जब आप लॉक स्क्रीन पर Google Drive विजेट जोड़ते हैं, तो आप अपने iPhone या iPad को अनलॉक किए बिना ही Drive को खोल सकते हैं.
अहम जानकारी:
• यह सुविधा सिर्फ़ iOS 16 और इसके बाद के वर्शन वाले iPhone पर उपलब्ध है.
• विजेट सिर्फ़ उन Google ऐप्लिकेशन के लिए बनाए जा सकते हैं जो आपके iOS डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल हैं.
लॉक स्क्रीन पर विजेट जोड़ना और कॉन्फ़िगर करना
अहम जानकारी: लॉक स्क्रीन विजेट को गैलरी में दिखाने के लिए, Drive ऐप्लिकेशन इंस्टॉल होना ज़रूरी है.
- पसंद के मुताबिक बनाने वाला मोड चालू करने के लिए, लॉक स्क्रीन को दबाकर रखें.
- पसंद के मुताबिक बनाएं को चुनें.
- Lock Screen विजेट जोड़ें पर टैप करें.
- स्क्रोल करके, Drive विजेट पर जाएं.
- Drive विजेट पर टैप करें.
- विजेट को खींचकर, घड़ी के नीचे मौजूद शॉर्टकट बार में छोड़ें.
- बार में Drive विजेट के आ जाने पर, कॉन्फ़िगरेशन देखने के लिए उस पर टैप करें.
- अपना पसंदीदा कॉन्फ़िगरेशन चुनें हो गया वॉलपेपर पेयर के तौर पर सेट करें पर टैप करें.
- कस्टमाइज़ेशन बंद करने के लिए, लॉक स्क्रीन पर तब तक टैप करें, जब तक कि आप कस्टमाइज़ेशन मोड से बाहर नहीं आ जाते.
Drive की लॉक स्क्रीन का विजेट पसंद के मुताबिक बनाना
- FaceID से लॉक स्क्रीन को अनलॉक करें.
- पसंद के मुताबिक बनाने वाला मोड चालू करने के लिए, लॉक स्क्रीन को दबाकर रखें.
- पसंद के मुताबिक बनाएं को चुनें.
- लॉक स्क्रीन विजेट गैलरी देखने के लिए, विजेट बार में मौजूदा Drive विजेट पर टैप करें.
- कॉन्फ़िगरेशन की सेटिंग खोलने के लिए, विजेट पर फिर से टैप करें.
- अपनी पसंद का कॉन्फ़िगरेशन चुनें.
- विजेट गैलरी बंद करने के लिए, X हो गया को चुनें.
- कस्टमाइज़ेशन बंद करने के लिए, लॉक स्क्रीन पर तब तक टैप करें, जब तक कि आप कस्टमाइज़ेशन मोड से बाहर नहीं आ जाते.
इसी विषय से जुड़े लिंक
Google Drive ऐप्लिकेशन का विजेट जोड़ना और उसे पसंद के मुताबिक बनाना