अपनी वीडियो फ़ाइल में कैप्शन जोड़कर, उसके कॉन्टेंट को ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचाया जा सकता है. कैप्शन, आपके वीडियो कॉन्टेंट को बधिर, कम सुनने वाले या दूसरी भाषाओं के दर्शकों तक पहुंचाने में उपयोगी साबित होते हैं. साथ ही, वीडियो के कॉन्टेंट की जानकारी पाने में ऐसे लोगों की मदद करते हैं.
कैप्शन ट्रैक जोड़ने के लिए, किसी कैप्शन फ़ाइल का इस्तेमाल करें. इस फ़ाइल में टेक्स्ट और अन्य जानकारी होती है. इससे तय होता है कि आपके वीडियो में कैप्शन कब दिखेंगे.
फ़ॉर्मैट का नाम
|
फ़ाइल एक्सटेंशन
|
ज़्यादा जानकारी
|
.srt
|
|
|
.sbv या .sub
|
|
|
MPsub (MPlayer सबटाइटल)
|
.mpsub
|
"FORMAT=" पैरामीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
|
.lrc
|
|
|
Videotron Lambda
|
.cap
|
इस फ़ाइल टाइप का इस्तेमाल, मुख्य तौर पर जैपनीज़ सबटाइटल के लिए किया जाता है.
|
SubRip (.srt) का उदाहरण
1
00:00:00,599 --> 00:00:04,160
>> सपना: मेरा नाम सपना तिवारी है और यह हैं आकाश यादव
2
00:00:04,160 --> 00:00:06,770
>> आकाश: और हम दोनों सुपर बेकरी के मालिक हैं.
3
00:00:06,770 --> 00:00:10,880
>> सपना: आज हम आपको बनाना सिखाएंगे
हमारी मशहूर चॉकलेट चिप कुकीज़!
4
00:00:10,880 --> 00:00:16,700
[वीडियो में परिचय के बाद बजने वाला संगीत]
5
00:00:16,700 --> 00:00:21,480
अच्छा तो, यहां हमारे पास सारी चीज़ें तैयार हैं
SubViewer (.sbv) का उदाहरण
0:00:00.599,0:00:04.160
>> सपना: मेरा नाम सपना तिवारी है और यह हैं आकाश यादव
0:00:04.160,0:00:06.770
>> आकाश: और हम दोनों सुपर बेकरी के मालिक हैं.
0:00:06.770,0:00:10.880
>> सपना: आज हम आपको बनाना सिखाएंगे
हमारी मशहूर चॉकलेट चिप कुकीज़!
0:00:10.880,0:00:16.700
[वीडियो में परिचय के बाद बजने वाला संगीत]
0:00:16.700,0:00:21.480
अच्छा तो, यहां हमारे पास सारी चीज़ें तैयार हैं
फ़ॉर्मैट का नाम
|
फ़ाइल एक्सटेंशन
|
ज़्यादा जानकारी
|
SAMI (सिंक्रनाइज़्ड ऐक्सेसबल मीडिया इंटरचेंज)
|
.smi या .sami
|
सिर्फ़ टाइमकोड, टेक्स्ट, और सामान्य मार्कअप (<b>, <i>, <u>, और <font> में color= एट्रिब्यूट) इस्तेमाल किए जा सकते हैं. हालांकि, पोज़िशन तय करने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
|
RealText
|
.rt
|
सिर्फ़ टाइमकोड, टेक्स्ट, और सामान्य मार्कअप (<b>, <i>, <u>, और <font> में color= एट्रिब्यूट) इस्तेमाल किए जा सकते हैं. हालांकि, पोज़िशन तय करने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
|
.vtt
|
शुरू में लागू किया जा सकता है. पोज़िशन तय करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, स्टाइल <b>, <i>, <u> तक ही सीमित है, क्योंकि सीएसएस क्लास के नामों को अभी तक मानक रूप नहीं दिया गया है.
|
|
TTML (टाइम्ड-टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज)
|
.ttml
|
थोड़ा-बहुत लागू किया जा सकता है. SMPTE-TT एक्सटेंशन, CEA-608 सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. iTunes टाइम्ड टेक्स्ट (iTT) फ़ाइल फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है. iTT, TTML के वर्शन 1.0 का एक सबसेट है. स्टाइल और पोज़िशन तय करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
|
DFXP (डिस्ट्रिब्यूशन फ़ॉर्मैट एक्सचेंज प्रोफ़ाइल)
|
.ttml या .dfxp
|
इन फ़ाइल टाइप को TTML फ़ाइल कहा जा सकता है.
|
इन फ़ाइल फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल, आम तौर पर ब्रॉडकास्ट कॉन्टेंट (टीवी और फ़िल्म) में सबटाइटल के लिए किया जाता है. इसके लिए, इनमें से किसी भी मानक का इस्तेमाल किया जा सकता है:
Drive, इन फ़ाइल की मदद से कैप्शन को उसी स्टाइल, रंग, और पोज़िशन में दिखाने की कोशिश करता है जैसा कि वे टीवी पर दिखते हैं.
फ़ॉर्मैट का नाम
|
फ़ाइल एक्सटेंशन
|
ज़्यादा जानकारी
|
सिनेरिस्ट क्लोज़्ड कैप्शन
|
.scc
|
इन फ़ाइलों में, CEA-608 डेटा को सटीक रूप से दिखाया जाता है. यह, CEA-608 सुविधाओं के मुताबिक बने कैप्शन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पसंदीदा फ़ॉर्मैट है.
|
EBU-STL (बाइनरी)
|
.stl
|
यूरोपियन ब्रॉडकास्टिंग यूनियन स्टैंडर्ड.
|
कैप्शन सेंटर (बाइनरी)
|
.tds
|
इसे CEA-608 सुविधाओं के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
|
Captions Inc. (बाइनरी)
|
.cin
|
इसे CEA-608 सुविधाओं के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
|
चीता (ASCII टेक्स्ट)
|
.asc
|
इसे CEA-608 सुविधाओं के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
|
चीता (बाइनरी)
|
.cap
|
इसे CEA-608 सुविधाओं के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
|
NCI (बाइनरी)
|
.cap
|
इसे CEA-608 सुविधाओं के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
|
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com में साइन इन करें.
- उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें कैप्शन जोड़ने हैं.
- ज़्यादा ‘कैप्शन ट्रैक मैनेज करें’ पर क्लिक करें.
- ‘नए कैप्शन ट्रैक जोड़ें’ पर क्लिक करें.
- ‘फ़ाइल चुनें’ पर क्लिक करने के बाद, किसी कैप्शन या ट्रांसक्रिप्ट फ़ाइल को चुनें.
- कैप्शन के लिए भाषा और ट्रैक के लिए नाम चुनें.
- ‘अपलोड करें’ पर क्लिक करें.
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com में साइन इन करें.
- कैप्शन ट्रैक वाली उस वीडियो फ़ाइल पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- ज़्यादा ‘कैप्शन ट्रैक मैनेज करें’ पर क्लिक करें.
- उस कैप्शन ट्रैक पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
- ‘बदलाव करें’ पर क्लिक करें.
- इसका नाम और भाषा बदली जा सकती है. वीडियो के ट्रैक को चालू या बंद भी किया जा सकता है.
- ‘सेव करें’ पर क्लिक करें.
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com में साइन इन करें.
- उस कैप्शन ट्रैक वाली वीडियो फ़ाइल पर क्लिक करें जिसे मिटाना है.
- ज़्यादा ‘कैप्शन ट्रैक मैनेज करें’ पर क्लिक करें.
- जिस कैप्शन ट्रैक को मिटाना है उसके आगे, मिटाएं पर क्लिक करें.
- ‘मिटाएं’ पर क्लिक करें.
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com में साइन इन करें.
- उस वीडियो को खोलें जिसके कैप्शन ट्रैक का अनुवाद करना है.
- नीचे दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
- भाषा की सूची में सबसे नीचे, ‘अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा’ पर क्लिक करें.
- सूची से एक भाषा चुनें.
- सही फ़ॉर्मैट में है. इस पेज पर बताए गए बेसिक, ऐडवांस, और ब्रॉडकास्ट फ़ाइल टाइप की सूची में शामिल फ़ाइल टाइप ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
- बहुत बडी नहीं है. कैप्शन फ़ाइल का आकार 2 MB से कम होना चाहिए.
- वीडियो से बड़ी नहीं होनी चाहिए. फ़ाइल का साइज़ वीडियो के साइज़ से ज़्यादा होने पर, वीडियो उसे अपने-आप सिंक नहीं कर पाएगा.
आप अपने वीडियो में आसानी से कैप्शन जोड़ सकते हैं.
- Google Drive के होम पेज पर, उस वीडियो पर राइट क्लिक करें जिसमें कैप्शन जोड़ने हैं.
- ”कैप्शन ट्रैक मैनेज करें” पर क्लिक करें.
- वीडियो देखते समय, ज़्यादा "कैप्शन ट्रैक मैनेज करें" पर क्लिक करें.
Google Workspace एडमिन, आपकी कंपनी के Google Workspace में अपलोड किए गए सभी वीडियो के लिए, अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की सुविधा चालू कर सकते हैं.
अहम जानकारी:
- अपने-आप जनरेट होने वाले कैप्शन की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होगी. Drive पर कोई वीडियो अपलोड करने पर, उसके कैप्शन अपने-आप जनरेट होंगे.
- आपका Google Workspace एडमिन, आपसे कैप्शन जनरेट करने का अनुरोध करने के लिए कह सकता है.
- Drive में मौजूद वीडियो पर राइट क्लिक करें कैप्शन ट्रैक मैनेज करें अपने-आप बनने वाले सबटाइटल जनरेट करें.
- वीडियो देखते समय, ज़्यादा कैप्शन ट्रैक मैनेज करें अपने-आप बनने वाले सबटाइटल पर क्लिक करें.
- शायद आपके Google Workspace एडमिन ने यह सुविधा बंद कर दी है.