Google Drive इस्तेमाल करने का तरीका


               

क्या आपको अपने कारोबार के लिए Google Workspace की ऐडवांस सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

आप अपनी फ़ाइलों को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं और 'Google डिस्क' का इस्तेमाल करके किसी भी डिवाइस से उन्हें खोल सकते हैं या उनमें बदलाव कर सकते हैं.

Google Drive का इस्तेमाल शुरू करना

आपको Drive में 15 जीबी स्टोरेज बिना किसी शुल्क के मिलता है. जानें कि Google Drive में कोई कॉन्टेंट कितनी जगह का इस्तेमाल करता है और अतिरिक्त स्टोरेज कहां से खरीदा जा सकता है.

पहला चरण: drive.google.com पर जाएं

अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं. 

मेरी ड्राइव में: 

  • ऐसी फ़ाइलें और फ़ोल्डर हैं जिन्हें अपलोड या सिंक किया जा सकता है
  • ऐसे Google Docs, Sheets, Slides, और Forms जिन्हें आप बनाते हैं

अपने Mac या PC से फ़ाइलों का बैक अप लेने और उन्हें सिंक करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: Google Drive के स्टार्ट पेज के तौर पर, होम पेज और 'मेरी ड्राइव' में से किसी एक को चुना जा सकता है. स्टार्ट पेज बदलने के लिए, सेटिंग इसके बाद सेटिंग पर जाएं. “स्टार्ट पेज” में जाकर, अपनी प्राथमिकता चुनें.

  • हाल ही में खोली गई, शेयर की गई या बदलाव की गई फ़ाइलें और फ़ोल्डर. 
  • फ़िल्टर चिप की मदद से, सुझाई गई फ़ाइलों को उनके टाइप, लोगों, बदली गई तारीख या Drive में जगह की जानकारी के हिसाब से आसानी से ढूंढा जा सकता है. 

या होम पेज पर बैनर में मेरी ड्राइव में बदलें विकल्प को चुनें.

  • हाल ही में खोली गई, शेयर की गई या बदलाव की गई फ़ाइलें और फ़ोल्डर. 
  • फ़िल्टर चिप की मदद से, सुझाई गई फ़ाइलों को उनके टाइप, लोगों, बदली गई तारीख या Drive में जगह की जानकारी के हिसाब से आसानी से ढूंढा जा सकता है. 

या होम पेज पर बैनर में मेरी ड्राइव में बदलें विकल्प को चुनें.

दूसरा चरण: फ़ाइलें अपलोड करना या बनाना

फ़ाइलों को अपने कंप्यूटर से अपलोड किया जा सकता है या उन्हें Google Drive में भी बनाया जा सकता है.

तीसरा चरण: फ़ाइलें शेयर करना और उन्हें व्यवस्थित करना

आपके पास फ़ाइलें या फ़ोल्डर शेयर करने का विकल्प होता है. ऐसा करने पर, दूसरे लोग उन्हें ऐक्सेस कर सकते हैं, उनमें बदलाव कर सकते हैं या उन पर टिप्पणी कर सकते हैं.

दूसरे लोगों ने आपके साथ जो फ़ाइलें शेयर की हैं उन्हें देखने के लिए, "मुझसे शेयर की गई" सेक्शन पर जाएं.

Google Drive से साइन आउट करना

  1. drive.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
    • अगर फ़ोटो नहीं दिखती है, तो आपको खाते की इमेज   दिख सकती है.
  3. साइन आउट करें पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2840080301184215799
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false