iOS की लॉक स्क्रीन पर Drive विजेट जोड़ना

जब आप लॉक स्क्रीन पर Google Drive विजेट जोड़ते हैं, तो आप अपने iPhone या iPad को अनलॉक किए बिना ही Drive को खोल सकते हैं.

अहम जानकारी:
• यह सुविधा सिर्फ़ iOS 16 और इसके बाद के वर्शन वाले iPhone पर उपलब्ध है. 
• विजेट सिर्फ़ उन Google ऐप्लिकेशन के लिए बनाए जा सकते हैं जो आपके iOS डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल हैं.

लॉक स्क्रीन पर विजेट जोड़ना और कॉन्फ़िगर करना

अहम जानकारी: लॉक स्क्रीन विजेट को गैलरी में दिखाने के लिए, Drive ऐप्लिकेशन इंस्टॉल होना ज़रूरी है.

  1. पसंद के मुताबिक बनाने वाला मोड चालू करने के लिए, लॉक स्क्रीन को दबाकर रखें.
  2. पसंद के मुताबिक बनाएं को चुनें. 
  3. Lock Screen इसके बाद विजेट जोड़ें पर टैप करें. 
  4. स्क्रोल करके, Drive विजेट पर जाएं.
  5. Drive विजेट पर टैप करें. 
  6. विजेट को खींचकर, घड़ी के नीचे मौजूद शॉर्टकट बार में छोड़ें. 
  7. बार में Drive विजेट के आ जाने पर, कॉन्फ़िगरेशन देखने के लिए उस पर टैप करें.
  8. अपना पसंदीदा कॉन्फ़िगरेशन चुनें इसके बाद हो गया इसके बाद वॉलपेपर पेयर के तौर पर सेट करें पर टैप करें.
  9. कस्टमाइज़ेशन बंद करने के लिए, लॉक स्क्रीन पर तब तक टैप करें, जब तक कि आप कस्टमाइज़ेशन मोड से बाहर नहीं आ जाते.

Drive की लॉक स्क्रीन का विजेट पसंद के मुताबिक बनाना

  1. FaceID से लॉक स्क्रीन को अनलॉक करें. 
  2. पसंद के मुताबिक बनाने वाला मोड चालू करने के लिए, लॉक स्क्रीन को दबाकर रखें. 
  3. पसंद के मुताबिक बनाएं को चुनें. 
  4. लॉक स्क्रीन विजेट गैलरी देखने के लिए, विजेट बार में मौजूदा Drive विजेट पर टैप करें.
  5. कॉन्फ़िगरेशन की सेटिंग खोलने के लिए, विजेट पर फिर से टैप करें.
  6. अपनी पसंद का कॉन्फ़िगरेशन चुनें.
  7. विजेट गैलरी बंद करने के लिए, इसके बाद हो गया को चुनें.
  8. कस्टमाइज़ेशन बंद करने के लिए, लॉक स्क्रीन पर तब तक टैप करें, जब तक कि आप कस्टमाइज़ेशन मोड से बाहर नहीं आ जाते.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Google Drive ऐप्लिकेशन का विजेट जोड़ना और उसे पसंद के मुताबिक बनाना

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू