Google Drive इस्तेमाल करने का तरीका


क्या आपको अपने कारोबार के लिए Google Workspace की ऐडवांस सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

Google Drive का इस्तेमाल करके, अपनी सभी फ़ाइलों को कहीं से भी मैनेज किया जा सकता है. Google डिस्क के साथ आप यह कर सकते हैं:

  • किसी भी डिवाइस से फ़ाइलें अपलोड करें.
  • दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, और प्रज़ेंटेशन बनाएं.
  • अपनी फ़ाइलों को आसानी से व्यवस्थित करें.
  • अपनी फ़ाइलों में आसानी से बदलाव करें.
  • फ़ाइलें शेयर करें और चुनें कि कौन उनमें बदलाव कर सकता है, टिप्पणी कर सकता है या सिर्फ़ उन्हें देख सकता है.

Google Drive इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानकारी

Google Drive की सुविधाओं का इस्तेमाल करना

अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.


नया बटन

फ़ाइलें या फ़ोल्डर अपलोड करने या बनाने के लिए, “नया” बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, नया पर क्लिक करें.
  3. कोई फ़ाइल या फ़ोल्डर बनाएं या अपलोड करें.
    • फ़ोल्डर बनाने के लिए: नया फ़ोल्डर New Folder को चुनें.
    • फ़ोल्डर अपलोड करने के लिए: फ़ोल्डर अपलोड करें को चुनें.
    • फ़ाइल बनाने के लिए: दस्तावेज़ का टाइप चुनें.
    • फ़ाइल अपलोड करने के लिए: फ़ाइल अपलोड करें को चुनें.

होम

Google Drive के ”होम” सेक्शन में, ये काम किए जा सकते हैं:

  • उन फ़ाइलों और फ़ोल्डर को ऐक्सेस करें जिन्हें आपने या अन्य लोगों ने खोला, शेयर किया या जिनमें बदलाव किया है. साथ ही, आने वाली मीटिंग से जुड़ी फ़ाइलों और फ़ोल्डर को भी ऐक्सेस करें.
  • सुझाई गई फ़ाइलों को इनके हिसाब से ढूंढने के लिए, “खोज बार” और “फ़िल्टर चिप” का इस्तेमाल करें:
    • टाइप
    • लोग
    • बदलाव करने की तारीख
    • Drive में मौजूद फ़ाइलों की जगह की जानकारी

मेरी डिस्क

"मेरी ड्राइव" सेक्शन में जाकर, ये चीज़ें ढूंढी जा सकती हैं:

  • आपकी अपलोड या सिंक की गई फ़ाइलें और फ़ोल्डर.
  • वे Google Docs, Sheets, Slides, और Forms जिन्हें आप बनाते हैं.

सलाह: Google Drive के स्टार्ट पेज के तौर पर, “होम” या “मेरी ड्राइव” में से किसी एक को चुना जा सकता है. स्टार्ट पेज बदलने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “स्टार्ट पेज” में जाकर, होम या मेरी ड्राइव चुनें.

अपनी फ़ाइल के बारे में जानकारी पाना

Google Drive में, अपलोड की गई या बनाई गई फ़ाइल के बारे में जानकारी देखी जा सकती है. जैसे:

  • गतिविधि
  • शेयर करने की अनुमतियां
  • हाल ही के बदलाव

किसी फ़ाइल के बारे में जानकारी पाने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. उस फ़ाइल पर क्लिक करें जिसे आपको हटाना है.
  3. जानकारी देखें को चुनें.

अपनी फ़ाइल शेयर करना

अपनी फ़ाइलों या फ़ोल्डर को दूसरों के साथ शेयर करने और उन्हें दर्शक, टिप्पणी करने वाला या बदलाव करने का ऐक्सेस देने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  3. खोज बार में जाकर, शेयर करें मंज़ूरी देने वाला व्यक्ति जोड़ें पर क्लिक करें.

अपनी फ़ाइल मिटाना

अपनी फ़ाइलें या फ़ोल्डर मिटाने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  3. खोज बार में जाकर, ट्रैश में ले जाएं मंज़ूरी देने वाला व्यक्ति जोड़ें पर क्लिक करें.

स्टार के निशान वाले सेक्शन में फ़ाइलें जोड़ना

अपनी अहम फ़ाइलों या फ़ोल्डर को तुरंत ढूंढने के लिए, उन्हें "स्टार के निशान वाला" सेक्शन में जोड़ा जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर दायां क्लिक करें.
  3. व्यवस्थित करें इसके बाद स्टार के निशान वाले सेक्शन में जोड़ें को चुनें.

तेज़ कार्रवाइयां करने के लिए, झलक देखने की सुविधा का इस्तेमाल करना

Preview and download stored files on the web.

किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर की जा सकने वाली ज़्यादा कार्रवाइयों के बारे में जानने के लिए, “ज़्यादा कार्रवाइयां” का इस्तेमाल करें. किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:

  • नाम बदलें
  • शेयर करें
  • यहां ले जाएं
  • डाउनलोड करें

ज़्यादा कार्रवाइयां ढूंढने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  3. खोज बार में जाकर, ज़्यादा कार्रवाइयां ज़्यादा पर क्लिक करें.

Google Drive से साइन आउट करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
    • अगर कोई फ़ोटो नहीं दिखती है, तो आपको खाते की डिफ़ॉल्ट इमेज दिख सकती है.
  3. साइन आउट करें पर क्लिक करें.
अपनी फ़ाइलें अपलोड करना, शेयर करना, और व्यवस्थित करना

फ़ाइलें अपलोड करना या बनाना

फ़ाइलों को अपने कंप्यूटर से अपलोड किया जा सकता है या उन्हें Google Drive में भी बनाया जा सकता है.

फ़ाइलें शेयर करना और उन्हें व्यवस्थित करना

आपके पास फ़ाइलें या फ़ोल्डर शेयर करने का विकल्प होता है. ऐसा करने पर, दूसरे लोग उन्हें ऐक्सेस कर सकते हैं, उनमें बदलाव कर सकते हैं या उन पर टिप्पणी कर सकते हैं.

दूसरे लोगों ने आपके साथ जो फ़ाइलें शेयर की हैं उन्हें देखने के लिए, मुझसे शेयर की गई पर जाएं.

Drive for desktop का इस्तेमाल करना
अपने सभी डिवाइसों और क्लाउड पर, कॉन्टेंट को आसानी से मैनेज करने और शेयर करने के लिए, Google Drive for desktop का इस्तेमाल करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू