'Google डिस्क' में अपने मैप प्रबंधित करना

आप Google Drive में अपने सभी My Maps देख सकते हैं जिनमें आपके बनाए गए और आपके साथ शेयर किए गए दोनों तरह के मैप शामिल होते हैं. अपने मैप मैनेज करने के लिए Drive में उपलब्ध सुविधाओं का इस्तेमाल करें.

मैप बनाना या खोलना

Google Drive में मैप बनाने के लिए:

  1. पक्का करें कि आपने Google खाते में साइन इन किया है.
  2. Google Drive खोलें.
  3. नया इसके बाद ज़्यादा इसके बाद Google My Maps पर क्लिक करें.

My Maps में पहले से बनाया गया मैप खोलने के लिए:

  1. 'Google डिस्क' खोलें.
  2. मेरी डिस्क पर क्लिक करें.
  3. आप जिस मैप को खोलना चाहते हैं उस पर डबल-क्लिक करें.

'Google डिस्क' में किसी मैप को हटाने के लिए:

  1. 'Google डिस्क' खोलें.
  2. अपना मैप खोजकर उस पर एक बार क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, हटाएं हटाएं पर क्लिक करें.

अगर आप कोई मैप मिटाते हैं, तो इसे 'डिस्क' में ट्रैश फ़ोल्डर में ले जाया जाता है जहां आप उसे हमेशा के लिए मिटा सकते हैं या बाद में उसे बाहर ला सकते हैं. आपका मैप My Maps में तब तक दिखाई देगा जब तक कि आप उसे ट्रैश में से हमेशा के लिए मिटा नहीं देते.

मैप शेयर करना

Google Drive से, आप अपने मैप को शेयर करने के विकल्प सेट कर सकते हैं. Drive में शेयर करने की सेटिंग में किए जाने वाले कोई भी बदलाव My Maps में अपने-आप दिखाई देते हैं.

  1. Google Drive खोलें.
  2. अपना मैप खोजकर उस पर एक बार क्लिक करें.
  3. पेज पर ऊपर टूलबार में, शेयर करें पर क्लिक करें शेयर करें.
  4. "लोगों को न्योता दें" के नीचे मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में उन लोगों के ईमेल पते लिखें जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं. आप एक व्यक्ति, ईमेल पाने वाले लोगों की सूची जोड़ सकते हैं या अपने संपर्कों से चुन सकते हैं.
  5. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ऐक्सेस का स्तर चुनना: देख सकते हैं या बदलाव कर सकते हैं. (आपको मैप के लिए, टिप्पणी कर सकते हैं विकल्प भी दिखेगा; यह विकल्प बिलकुल देख सकते हैं विकल्प की तरह काम करता है.)
किसी मैप का टाइटल या ब्यौरा बदलना

अगर आप Google Drive में किसी मैप का टाइटल या ब्यौरा बदलते हैं, तो वे बदलाव My Maps में अपने-आप दिखाई देते हैं और ऐसे ही इसके विपरीत होता है.

  1. Google Drive खोलें.
  2. अपना मैप खोजकर उस पर एक बार क्लिक करें.
  3. शीर्षक बदलने के लिए, ज़्यादा कार्रवाइयां ज़्यादा पर क्लिक करें. इसके बाद नाम बदलें चुनें.
  4. ब्यौरा बदलने के लिए, ज़्यादा कार्रवाइयां ज़्यादा पर क्लिक करें. इसके बाद ब्यौरा देखें चुनें.
अपने मैप व्यवस्थित करना

अपने मैप को व्यवस्थित रखने और खोजने में आसान बनाने के लिए, Google Drive का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, आप छुट्टियों के लिए अपने सभी मैप को एक फ़ोल्डर में रख सकते हैं. अगर आपने कई मैप बनाए हैं और आप कोई मैप तुरंत खोलना चाहते हैं, तो खोज बॉक्स में उस मैप के टाइटल का बस कोई भी टेक्स्ट डालें.

'Google डिस्क' में फ़ाइलें व्यवस्थित करने के बारे में ज़्यादा जानें.

मैप मिटाना

अगर आप My Maps या Google Drive से कोई मैप मिटाते हैं, तो उसे Drive में मौजूद ट्रैश फ़ोल्डर में ले जाया जाता है. ट्रैश में डाले गए किसी मैप को हमेशा के लिए मिटाने (या वापस पाने) के लिए, Google Drive खोलें और ट्रैश फ़ोल्डर में मैप का पता लगाएं.

Google Drive में ट्रैश फ़ोल्डर के बारे में ज़्यादा जानें.

Drive में मैप के बारे में ज़रूरी नोट
  • स्टोरेज: आपके मैप Google Drive में उपलब्ध स्टोरेज कोटा का इस्तेमाल नहीं करते.
  • ऑफ़लाइन सिंक: आपके मैप सिर्फ़ वेब पर Google Drive में उपलब्ध होते हैं. आप उन्हें ऑफ़लाइन होने पर ऐक्सेस नहीं कर सकते.
मोबाइल डिवाइस पर My Maps देखना
मोबाइल डिवाइस पर My Maps नहीं बनाया जा सकता. अपने कंप्यूटर पर, मैप बनाने का तरीका जानें मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके, Google Drive में मैप देखने के लिए:
  1. Google Drive ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपना मैप ढूंढें.
  3. इस पर एक बार क्लिक करें.
  4. अपने फ़ोन के ब्राउज़र में मैप देखा जा सकता है.
मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके, Google Drive में से कोई मैप मिटाने के लिए:
  1. Google Drive ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपना मैप ढूंढें.
  3. मैप फ़ाइल की दाईं ओर, चुनें.
  4. हटाएं पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15730563890659506235
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false