Google, Android डिवाइसों में Android का मौजूदा वर्शन और उससे पहले के दो वर्शन के लिए अपडेट उपलब्ध कराता है. उदाहरण के लिए, अगर Android 11.0 सबसे नया वर्शन है, तो Google, Android 10.0 और Android 9.0 के लिए भी अपडेट उपलब्ध कराएगा.
अपने Android वर्शन की पुष्टि करना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग
फ़ोन के बारे में जानकारी या टैबलेट के बारे में जानकारी पर टैप करें.
- "Android वर्शन" में जाकर, देखा जा सकता है कि आपके डिवाइस में कौन सा वर्शन है.
Android वर्शन देखने और उसे अपडेट करने का तरीका जानें.
Google Drive, Docs, Sheets या Slides ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना
अहम जानकारी: गड़बड़ियों से बचने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन को नए वर्शन पर अपडेट करें.Android डिवाइसों पर Play Store ऐप्लिकेशन और अन्य ऐप्लिकेशन को अपडेट करने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Google Vids को ऐक्सेस करने के लिए किसी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है. मोबाइल पर प्रोसेस किए गए वीडियो देखे जा सकते हैं, लेकिन उनमें बदलाव नहीं किया जा सकता या टिप्पणियां नहीं जोड़ी जा सकतीं.