एंड-टू-एंड एनक्रिप्ट किया जाता है

कॉल को पूरी तरह सुरक्षित (E2EE) करना:

  • बातचीत का डेटा सुरक्षित रखने के लिए, यह एक मानक तरीका है. 
  • Duo ऐप्लिकेशन से किए गए हर कॉल में यह सुविधा पहले से मौजूद होती है. यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है और इसे बंद नहीं किया जा सकता. 
  • सिर्फ़ कॉल में शामिल लोग ही जान सकते हैं कि उस दौरान क्या कहा या दिखाया गया था.
  • यह सुविधा, Google को आपके कॉल के ऑडियो और वीडियो को सुनने, देखने या सेव करने की अनुमति नहीं देती है.

कॉल को पूरी तरह सुरक्षित (E2EE) करने की सुविधा, कॉल के डेटा को कोड की मदद से मास्क कर देती है. इसे सिर्फ़ कुंजी का इस्तेमाल करके ही डिकोड किया जा सकता है.

कुंजी:

  • यह एक नंबर होता है, जिसे आपके और आपका कॉल रिसीव करने व्यक्ति के डिवाइस पर बनाया जाता है. यह सिर्फ़ आप दोनों के डिवाइस पर मौजूद होता है.
  • कॉल खत्म होने के बाद, यह मिट जाता है.
  • इस नंबर को इनके साथ शेयर नहीं किया जाता:
    • Google 
    • अन्य उपयोगकर्ता
    • दूसरे डिवाइस

अगर कोई व्यक्ति कॉल का डेटा ऐक्सेस कर भी लेता है, तो भी वह कुंजी के बिना उसे समझ नहीं सकता.

ज़्यादा जानकारी के लिए, Duo से किए जाने वाले कॉल को पूरी तरह से सुरक्षित (E2EE) करने की सुविधा से जुड़े तकनीकी दस्तावेज़ को पढ़ें.

कॉल से जुड़ी समस्याएं ठीक करने के लिए, Duo ऐप्लिकेशन आपके कॉल की कुछ जानकारी का इस्तेमाल करता है. उदाहरण के लिए:

  • कॉल कब और क्यों डिसकनेक्ट हुआ या कॉल कनेक्ट होने में देरी क्यों हुई
  • कॉलर और रिसीवर के डिवाइस का आईडी
  • ग्रुप कॉल में शामिल लोगों के फ़ोन नंबर

यह जानकारी करीब एक महीने तक Google सर्वर पर सुरक्षित तरीके से सेव रहती है.

जानें कि मीटिंग के लिए क्लाउड एन्क्रिप्शन की सुविधा कैसे काम करती है

मीटिंग के डेटा को पूरी तरह सुरक्षित और निजी रखने के लिए Duo ऐप्लिकेशन, क्लाउड एन्क्रिप्शन के इन तरीकों का इस्तेमाल करता हैः

  • Google Duo या Google Meet से की जाने वाली वीडियो मीटिंग के लिए Duo ऐप्लिकेशन, मीटिंग के डेटा को क्लाइंट और Google डेटा सेंटर के बीच ट्रांज़िशन के दौरान डिफ़ॉल्ट रूप से एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करता है. 
  • डिफ़ॉल्ट रूप से, Google Drive में सेव की गई मीटिंग की रिकॉर्डिंग, इस्तेमाल न होने के दौरान भी एन्क्रिप्ट हो जाती हैं.
  • मीटिंग के लिए, एन्क्रिप्ट करने की सुविधा, इन नियमों का पालन करती है:
    • डेटाग्राम ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी (डीटीएलएस) के लिए इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्क फ़ोर्स के सुरक्षा मानक
    • सिक्योर रीयल-टाइम ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल (एसआरटीपी)

डीटीएलएस और एसआरटीपी के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8817298534055889866
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false