सूचना

Duo को Meet में अपग्रेड कर दिया गया है. अब Meet ऐप्लिकेशन में ही Google Duo की वीडियो कॉलिंग और मीटिंग करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

Samsung डिवाइसों पर Google Duo का इस्तेमाल शुरू करना

अहम जानकारी: इस लेख में बताई गई सुविधाएं सिर्फ़ Samsung S21 और इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर उपलब्ध हैं. 

Google Duo Duo की खास सुविधाओं की मदद से, Samsung S21 और इसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन पर, बेहतर क्वालिटी वाले वीडियो कॉल किए जा सकते हैं.

यह:

  • Samsung की चुनिंदा डिवाइसों में पहले से इंस्टॉल होता है
  • Samsung S21 डिवाइसों में, वीडियो कॉल करने के लिए डिफ़ॉल्ट ऐप्लिकेशन होता है

किसी वीडियो या वॉइस कॉल का जवाब देना

आप अपने Samsung डिवाइस पर ऊपर, नीचे या एक तरफ़ से दूसरी तरफ़ स्वाइप करके, Google Duo Duo कॉल का जवाब दे सकते हैं.

कॉल के लिए ऑटो-फ़्रेमिंग की सुविधा चालू करना

Samsung डिवाइस पर, Google Duo Duo कॉल के दौरान ऑटो-फ़्रेमिंग की सुविधा मिलती है. इसकी मदद से आप 1:1 कॉल या ग्रुप कॉल में खुद को आसानी से फ़्रेम के बीचो-बीच रख सकते हैं. ऑटो-फ़्रेमिंग, कॉल के दौरान व्यू में चेहरों की पहचान करता है. ज़ूम लेवल अपने-आप अडजस्ट हो जाते हैं. इससे चेहरे, स्क्रीन के बीचो-बीच सेट हो जाते हैं.

ऑटो-फ़्रेमिंग की सुविधा डिफ़ॉल्ट तौर पर बंद होती है. ऑटो-फ़्रेमिंग की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. Samsung डिवाइस पर, Google Duo Duo से कॉल करें या आने वाले कॉल का जवाब दें.
  2. कॉल के दौरान, सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प ज़्यादा इसके बाद ऑटो-फ़्रेमिंग पर टैप करें.

अपने वीडियो कॉल को बड़ी स्क्रीन पर कास्ट करना

आप Google Duo Duo कॉल को अपने Samsung डिवाइस से किसी बड़ी स्क्रीन, जैसे कि टीवी पर कास्ट कर सकते हैं. 

  1. Samsung डिवाइस पर, Google Duo Duo से कॉल करें या आने वाले कॉल का जवाब दें.
  2. कॉल के दौरान, सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प ज़्यादा पर टैप करें.
  3. स्मार्ट व्यू पर टैप करें.
  4. आप जिस डिवाइस पर कास्ट करना चाहते हैं उसे चुनें.
  5. कास्ट करना बंद करने के लिए, स्मार्ट व्यू पर फिर से टैप करें.

सलाह: वीडियो को आपके फ़ोन की स्क्रीन से आपके टीवी की स्क्रीन पर शेयर करके दिखाया जाता है. इसका ऑडियो आपके फ़ोन में चलता है.

दूसरे डिवाइस से किसी ग्रुप कॉल में शामिल होना

आप अपने Galaxy स्मार्टफ़ोन और Galaxy टैबलेट में मौजूद Google Duo Duo के बीच स्विच कर सकते हैं. ऐसा करके आप अलग-अलग साइज़ की स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं और एक साथ कई काम कर सकते हैं.

  1. पक्का करें कि आपने Galaxy स्मार्टफ़ोन और Galaxy टैबलेट, दोनों में एक ही Google खाते से साइन इन किया हो.
  2. Google Duo Duo से कॉल करें या किसी कॉल में शामिल हों.
  3. नोटिफ़िकेशन पैनल खोलने के लिए, स्क्रीन पर नीचे की ओर स्वाइप करें.
  4. ट्रांसफ़र करें पर टैप करें.

सलाह: आप कॉल को मूल डिवाइस पर वापस ट्रांसफ़र कर सकते हैं. इसके लिए, कॉल को दूसरे डिवाइस में ट्रांसफ़र करने का तरीका फिर से अपनाना होगा. आप ग्रुप कॉल का जवाब देने के लिए जो मूल डिवाइस इस्तेमाल करते हैं उसमें कॉल तब तक चालू रहता है, जब तक आप उस डिवाइस से कॉल को खत्म नहीं कर देते.

स्क्रीन शेयर करने की बेहतर सुविधा का इस्तेमाल करना

Google Duo कॉल के दौरान, स्क्रीन शेयर करने के लिए Samsung डिवाइस का इस्तेमाल करने पर, शेयर की गई स्क्रीन में ऑडियो और वीडियो की बेहतर क्वालिटी मिलती है. अगर आप Google Duo पर कोई निजी या YouTube वीडियो शेयर करते हैं, तो:

  • वीडियो को चलाने पर उनकी मूल आवाज़ों का इस्तेमाल किया जाता है
  • वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए, हाई डेफ़िनिशन (एचडी) का इस्तेमाल होता है

Samsung S21 डिवाइसों पर अपनी स्क्रीन शेयर करना

ज़रूरी बात: स्क्रीन शेयर रहने के दौरान आप कैमरे पर नहीं दिखेंगे. आप स्क्रीन तभी शेयर कर सकते हैं, जब कॉल में सिर्फ़ दो लोग शामिल हों.

  1. Google Duo Duo खोलें.
  2. किसी को वीडियो कॉल करें.
  3. सबसे नीचे, ज़्यादा विकल्प ज़्यादा इसके बाद स्क्रीन शेयर करें स्क्रीन शेयर करना इसके बाद अभी शुरू करें पर टैप करें.
    • कॉल में शामिल दूसरा व्यक्ति, स्क्रीन शेयर करने का आपका अनुरोध स्वीकार कर सकता है या उसे रद्द कर सकता है.
  4. स्क्रीन शेयर करना बंद करने के लिए, स्क्रीन शेयर करें स्क्रीन शेयर करना पर टैप करें.

'लाइव शेयरिंग' सुविधा का इस्तेमाल करके, Samsung S22 और S8 डिवाइसों पर अपनी स्क्रीन शेयर करना

Samsung S22 और S8 डिवाइसों पर ये काम किए जा सकते हैं:

  • ऐप्लिकेशन चुनना और खोलना.
  • स्क्रीन शेयर करने के कंट्रोल इस्तेमाल करना.

'लाइव शेयरिंग' सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ैमिली मोड की खास सुविधाओं का इस्तेमाल करना

जब Google Duo कॉल पर छोटे बच्चे भी शामिल हों, तब Google Duo के फ़ैमिली मोड का इस्तेमाल करें. इससे आपको कॉल करने का बेहतर अनुभव मिलता है. फ़ैमिली मोड चालू होने पर, कॉल के दौरान दिखने वाले कंट्रोल छिप जाते हैं, ताकि बच्चे कॉल को गलती से काट न दें या म्यूट न कर दें.

जब आप Google Duo कॉल के दौरान अपने Samsung डिवाइस में कैनवस पर कुछ बनाते हैं, तो वह कॉल में शामिल दूसरे व्यक्ति को दिखता है. अन्य खास सुविधाएं ये हैं:

  • ब्रश चुनने का टूल
  • रंग चुनने का टूल, जिसमें रंगों के ज़्यादा विकल्प होते हैं
  • फ़्रेम दूसरे डिवाइसों की तुलना में ज़्यादा बार अपडेट होते हैं

फ़ैमिली मोड चालू करना

  1. Google Duo Duo से वीडियो कॉल करें या आने वाले कॉल का जवाब दें.
  2. सबसे नीचे, मेन्यू मेन्यू इसके बाद फ़ैमिली पर टैप करें.
    • चेहरे की जगह किसी फूल की तस्वीर लगाने जैसे विकल्प आज़माने के लिए, इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करें. इसके लिए, इफ़ेक्ट पर टैप करें.
    • तस्वीरें बनाने के लिए, डूडल पर टैप करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15299374646159718149
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
720853
false
false