Google Drive इस्तेमाल करने का तरीका


क्या आपको अपने कारोबार के लिए Google Workspace की ऐडवांस सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

Google Drive का इस्तेमाल करके, अपनी सभी फ़ाइलों को कहीं से भी मैनेज किया जा सकता है. Google डिस्क के साथ आप यह कर सकते हैं:

  • किसी भी डिवाइस से फ़ाइलें अपलोड करें.
  • दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, और प्रज़ेंटेशन बनाएं.
  • अपनी फ़ाइलों को आसानी से व्यवस्थित करें.
  • अपनी फ़ाइलों में आसानी से बदलाव करें.
  • फ़ाइलें शेयर करें और चुनें कि कौन उनमें बदलाव कर सकता है, टिप्पणी कर सकता है या सिर्फ़ उन्हें देख सकता है.

Android डिवाइस पर Google Drive का इस्तेमाल करना

अपने डिवाइस पर Drive ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी

अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Drive ऐप्लिकेशन खोलें. होम पेज पर, आपको ये चीज़ें दिखेंगी:

होम

Google Drive के '”होम” सेक्शन में, ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपलोड या सिंक की गई फ़ाइलें और फ़ोल्डर ढूंढें. जैसे:
    • Docs
    • Sheets
    • Slides
    • Forms
  • ”सुझाए गए” और ”गतिविधि” टैब के बीच स्विच करें.
    • जिन फ़ाइलों और फ़ोल्डर का इस्तेमाल ज़्यादा होने की संभावना है उन्हें ढूंढने के लिए, ”सुझाए गए” टैब का इस्तेमाल किया जा सकता है.
    • हाल ही में किए गए बदलावों और कार्रवाइयों के आधार पर फ़ाइलें और फ़ोल्डर ढूंढने के लिए, ”गतिविधि” टैब का इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्टार के निशान वाले

अपनी अहम फ़ाइलों या फ़ोल्डर को तुरंत ढूंढने के लिए, उन्हें "स्टार के निशान वाला" सेक्शन में जोड़ा जा सकता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Drive Google Drive आइकॉन खोलें.
  2. अपनी फ़ाइल या फ़ोल्डर के बगल में, ज़्यादा कार्रवाइयां More इसके बाद स्टार के निशान वाले सेक्शन में जोड़ें पर टैप करें.

शेयर की गई

“शेयर की गई” सेक्शन में, आपको वे फ़ाइलें और फ़ोल्डर मिल सकते हैं जिन्हें दूसरों ने आपके साथ शेयर किया है और जिन्हें आपने दूसरों के साथ शेयर किया है. फ़ाइल या फ़ोल्डर शेयर करने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Drive Google Drive आइकॉन खोलें.
  2. अपनी फ़ाइल या फ़ोल्डर के बगल में, ज़्यादा कार्रवाइयां More इसके बाद शेयर करें मंज़ूरी देने वाला व्यक्ति जोड़ें पर टैप करें.

फ़ाइलें

“फ़ाइलें” सेक्शन में, आपको अपनी सभी फ़ाइलों की सूची दिखेगी. भले ही, वे किसी भी फ़ोल्डर में सेव हों. ”मेरी ड्राइव” और ”कंप्यूटर” टैब के बीच स्विच किया जा सकता है. फ़ाइलें और फ़ोल्डर ढूंढने के लिए:

  • Google Drive में सेव किए गए फ़ाइलें और फ़ोल्डर: इसके लिए, ”मेरी ड्राइव” टैब का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • Drive for desktop में सिंक करना: “कंप्यूटर” टैब का इस्तेमाल किया जा सकता है. Drive for desktop इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

Google Drive से साइन आउट करना

Android पर Drive से साइन आउट करने के लिए, अपने डिवाइस से अपना Google खाता हटाएं. Google खाता हटाने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उपयोगकर्ता और खाते पर टैप करें.
  3. वह खाता चुनें जिसे आपको हटाना है.
  4. खाता हटाएं इसके बाद खाता हटाएं पर टैप करें.

अपने डिवाइस को दूसरे लोगों से ऐक्सेस होने से रोकने के लिए:

अपनी फ़ाइलें अपलोड करना, शेयर करना, और व्यवस्थित करना

फ़ाइलें अपलोड करना या बनाना

फ़ाइलों को अपने कंप्यूटर से अपलोड किया जा सकता है या उन्हें Google Drive में भी बनाया जा सकता है.

फ़ाइलें शेयर करना और उन्हें व्यवस्थित करना

आपके पास फ़ाइलें या फ़ोल्डर शेयर करने का विकल्प होता है. ऐसा करने पर, दूसरे लोग उन्हें ऐक्सेस कर सकते हैं, उनमें बदलाव कर सकते हैं या उन पर टिप्पणी कर सकते हैं.

दूसरे लोगों ने आपके साथ जो फ़ाइलें शेयर की हैं उन्हें देखने के लिए, मुझसे शेयर की गई पर जाएं.

Google Drive के साथ स्प्लिट स्क्रीन का इस्तेमाल करना

बड़ी स्क्रीन वाले Android डिवाइस पर, Drive ऐप्लिकेशन के दो इंस्टेंस एक साथ खोले जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, स्क्रीन पर एक ओर PDF फ़ाइल खोली जा सकती है और दूसरी ओर फ़ोल्डर स्क्रोल किए जा सकते हैं.

Drive ऐप्लिकेशन के दो इंस्टेंस एक साथ खोलने के लिए:

  • अगर आपके डिवाइस की स्क्रीन डेंसिटी 600 डीपीआई से ज़्यादा है और उसमें Android 12 या इसके बाद का वर्शन है, तो:
    1. अपने Android डिवाइस पर Google Drive Google Drive आइकॉन खोलें.
    2. Drive में मौजूद किसी आइटम पर जाकर, मेन्यू More पर टैप करें.
    3. स्प्लिट व्यू में खोलें को चुनें.
  • अगर आपके डिवाइस में Android 7 या इसके बाद का वर्शन है, तो:
    1. अपने Android डिवाइस पर Google Drive Google Drive आइकॉन खोलें.
    2. किसी दूसरे ऐप्लिकेशन के साथ दो-स्क्रीन मोड में एंटर करें.
    3. Drive में मौजूद किसी आइटम पर जाकर, मेन्यू More पर टैप करें.
    4. दूसरी विंडो में खोलें को चुनें.

दो अलग-अलग खातों से Drive ऐप्लिकेशन को दो इंस्टेंस खोलने के लिए:

  • अगर आपके डिवाइस की स्क्रीन डेंसिटी 600 डीपीआई से ज़्यादा है और उसमें Android 12 या इसके बाद का वर्शन है, तो:
    1. अपने Android डिवाइस पर Google Drive Google Drive आइकॉन खोलें.
    2. किसी फ़ाइल के बगल में, मेन्यू More पर टैप करें.
    3. स्प्लिट व्यू में खोलें को चुनें.
    4. नई विंडो में सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
    5. दूसरे खाते पर स्विच करें.
  • अगर आपके डिवाइस में Android 7 या इसके बाद का वर्शन है, तो:
    1. अपने Android डिवाइस पर Google Drive Google Drive आइकॉन खोलें.
    2. किसी दूसरे ऐप्लिकेशन के साथ दो-स्क्रीन मोड में एंटर करें.
    3. Drive में मौजूद किसी आइटम पर जाकर, मेन्यू More पर टैप करें.
    4. दूसरी विंडो में खोलें को चुनें.
    5. नई विंडो में सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
    6. दूसरे खाते पर स्विच करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू