क्या आपको अपने कारोबार के लिए, Google Workspace की ऐडवांस सुविधाएं चाहिए?
Google Workspace को आज ही आज़माएं!
Google Drive आपकी सभी फ़ाइलों को एक ही जगह पर रखने में मदद करता है. फ़ाइलें किसी भी डिवाइस से अपलोड और शेयर की जा सकती हैं. साथ ही, नई फ़ाइलें बनाई जा सकती हैं, उन्हें व्यवस्थित किया जा सकता है, उनमें आसानी से बदलाव किया जा सकता है, और उन्हें दूसरों के साथ शेयर किया जा सकता है.
अगर आपने Google Drive को हाल ही में इस्तेमाल करना शुरू किया है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा. इसमें, Drive का इस्तेमाल करने और अपनी फ़ाइलों को व्यवस्थित रखने के साथ-साथ कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट पर इसका इस्तेमाल करने के बारे में अहम और काम की जानकारी दी गई है.
Google Drive को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानकारी
इस सेक्शन में, आपको इनके बारे में जानकारी मिलेगी:
- Google Drive की सुविधाओं का इस्तेमाल करना
- अपनी फ़ाइलें अपलोड करना, शेयर करना, और व्यवस्थित करना
- Drive for desktop का इस्तेमाल करना
Google Drive की सुविधाओं का इस्तेमाल करना
अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
नया बटन
फ़ोल्डर या फ़ाइलों को अपलोड करने या बनाने के लिए, "नया" बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, नया
पर क्लिक करें.
- कोई फ़ाइल या फ़ोल्डर बनाएं या अपलोड करें.
- फ़ोल्डर बनाने के लिए: नया फ़ोल्डर
को चुनें.
- फ़ोल्डर अपलोड करने के लिए: फ़ोल्डर अपलोड करें
को चुनें.
- फ़ाइल बनाने के लिए: दस्तावेज़ का टाइप चुनें.
- फ़ाइल अपलोड करने के लिए: फ़ाइल अपलोड करें
को चुनें.
- फ़ोल्डर बनाने के लिए: नया फ़ोल्डर
होम
Google Drive के "होम" सेक्शन में, ये काम किए जा सकते हैं:
- उन फ़ाइलों और फ़ोल्डर को ऐक्सेस किया जा सकता है जिन्हें आपने या अन्य लोगों ने खोला है, शेयर किया है या जिनमें बदलाव किया गया है. साथ ही, आने वाली मीटिंग से जुड़ी फ़ाइलों और फ़ोल्डर को भी ऐक्सेस किया जा सकता है.
- सुझाई गई फ़ाइलों को इनके हिसाब से ढूंढने के लिए, "खोज बार" और "फ़िल्टर चिप" का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- टाइप
- लोग
- बदलाव करने की तारीख
- Drive में मौजूद फ़ाइलों की जगह की जानकारी
मेरी ड्राइव
"मेरी ड्राइव" सेक्शन में जाकर, इन्हें ढूंढा जा सकता है:
- आपकी अपलोड या सिंक की गई फ़ाइलें और फ़ोल्डर.
- Google Docs, Sheets, Slides, और Forms में बनाई गई फ़ाइलें.
सलाह: Google Drive के स्टार्ट पेज के तौर पर, "होम" या "मेरी ड्राइव" को चुना जा सकता है. स्टार्ट पेज बदलने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग
सेटिंग पर क्लिक करें.
- "स्टार्ट पेज" में जाकर, होम या मेरी ड्राइव को चुनें.
अपनी फ़ाइल की जानकारी देखना
Google Drive में, अपलोड की गई या बनाई गई फ़ाइल के बारे में इस तरह की जानकारी देखी जा सकती है:
- गतिविधि
- शेयर करने की अनुमतियां
- हाल के बदलाव
किसी फ़ाइल की जानकारी देखने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
- किसी फ़ाइल पर क्लिक करें.
- जानकारी देखें को चुनें.
फ़ाइल शेयर करना
फ़ाइलों या फ़ोल्डर को दूसरे लोगों के साथ शेयर करने और उन्हें देखने, टिप्पणी करने या बदलाव करने का ऐक्सेस देने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
- किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
- खोज बार के नीचे मौजूद, शेयर करें
पर क्लिक करें.
फ़ाइल मिटाना
फ़ाइलें या फ़ोल्डर मिटाने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
- किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
- खोज बार के नीचे मौजूद, ट्रैश में ले जाएं
पर क्लिक करें.
स्टार के निशान वाले सेक्शन में फ़ाइलें जोड़ना
अपनी अहम फ़ाइलें या फ़ोल्डर तेज़ी से ढूंढने के लिए, उन्हें "स्टार के निशान वाला" सेक्शन में जोड़ा जा सकता है.
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
- किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर राइट क्लिक करें.
- व्यवस्थित करें
‘स्टार के निशान वाले’ फ़ोल्डर में जोड़ें
को चुनें.
फटाफट कार्रवाइयां करने के लिए, झलक देखने की सुविधा का इस्तेमाल करना
किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर की जा सकने वाली ज़्यादा कार्रवाइयों के बारे में जानने के लिए, "ज़्यादा कार्रवाइयां" का इस्तेमाल करें. किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:
- नाम बदलें
- शेयर करें
- यहां ले जाएं
- डाउनलोड करें
‘ज़्यादा कार्रवाइयां’ मेन्यू पर जाने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
- किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
- खोज बार के नीचे मौजूद, ज़्यादा कार्रवाइयां
पर क्लिक करें.
Google Drive से साइन आउट करना
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
- अगर कोई फ़ोटो नहीं दिखती है, तो अपने खाते की डिफ़ॉल्ट इमेज
पर क्लिक करें.
- अगर कोई फ़ोटो नहीं दिखती है, तो अपने खाते की डिफ़ॉल्ट इमेज
- साइन आउट करें पर क्लिक करें.
अपनी फ़ाइलें अपलोड करना, शेयर करना, और व्यवस्थित करना
फ़ाइलें अपलोड करना या बनाना
फ़ाइलों को अपने कंप्यूटर से अपलोड किया जा सकता है या उन्हें Google Drive में बनाया जा सकता है.
- Google Drive में फ़ाइलें और फ़ोल्डर अपलोड करना
- Google Drive का इस्तेमाल करके दस्तावेज़ों को स्कैन करना
- Office फ़ाइलों के साथ काम करना
- Google Docs, Sheets, और Slides में फ़ाइलें बनाना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें फ़ॉर्मैट करना
फ़ाइलें शेयर करना और उन्हें व्यवस्थित करना
आपके पास फ़ाइलें या फ़ोल्डर शेयर करने का विकल्प होता है. उनको शेयर करने पर, दूसरे लोग उन्हें ऐक्सेस कर सकते हैं, उनमें बदलाव कर सकते हैं या उन पर टिप्पणी कर सकते हैं.
- Google Drive से फ़ाइलें शेयर करना
- Google Drive में फ़ोल्डर शेयर करना
- किसी दूसरे व्यक्ति को फ़ाइल का मालिक बनाना
दूसरे लोगों ने आपके साथ जो फ़ाइलें शेयर की हैं उन्हें देखने के लिए, मेरे साथ शेयर किए गए सेक्शन पर जाएं.