Google Docs, Sheets, Slides, Vids, और Forms का इस्तेमाल, इनके साथ काम करने वाले ब्राउज़र और ऑपरेटिंग सिस्टम पर किया जा सकता है.
इनके साथ काम करने वाले ब्राउज़र के बारे में जानें
अहम जानकारी: अपने ब्राउज़र पर कुकी और JavaScript को चालू करना न भूलें.
Google Drive, Docs, Sheets, Slides, Vids, और Forms का बेहतर अनुभव पाने के लिए, अपने ब्राउज़र को दो सबसे नए वर्शन में से किसी एक पर अपडेट करें.
अन्य ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि उनमें आपको सभी सुविधाएं न मिलें.
Drive for desktop के साथ काम करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी
Drive for desktop को इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर इंस्टॉल और इस्तेमाल किया जा सकता है:
- Windows (सिर्फ़ 64-बिट):
- 64-बिट
- Windows 10 और इसके बाद के वर्शन
- Windows Server 2016 और इसके बाद के वर्शन
- ARM64
- Windows 11 और इसके बाद के वर्शन
- इसके लिए, आपके डिवाइस पर Microsoft WebView2 होना ज़रूरी है. आम तौर पर, यह Windows 11 वाले डिवाइसों पर पहले से इंस्टॉल होता है
- अगर यह पहले से इंस्टॉल नहीं है या इसे हटा दिया गया है, तो इंस्टॉलर से आपको इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करने का प्रॉम्प्ट मिलेगा. इसे नीति की मदद से भी डिप्लॉय किया जा सकता है.
- 64-बिट
- Mac:
- MacOS Big Sur 11.0 और इसके बाद के वर्शन
- Linux:
- डेस्कटॉप वर्शन उपलब्ध नहीं है. इसकी जगह, वेब पर Google Drive का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Drive for desktop पर काम करने वाले फ़ाइल सिस्टम के बारे में जानकारी
अहम जानकारी: Microsoft Office में रीयल टाइम में बदलाव करने के लिए, Office 2010 या इसके बाद वाले वर्शन का इस्तेमाल करें.
Drive for desktop में मौजूद कॉन्टेंट की कैश मेमोरी, कनेक्ट किए गए इन फ़ाइल सिस्टम पर काम करती है:
- macOS पर Apple File System (APFS)
- macOS पर Hierarchical File System plus (HFS+)
- Windows पर New Technology File System (NTFS)
Drive for desktop इस तरह के नेटवर्किंग प्रोटोकॉल पर काम नहीं करता:
- सर्वर मैसेज ब्लॉक (एसएमबी)
- नेटवर्क फ़ाइल सिस्टम (एनएफ़एस)
Drive for desktop, एक वर्चुअल ड्राइव बनाता है. यह ड्राइव, File Allocation Table (FAT) फ़ाइल सिस्टम के तौर पर खुलती है.
ध्यान दें: FAT में एक तय साइज़ तक की ही फ़ाइल सेव की जा सकती है. FAT32 ड्राइव में, ज़्यादा से ज़्यादा 4 जीबी साइज़ तक की फ़ाइल सेव की जा सकती है.
Drive for desktop इन पर काम नहीं करता:
- 32-बिट Windows सिस्टम
- बीटा वर्शन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम