- Google Drive
- Gmail
- Google Photos
इनके साथ ज़्यादा क्लाउड स्टोरेज पाएं:
- Google One, जिसकी सदस्यता का प्लान 100 जीबी स्टोरेज से शुरू होता है. देखें कि आपके खाते के लिए, Google One उपलब्ध है या नहीं.
- ऑफ़िस और स्कूल के लिए, Google Workspace. इसमें अलग-अलग स्टोरेज प्लान चुनने का विकल्प मिलता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.
- Google Workspace Individual, जिसमें 1 टीबी स्टोरेज मिलता है. Workspace Individual के बारे में जानें.
स्टोरेज के लिए सदस्यताएं
- आपको स्टोरेज प्लान को किसी भी समय, महीने या सालाना शुल्क के हिसाब से बदलने की सुविधा मिलती है.
- Google One सदस्यता की समयसीमा खत्म नहीं होती. यह अपने-आप रिन्यू हो जाती है. बशर्ते, आप अपनी सेटिंग न बदलें.
- पैसे चुकाने का शेड्यूल बदलने पर, बदलाव लागू होने में 24 घंटे लग सकते हैं.
- सदस्यता के लिए, बताई गई कीमत के अलावा आपसे स्थानीय टैक्स या शुल्क भी लिए जा सकते हैं. ऐसा हो सकता है कि स्थानीय इकाइयां टैक्स या शुल्क में बदलाव कर दें और इस बारे में आपको Google की तरफ़ से कोई सूचना न मिले. Google, बताई गई कीमत से ज़्यादा शुल्क नहीं लेता. यूरोपियन इकनॉमिक एरिया या मोरक्को में रहने वाले लोगों से, Google Play पर की जाने वाली हर खरीदारी के लिए वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लिया जाएगा. ऐसी किसी भी खरीदारी के लिए, आपके पास वैट इनवॉइस या रसीद के लिए अनुरोध करने का विकल्प होता है.
- Google खाते के लिए स्टोरेज खरीदने की सुविधा सिर्फ़ कुछ देशों में उपलब्ध है. जानें कि किन देशों में स्टोरेज खरीदा जा सकता है.
अगर आपने पहले ही Drive के किसी प्लान के लिए पेमेंट किया हुआ है, तो आपकी सदस्यता, Google One पर अपने-आप अपग्रेड हो जाएगी. इसके लिए, आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. जानें कि Google One की सदस्यता पर अपग्रेड होने के बाद, आपके मौजूदा Drive प्लान के स्टोरेज पर क्या असर होता है.
अगर आपने Drive का कोई प्लान नहीं लिया है, तो आपके पास Google One का सदस्य बनने का विकल्प है. इसमें आपको ज़्यादा स्टोरेज, विशेषज्ञों की सहायता, और सदस्यों के लिए उपलब्ध दूसरे फ़ायदे मिलते हैं.
Google खाते का स्टोरेज अपग्रेड करना
Google One की सदस्यता लेकर ज़्यादा स्टोरेज खरीदना
- पक्का करें कि आपने अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
- अपने कंप्यूटर पर, one.google.com पर जाएं.
- बाईं ओर, अपग्रेड करें पर क्लिक करें.
- नया स्टोरेज प्लान चुनें.
- नए प्लान की कीमत और पैसे चुकाने की तारीख देखें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अपने Google One प्लान की पुष्टि करने के लिए, सदस्यता लें पर क्लिक करें.
ज़्यादा जानें
- आपके खाते का मौजूदा स्टोरेज, Google One के साथ कैसे काम करता है
- आपके देश/इलाके में Google One प्लान की कीमत कितनी है.
- अपने मौजूदा प्लान को बदलकर महीने या साल भर का स्टोरेज प्लान लेने का तरीका.
किसी दूसरी कंपनी से खरीदे गए Google One प्लान के बारे में जानकारी
किसी दूसरी कंपनी से खरीदे गए Google One प्लान को मैनेज करना
Google One की साइट और ऐप्लिकेशन में जाकर, Google One प्लान बदलनाअगर आपने अपना मौजूदा प्लान किसी दूसरी कंपनी से खरीदा है और आपको उसकी जगह कोई ऐसा प्लान लेना है जिसे सिर्फ़ Google One की साइट या ऐप्लिकेशन पर खरीदा जा सकता है, तो आपको:
- अपना मौजूदा Google One प्लान रद्द करना होगा. ऐसा करने के लिए, उस कंपनी से संपर्क करें जिससे आपने प्लान खरीदा था.
- Google One की साइट और ऐप्लिकेशन पर उपलब्ध, Google One प्लान की सदस्यता लेनी होगी.
पेमेंट से जुड़ी समस्याएं
फ़ायदे का ऐक्सेस
Pixel Pass से Google One की अपनी सदस्यता अपडेट करना
अपना प्लान बदलना
- अपने कंप्यूटर पर, one.google.com पर जाएं.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- सेटिंग पैसे देकर लिया जाने वाला सदस्यता प्लान बदलें पर क्लिक करें.
- अपग्रेड करने के लिए कोई प्लान चुनें.
अगर आपने Pixel Pass की सदस्यता Google Store से खरीदी थी, तो Google Store पर जाकर भी अपना Google One प्लान अपडेट किया जा सकता है.
Google One प्लान की कीमतें जानना
Google One के सदस्यों को ज़्यादा स्टोरेज और फ़ैमिली प्लान शेयर करने जैसे खास फ़ायदे भी मिलते हैं. जानें कि आपके देश/इलाके में Google One के प्लान की कीमत कितनी है.
Workspace Individual के साथ Google One का इस्तेमाल करनाWorkspace Individual प्लान, 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है. Google One की सदस्यता के साथ, ज़्यादा स्टोरेज खरीदा जा सकता है. Workspace Individual के बारे में जानें.
अगर आप Google One प्लान के सदस्य हैं, तो:- Google One प्लान के साथ मिलने वाला स्टोरेज, आपके Workspace Individual स्टोरेज में अलग से जुड़ता है.
- इसमें, Google One की आपकी सदस्यता या फ़ैमिली प्लान और सदस्यता शेयर करने की सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया जाता है.
- आपकी सदस्यता का तब तक चालू रहती है, जब तक कि आप उसे रद्द न कर दें.
स्टोरेज को अपग्रेड करने के बाद भी, उसमें बदलाव न होना
नया स्टोरेज प्लान खरीदने के बाद, उसे आपके लिए उपलब्ध होने में 24 घंटे लग सकते हैं.
अगर 24 घंटे पूरे हो जाने के बाद भी स्टोरेज अपडेट नहीं हुआ है, तो अपने Google खाते में साइन इन करके देखें कि पेमेंट हो पाया है या नहीं.
अगर आपका पेमेंट हो गया है और नए प्लान में अपग्रेड किए हुए 24 घंटे हो गए हैं, लेकिन आपका स्टोरेज अपग्रेड नहीं हुआ है, तो समस्या हल करने के लिए, यह तरीका आज़माएं.
अगर आपके पेमेंट कार्ड से पैसे कट गए हैं, लेकिन Google खाते में नहीं दिख रहे हैं, तो यह देख लें कि कहीं आपने एक से ज़्यादा Google खातों में साइन इन तो नहीं किया है. अगर किया है, तो हो सकता है कि Google One का सदस्यता प्लान किसी दूसरे खाते से खरीदा गया हो. उस खाते में जाकर खरीदारी को रद्द करें. इसके बाद, अपनी पसंद के खाते में लॉग इन करके, फिर से Google One का प्लान खरीदें. Google One की सदस्यता रद्द करने का तरीका जानें.
कम स्टोरेज वाला कोई दूसरा प्लान लेना
अगर आपके मौजूदा प्लान में आपकी ज़रूरत से ज़्यादा स्टोरेज है या आपको Google खाते के स्टोरेज के लिए कम पैसे देने हैं, तो अपना स्टोरेज प्लान डाउनग्रेड या रद्द करें.
Pixel Pass से Google One की सदस्यता बदलना