फ़ाइल के वर्शन और गतिविधि देखना

Drive में मौजूद अपनी फ़ाइलों में किए गए बदलाव देखें. साथ ही, बदलाव करने वाले लोगों को ट्रैक करें. आपको तब बदलाव दिख सकते हैं जब कोई व्यक्ति ये काम करता है:

  • फ़ाइल में बदलाव या टिप्पणी करना
  • किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर का नाम बदलना
  • किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को किसी और जगह ले जाना या उसे हटाना
  • किसी नई फ़ाइल को फ़ोल्डर में अपलोड करना
  • किसी आइटम को शेयर करना या शेयर नहीं करना

अहम जानकारी: Google Docs, Sheets, और Slides की फ़ाइलों का वर्शन इतिहास, .pdf फ़ाइलों, इमेज, और Drive में सेव की गई अन्य फ़ाइलों के इतिहास से अलग होता है. Google फ़ाइलों के लिए बदलावों का इतिहास ऐक्सेस करने का तरीका जानें

पिछली गतिविधि ऐक्सेस करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, मेरी ड्राइव पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, जानकारी जानकारी पर क्लिक करें.
  4. ऐक्सेस करने के लिए कोई विकल्प चुनें:
    • हाल ही में किए गए बदलाव देखने के लिए कोई विकल्प चुनें:
      1. गतिविधि पर क्लिक करें.
      2. दाईं ओर नीचे की ओर स्क्रोल करें.
    • किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर की गई गतिविधि देखने के लिए उस पर क्लिक करें.

हाल ही के वर्शन सेव करना और उन्हें वापस लाना

पिछले दस्तावेज़ों के सिर्फ़ हाल ही के वर्शन सेव किए जाएंगे. ऐसा तब तक होगा, जब तक आप हमेशा रखें पर क्लिक नहीं करते.

यह पता लगाना कि Drive में कोई फ़ाइल कब जोड़ी गई थी

किसी फ़ाइल को Drive में जोड़े जाने का समय देखने के लिए, ये काम करें:

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. चुनी हुई फ़ाइल पर राइट क्लिक करें.
  3. फ़ाइल की जानकारी जानकारी इसके बाद जानकारी पर क्लिक करें.
  4. फ़ाइल बनाए जाने की तारीख देखने के लिए, साइड पैनल को स्क्रोल करें.
हाल ही के वर्शन डाउनलोड करना

आप Google Drive में मौजूद PDF फ़ाइलों, इमेज, और दूसरी फ़ाइलों की पुरानी कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, उन्हें अपने कंप्यूटर पर सेव कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. उस फ़ाइल पर क्लिक करें जिसे वापस लाना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद वर्शन मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. जिस वर्शन को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके आगे, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  5. अपने कंप्यूटर पर कॉपी सेव करने के लिए, डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
नया वर्शन अपलोड करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. उस फ़ाइल पर क्लिक करें जिसे वापस लाना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद वर्शन मैनेज करें इसके बाद नया वर्शन अपलोड करें पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के मालिकाना हक वाली फ़ाइल का नया वर्शन अपलोड करते हैं, तो उस फ़ाइल का असली मालिक वही रहेगा.

पिछला वर्शन मिटाना
  1. अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. उस फ़ाइल पर क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद वर्शन मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. जिस वर्शन को आप मिटाना चाहते हैं, उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.

वर्शन इतिहास

Google Docs, Sheets, और Slides के लिए वर्शन इतिहास, Google Drive में मौजूद फ़ाइल वर्शन से अलग होता है. Google फ़ाइलों के लिए बदलावों का इतिहास ऐक्सेस करने का तरीका जानें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14437711237979679697
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false