Google Drive में मिटाई गई फ़ाइल को वापस पाना

अहम जानकारी: Gmail, Google Photos या WhatsApp बैकअप से हमेशा के लिए मिटाई गई फ़ाइलों को वापस नहीं पाया जा सकता. Gmail के ईमेल वापस पाने का तरीका जानें.

आपने किसी Google खाते में साइन इन नहीं किया है. फ़ाइल वापस लाने का अनुरोध करने के लिए, अपने Google खाते में लॉग इन करें और इस लेख को फिर से लोड करें.

अपने Google खाते से साइन इन करें

Google Drive के ट्रैश से किसी फ़ाइल को वापस लाना

  1. drive.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, ट्रैश पर क्लिक करें.
    • मिटाई गई सभी फ़ाइलें "ट्रैश" में दिखेंगी.
    • यह जानने के लिए कि “ट्रैश” में फ़ाइलें कितने समय पहले जोड़ी गई थीं, “ट्रैश किए जाने की तारीख” के हिसाब से फ़ाइलों को क्रम से लगाया जा सकता है.
  3. किसी फ़ाइल को वापस लाने के लिए:
    1. फ़ाइल पर राइट क्लिक करें.
    2. वापस लाएं पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: मिटाई गई फ़ाइलें, 30 दिनों तक ट्रैश में सेव रहती हैं. इसके बाद, वे हमेशा के लिए मिट जाती हैं.

Google Drive में मौजूद किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को ट्रैश से वापस लाने का तरीका.

Drive के बारे में सहायता, सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है. अगर आपको अंग्रेज़ी बोलना आता है, तो अपनी भाषा बदलकर Drive के किसी जानकार से संपर्क करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Drive सहायता केंद्र पर जाएं.
  2. पेज पर सबसे नीचे, अपनी भाषा पर क्लिक करें.
  3. अंग्रेज़ी चुनें.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद हमसे संपर्क करें पर क्लिक करें.
  5. अपनी समस्या और हमसे संपर्क करने का तरीका चुनें.

ध्यान दें: अपना काम पूरा करने के बाद, अपनी पसंदीदा भाषा को फिर से सेट किया जा सकता है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8196075378847286088
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false
false