Google Drive से फ़ाइलें शेयर करना

आपने जो फ़ाइलें और फ़ोल्डर Google Drive में सेव किए हैं उन्हें किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर किया जा सकता है.

Google Drive से शेयर करने पर, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि क्या लोग फ़ाइल में बदलाव कर सकते हैं, टिप्पणी कर सकते हैं या उसे सिर्फ़ देख सकते हैं. Google Drive से कॉन्टेंट शेयर करने पर, Google Drive कार्यक्रम की नीतियां लागू होती हैं.

पहला चरण: जो फ़ाइल शेयर करनी है उसे ढूंढना

एक फ़ाइल शेयर करना

फ़ाइल शेयर करने का तरीका चुनें:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Drive, Docs, Sheets या Slides ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ाइल के नाम के आगे, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  3. शेयर करें पर क्लिक करें > शेयर करें शेयर करें पर क्लिक करें.
कई फ़ाइलें शेयर करना
Google फ़ॉर्म भेजना और शेयर करना

Google Forms की फ़ाइलें शेयर करने के विकल्प, Google के अन्य प्रॉडक्ट (जैसे- Docs, Sheets वगैरह) की फ़ाइलों को शेयर करने के विकल्पों से अलग होते हैं.

दूसरा चरण: यह तय करना कि फ़ाइल को किन लोगों के साथ शेयर करना है और वे उसका इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं

चुनिंदा लोगों के साथ शेयर करना
अहम जानकारी: स्कूल या ऑफ़िस वाला Google खाता इस्तेमाल करने वाले लोग, अपने संगठन से बाहर किसी भी व्यक्ति के साथ फ़ाइलें शेयर नहीं कर सकते.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Drive ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. वह फ़ाइल चुनें जिसे शेयर करना है उसके बाद शेयर करें मंज़ूरी देने वाला व्यक्ति जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. वह ईमेल पता या उस Google ग्रुप का नाम डालें जिसके साथ फ़ाइल को शेयर करना है.
  4. यह तय करने के लिए कि लोग आपकी फ़ाइल का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • दर्शक
    • टिप्पणी करने वाला व्यक्ति
    • संपादक
  5. फ़ाइल शेयर करने पर, इसकी सूचना उन सभी ईमेल पतों पर भेजी जाती है जिनके साथ फ़ाइल शेयर की गई है.
    • ज़रूरी नहीं: ईमेल से भेजी जाने वाली सूचना में कोई मैसेज जोड़ें.
    • अगर लोगों को सूचना नहीं देनी है, तो ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद लोगों को सूचना न दें पर टैप करें.
  6. भेजें पर टैप करें.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि अन्य लोग किस तरह फ़ाइलों को देख सकते हैं, उन पर टिप्पणी कर सकते हैं या उनमें बदलाव कर सकते हैं.

ध्यान दें: अगर ‘मेरी ड्राइव’ से शेयर की गई किसी फ़ाइल को ऐक्सेस करने की अनुमतियां अपडेट की जाती हैं और उस व्यक्ति के पास नई अनुमतियां न हों जिसके साथ वह फ़ाइल शेयर की गई है, तो इनके लिए अनुमतियां अपडेट की जा सकती हैं:

  • वह फ़ोल्डर जिसमें फ़ाइल है
  • सिर्फ़ फ़ाइल
चुनिंदा ग्रुप में शामिल लोगों के साथ फ़ाइल शेयर करना

किसी चैट स्पेस में फ़ाइल शेयर करना

आपके पास चैट मैसेज या Google Chat में मौजूद चैट स्पेस की मदद से, किसी फ़ाइल या फ़ाइल का लिंक शेयर करने का विकल्प है. Drive फ़ाइलों को Google Chat में भेजने और मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Chat में मौजूद चैट स्पेस में कोई फ़ाइल शेयर करने के लिए:

  1. iPhone या iPad पर, Google Chat ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे, स्पेसेज़ पर टैप करें.
  3. वह चैट स्पेस खोलें जिसमें फ़ाइल शेयर करनी है.
  4. सबसे नीचे बाईं ओर, ऐक्शन मेन्यू and then Drive पर टैप करें.
  5. चैट स्पेस में शेयर करने के लिए कोई फ़ाइल चुनें.
  6. चुनें पर टैप करें.
  7. भेजें पर टैप करें.

Drive ऐप्लिकेशन में किसी लिंक की मदद से फ़ाइल शेयर करने के लिए:

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Drive ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. चैट स्पेस में शेयर करने के लिए कोई फ़ाइल चुनें.
  3. दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प पर टैप करें.
  4. लिंक कॉपी करें पर टैप करें.
  5. Google Chat ऐप्लिकेशन खोलें.
  6. सबसे नीचे, स्पेसेज़ पर टैप करें.
  7. फ़ाइल शेयर करने के लिए चैट स्पेस चुनें.
  8. मैसेज फ़ील्ड में, कॉपी किया गया लिंक चिपकाएं.
  9. भेजें पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • जब किसी फ़ाइल को चैट स्पेस में शेयर किया जाता है, तो ऐक्सेस देने का अनुरोध दिखता है.
    • चैट स्पेस में किसी फ़ाइल को ऐक्सेस करने की अनुमति देने पर, उस स्पेस में शामिल होने वाले लोग भी उस फ़ाइल को ऐक्सेस कर सकेंगे.
  • कोई चैट स्पेस छोड़ने के बाद, उस स्पेस में मौजूद फ़ाइलों को तब तक ऐक्सेस नहीं किया जा सकता, जब तक कि उनका अलग से ऐक्सेस नहीं दिया जाता. यह ऐक्सेस दो तरह का होता है:
    • व्यक्तिगत तौर पर
    • किसी अन्य ग्रुप के सदस्य के तौर पर
  • फ़ाइल का ऐक्सेस देने के लिए, आपके पास उस फ़ाइल में बदलाव करने की अनुमति होनी चाहिए जिसे आपको शेयर करना है.
फ़ाइल का सामान्य ऐक्सेस देना

आपके पास यह तय करने का विकल्प है कि आपकी फ़ाइल सामान्य रूप से उपलब्ध हो या सिर्फ़ उन लोगों के लिए उपलब्ध हो जिनके पास इसका ऐक्सेस है. अगर आपने ऐसे व्यक्ति को ऐक्सेस दिया है जिसके पास लिंक है, तो वह आपकी फ़ाइल खोल सकता है.

  1. जिस फ़ाइल में बदलाव करना है उसे खोलें.
  2. ऐक्सेस मैनेज करें पर टैप करें.
  3. “सामान्य ऐक्सेस” वाले सेक्शन में जाएं और बदलें पर टैप करें.
  4. चुनें कि इस फ़ाइल को कौन ऐक्सेस कर सकता है.
    • अहम जानकारी: अपने ऑफ़िस या स्कूल के Google खाते का इस्तेमाल करने पर, खास ऑडियंस के साथ फ़ाइलें और फ़ोल्डर शेयर करने का विकल्प चुना जा सकता है. जैसे- आपका डिपार्टमेंट.
  5. अपनी फ़ाइल में लोगों की भूमिका तय करने के लिए, एक विकल्प चुनें.
  6. चुनें कि लोग इस फ़ाइल को, खोज के नतीजों में ढूंढ सकते हैं या नहीं.
  7. इसके बाद, वापस जाएं पर टैप करें.
फ़ाइल या फ़ोल्डर को सार्वजनिक रूप से शेयर करना
  1. वह फ़ाइल चुनें जिसे शेयर करना है.
  2. शेयर करें या शेयर करें शेयर करें पर टैप करें.
  3. “सामान्य ऐक्सेस” वाले सेक्शन में जाएं और बदलें पर टैप करें.
  4. वे सभी लोग जिनके पास लिंक है को चुनें.
  5. तय करें कि आपकी फ़ाइल के लिए, किसके पास कौनसी भूमिका रहेगी.
  6. लिंक कॉपी करें पर टैप करें.
  7. इसके बाद, वापस जाएं पर टैप करें.
  8. इस लिंक को ईमेल में या वहां चिपकाएं जहां इसे शेयर करना है.

जिन लोगों ने Google खाते में साइन इन नहीं किया होता है वे आपकी फ़ाइल में, अनजान लोगों के रूप में दिखते हैंजानें कि किन लोगों को 'अनजान' माना जाता है.

कई लोगों के साथ कोई फ़ाइल शेयर करना और उस पर मिलकर काम करना

अहम जानकारी:

  • Google Docs, Sheets, या Slides की किसी फ़ाइल में एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा 100 टैब या डिवाइसों पर ही बदलाव किया जा सकता है. अगर कोई फ़ाइल 100 से ज़्यादा टैब या डिवाइसों पर खुली हो, तो मालिक और कुछ ऐसे उपयोगकर्ता ही फ़ाइल में बदलाव कर सकते हैं जिनके पास बदलाव करने की अनुमति है.
  • एक फ़ाइल ज़्यादा से ज़्यादा 600 ईमेल पतों के साथ शेयर की जा सकती है.

बहुत ज़्यादा लोगों के साथ कोई फ़ाइल शेयर करने और उस पर मिलकर काम करने के लिए:

फ़ाइल पब्लिश करना

Google साइट बनाना

साइट पर मिलकर काम करने वाले लोगों के साथ फ़ाइलें शेयर करना

  • साइट पब्लिश करते समय, एम्बेड की गई फ़ाइल का ऐक्सेस सभी सहयोगियों और दर्शकों के साथ शेयर करें, ताकि वे फ़ाइलें ऐक्सेस कर सकें. किसी फ़ाइल को एम्बेड या पब्लिश करते समय या साइट शेयर करते समय, शेयर करने की अनुमतियां अपडेट की जा सकती हैं.

Google Forms की मदद से सुझाव पाना

  • अगर आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो एक Google फ़ॉर्म बनाएं. जवाबों को Google शीट में सेव किया जाएगा. बदलाव करने का ऐक्सेस उन्हीं लोगों को दें जिन्हें जवाबों पर काम करना हो. स्प्रेडशीट को वेब पर पब्लिश करें, ताकि जवाबों को 100 से ज़्यादा लोग देख सकें. इसके बाद, स्प्रेडशीट का ऐक्सेस देकर, लोगों के साथ उसका लिंक शेयर करें. किसी फ़ाइल को पब्लिश करने का तरीका जानें.

कई लोगों के साथ शेयर किए गए दस्तावेज़ों से जुड़ी समस्याओं को ठीक करना

अगर आपका दस्तावेज़ कई लोगों के साथ शेयर किया गया है और यह क्रैश हो रहा है या जल्दी अपडेट नहीं हो रहा है, तो इस समस्या को हल करने के लिए ये तरीके आज़माएं:

  • लोगों को दस्तावेज़ या स्प्रेडशीट पर टिप्पणी करने की अनुमति देने के बजाय, सुझाव पाने के लिए Google फ़ॉर्म बनाएं. Google फ़ॉर्म बनाने का तरीका जानें.
  • किसी दस्तावेज़ की कॉपी बनाते समय, उन सुझावों और टिप्पणियों को शामिल न करें जिन पर जवाब दिया जा चुका है. कॉपी बनाने का तरीका जानें.
  • पुरानी जानकारी मिटाएं या डेटा को नए दस्तावेज़ में ले जाएं.
  • जिन लोगों के पास दस्तावेज़ का ऐक्सेस है उनसे कहें कि अगर वे दस्तावेज़ पर काम न कर रहे हों, तो उसे बंद कर दें.
  • पब्लिश किए गए किसी दस्तावेज़ में ज़रूरी जानकारी ही शामिल करें. छोटे दस्तावेज़ तेज़ी से लोड होते हैं.
  • उन लोगों की संख्या घटाएं जिनके पास दस्तावेज़ में बदलाव करने का ऐक्सेस है.
  • अगर कई दस्तावेज़ों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है, तो बड़ी संख्या में लोगों के साथ शेयर करने के लिए, ‘सिर्फ़ देखने के लिए’ अनुमति वाला नया दस्तावेज़ बनाएं.

शेयर की जा रही फ़ाइल के लिए लोगों का ऐक्सेस लेवल तय करना

शेयर की गई फ़ाइल का ऐक्सेस लेवल चुनें, ताकि लोग फ़ाइल को देख सकें, उसमें टिप्पणी या बदलाव कर सकें

किसी के साथ फ़ाइल शेयर करते समय, उस व्यक्ति का ऐक्सेस लेवल चुना जा सकता है:

  • दर्शक: इस ऐक्सेस लेवल वाले लोग शेयर की गई फ़ाइल को देख सकते हैं, लेकिन उसमें बदलाव नहीं कर सकते और न ही उसे अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
  • टिप्पणी करने वाला: इस ऐक्सेस लेवल वाले लोग शेयर की गई फ़ाइल पर टिप्पणियां कर सकते हैं और उसके लिए सुझाव दे सकते हैं. हालांकि, वे उसमें बदलाव नहीं कर सकते और न ही उसे अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
  • संपादक: इस ऐक्सेस लेवल वाले लोग शेयर की गई फ़ाइल को दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं. वे इस पर मिलने वाले सुझावों को स्वीकार या अस्वीकार भी कर सकते हैं.
अपनी फ़ाइल का सामान्य ऐक्सेस बदलना

आपके पास, अपनी फ़ाइल का ऐक्सेस ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को देने के विकल्प होते हैं. ये विकल्प इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपका Google खाता ऑफ़िस का है, स्कूल का है या Gmail का है.

  • सार्वजनिक: इस विकल्प को चुनने पर कोई भी व्यक्ति, Google पर आपकी फ़ाइल को खोजकर उसे ऐक्सेस कर सकता है. इसके लिए उसे अपने Google खाते में साइन इन करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
  • कोई भी व्यक्ति जिसके पास लिंक है: कोई भी व्यक्ति जिसके पास लिंक है वह अपने Google खाते में साइन इन किए बिना आपकी फ़ाइल इस्तेमाल कर सकता है.
  • प्रतिबंधित: यह विकल्प सिर्फ़ उन लोगों को फ़ाइल खोलने की अनुमति देता है जिनके पास उसका ऐक्सेस होता है.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9482582556164611983
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false