किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी फ़ाइल का मालिक बनाना


               

क्या आपको अपने कारोबार के लिए Google Workspace की ऐडवांस सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

Google Drive पर आपने जो फ़ाइलें बनाईं या अपलोड की हैं उनका मालिकाना हक आपके पास होता है. अपनी फ़ाइलों और फ़ोल्डर का मालिकाना हक किसी अन्य खाते को ट्रांसफ़र किया जा सकता है.

मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने से पहले

ऑफ़िस या स्कूल वाले Google खाते का इस्तेमाल करने पर:

  • सिर्फ़ अपने संगठन के किसी व्यक्ति को फ़ाइलों और फ़ोल्डर का मालिकाना हक ट्रांसफ़र किया जा सकता है.
  • मालिकाना हक के ट्रांसफ़र के लिए, नए मालिक को आपका अनुरोध स्वीकार करना ज़रूरी नहीं है.

मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने के बाद

मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने का अनुरोध भेजने पर:

  • जिस व्यक्ति को फ़ाइल का मालिकाना हक पाने का न्योता दिया गया है उसे ईमेल से सूचना दी जाती है. इसमें बताया जाता है कि ट्रांसफ़र का अनुरोध स्वीकार करने पर वह फ़ाइल का मालिक बन जाएगा. जब तक अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक फ़ाइल का मालिकाना हक आपके पास रहता है.
  • फ़ाइल का मालिक बनने का न्योता पाने वाले व्यक्ति को संपादक की भूमिका में अपग्रेड कर दिया जाता हैं, बशर्ते वह पहले से ही संपादक न हो.
  • अगर फ़ाइल का मालिक बनने का न्योता पाने वाला व्यक्ति आपका न्योता स्वीकार कर लेता है, तो आपको मालिक से संपादक की भूमिका में डाउनग्रेड कर दिया जाता है. नया मालिक आपकी भूमिका बदल सकता है.
  • अगर फ़ाइल का मालिक बनने का न्योता पाने वाला व्यक्ति आपका न्योता अस्वीकार कर देता है, तो आप मालिक बने रहेंगे.

आप किसी iPhone या iPad से मालिक नहीं बदल सकते

किसी फ़ाइल का मालिक बदलने के लिए, कंप्यूटर पर drive.google.com पर जाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13956665756329788847
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false