Google Drive में गहरे रंग वाले मोड का इस्तेमाल करना

आप अपने डिवाइस पर फ़ाइलों को आसानी से देखने के लिए, थीम की सेटिंग बदल सकते हैं.

Google Drive में, वेब के लिए गहरे रंग वाले मोड को चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Drive पर जाएं.
  2. ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “दिखने का तरीका” में, हल्के, गहरे रंग वाली, या डिवाइस की डिफ़ॉल्ट सेटिंग को चुनें.
    • हल्के रंग वाला थीम: गहरे रंग वाले टेक्स्ट के साथ हल्के रंग वाला बैकग्राउंड
    • गहरे रंग वाला थीम: हल्के रंग वाले टेक्स्ट के साथ गहरे रंग वाला बैकग्राउंड
    • डिवाइस की डिफ़ॉल्ट थीम: आपके डिवाइस की कलर स्कीम के हिसाब से अपने-आप मैच होने वाली थीम

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11652640007958631351
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false