स्क्रीन रीडर से 'Google डिस्क' में फ़ाइलें प्रबंधित करना

एक नई फ़ाइल या फ़ोल्डर बनाएं

'डिस्क' में नए आइटम बनाने के लिए, नीचे दिए गए शॉर्टकट इस्तेमाल करें. नए टैब में नई, बिना शीर्षक वाली फ़ाइल खुल जाती है.

  • Shift + t: नया टेक्स्ट दस्तावेज़.
  • Shift + p : नया प्रस्तुतीकरण.
  • Shift + s: नई स्प्रेडशीट.
  • Shift + d : नया ड्रॉइंग.
  • Shift + o: नया फ़ॉर्म.

एक नया फ़ोल्डर बनाने के लिए, Shift + f दबाएं. नाम फ़ोल्डर संवाद खुलता है और आपका कर्सर टेक्स्ट बॉक्स में होता है. अपने फ़ोल्डर के लिए नया नाम लिखें, इसके बाद Enter दबाएं. आपका फ़ोकस फ़ाइलों और फ़ोल्डर की सूची पर दिखता है.

ऊपर दिए गए कीबोर्ड शॉर्टकट के विकल्प के रूप में, नया मेन्यू खोलने के लिए c दबाएं. मेन्यू में नेविगेट करने के लिए डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर का निशान इस्तेमाल करें, इसके बाद कोई एक विकल्प चुनने के लिए Enter दबाएं.

फ़ाइल या फ़ोल्डर शेयर करना

आप फ़ाइलें या फ़ोल्डर शेयर कर सकते हैं, ताकि दूसरे लोग उन्हें देख सकें, उनमें बदलाव कर सकें, और उन पर टिप्पणी कर सकें.

किसी चुने गए फ़ोल्डर या फ़ाइल की शेयर करने की सेटिंग खोलने के लिए, दबाएं. (डॉट).

ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, कैसे शेयर करें पर जाएं.

यह चुनने के लिए कि अपनी फ़ाइल या फ़ोल्डर को कितना दिखाना है, रोकें, सीमित करें या शेयर करना बदलें पर जाएं. आपका आइटम डोमेन के भीतर बनाया गया है या नहीं और आपके डोमेन एडमिन ने शेयर करने से जुड़ी कौनसी नीतियां सेट की हैं, इस आधार पर विकल्प अलग-अलग होते हैं.

फ़ाइल या फ़ोल्डर ले जाना

फ़ाइलों को फ़ोल्डर में ले जाने के लिए या फ़ोल्डर को किसी दूसरे फ़ोल्डर में ले जाने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:

  1. आइटम की सूची पर फ़ोकस करने के लिए, g के बाद l दबाएं.
  2. किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को चुनने के लिए, ऐरो कुंजी का इस्त्तेमाल करें. एक से ज़्यादा आइटम चुनने के लिए, Shift दबाकर ऐरो कुंजियों का इस्तेमाल करें.
  3. 'डायलॉग ले जाएं' खोलने के लिए, z दबाएं.
  4. फ़ोल्डर चुनने के लिए,  ऐरो कुंजियां दबाएं.
  5. ले जाएं बटन पर जाएं, इसके बाद Enter. दबाएं.
  6. हो सकता है कि डायलॉग से बाहर निकलने के लिए आपको Escape दबाने की ज़रूरत हो.

किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को ट्रैश में ले जाने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:

  1. किसी फ़ाइल और फ़ोल्डर की सूची में, हटाए जाने वाले एक या ज़्यादा आइटम चुनें.
  2. हटाने के लिए # दबाएं.
अगर आप किसी ऐसे आइटम को हटाते हैं जिसके आप मालिक हैं, तो वह ट्रैश में चला जाएगा. अगर आप किसी ऐसे आइटम को हटाते हैं जिसके आप मालिक नहीं हैं, तो वह आपकी 'डिस्क' से हटा दिया जाता है, लेकिन किसी दूसरे व्यक्ति की 'डिस्क' से नहीं. फ़ाइलें मिटाने और वापस लाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ाइलें अपलोड और डाउनलोड करना

'डिस्क' में फ़ाइलें या फ़ोल्डर अपलोड करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:

  1. नया मेन्यू खोलने के लिए c दबाएं.
  2. फ़ाइल अपलोड या फ़ोल्डर अपलोड चुनें.
  3. वह फ़ाइल या फ़ोल्डर चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं, इसके बाद Enter दबाएं.
'Google डिस्क' से फ़ाइल या फ़ोल्डर डाउनलोड करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
  1. वह फ़ाइल चुनें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
  2. कार्रवाई मेन्यू खोलने के लिए a दबाएं.
  3. डाउनलोड करें चुनें.

फ़ाइल की कॉपी बनाना 

फ़ाइल की कॉपी बनाने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:

  1. फ़ाइल और फ़ोल्डर की सूची से वह फ़ाइल चुनें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं.
  2. कार्रवाई मेन्यू खोलने के लिए, a दबाएं.
  3. कॉपी बनाएं चुनें.
  4. आइटम की एक कॉपी 'मेरी डिस्क' में बनाई गई है जिसे मूल शीर्षक "की कॉपी" कहते हैं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14895438481177335235
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false