Google Drive में गहरे रंग वाले मोड का इस्तेमाल करना

आप अपने डिवाइस पर फ़ाइलों को आसानी से देखने के लिए, थीम की सेटिंग बदल सकते हैं.

डिवाइस की बैटरी लाइफ़ बचाने के लिए, आप गहरे रंग वाले मोड की सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Drive ऐप्लिकेशन खोलें Google Drive आइकॉन.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  3. सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. थीम चुनें पर टैप करें.
  5. गहरे रंग वाली, हल्के रंग वाली या सिस्टम डिफ़ॉल्ट थीम चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6097254046969481671
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false