ऑफ़लाइन होने पर, Google Drive में मौजूद फ़ाइलों का इस्तेमाल करना


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

अगर आपका डिवाइस किसी वाई-फ़ाई या मोबाइल नेटवर्क से नहीं जुड़ा है, तब भी आप कुछ फ़ाइलें देख सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं, जिनमें ये शामिल हैं:

  • Google Docs
  • Google Sheets
  • Google Slides

ऑफ़लाइन इस्तेमाल के लिए फ़ाइलें सेव करना

  1. Google Drive Drive खोलें.
  2. फ़ाइल के आगे, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  3. किसी फ़ाइल को ऑफ़लाइन सेव करने के लिए, ऑफ़लाइनउपलब्ध कराएंपर टैप करें.

ऑफ़लाइन ऐक्सेस के लिए सेव की गई फ़ाइलें ढूंढना

  1. Drive, Docs, Sheets या Slides ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद ऑफ़लाइन पर टैप करें.
 
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16420197130736479131
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false