Google Drive में गहरे रंग वाले मोड का इस्तेमाल करना

आप अपने डिवाइस पर फ़ाइलों को आसानी से देखने के लिए, थीम की सेटिंग बदल सकते हैं.

डिवाइस की बैटरी लाइफ़ बचाने के लिए, आप गहरे रंग वाले मोड की सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अहम जानकारी: गहरे रंग वाला मोड, सिर्फ़ iOS 13 और उसके बाद वाले वर्शन पर उपलब्ध है.

गहरे रंग वाला मोड चालू करना

  1. अपने iPhone या iPad पर गहरे रंग वाला मोड चालू करें.
  2. Google डिस्क ऐप्लिकेशन Google Drive आइकॉन खोलें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5291515410025217088
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false