Google Drive में फ़ाइलों पर मंज़ूरी पाना

आपके पास Google Drive में, अपनी फ़ाइल के लिए अनुमति पाने का विकल्प उपलब्ध है. जब आप अपनी फ़ाइल की समीक्षा कराने के लिए तैयार हों, तब उसे लॉक करें और अनुमति पाने के लिए समीक्षकों को अनुरोध भेजें. 

फ़ाइल अनलॉक करना

ज़रूरी बात: जब फ़ाइल लॉक हो जाती है, तो कोई भी व्यक्ति उसमें बदलाव नहीं कर सकता. अगर आप फ़ाइल को अनलॉक करते हैं, तो इससे सभी चालू अनुमतियां रद्द कर दी जाएंगी. सिर्फ़ फ़ाइल का मालिक या कोई उपयोगकर्ता जिसके पास फ़ाइल में बदलाव करने की अनुमति है, वह इसे अनलॉक कर सकता है. 

फ़ाइल अनलॉक करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Drive पर जाएं.
  2. वह फ़ाइल ढूंढें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं.
  3. फ़ाइल पर दायां क्लिक करें और अनलॉक करें पर क्लिक करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6778915059632345497
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false
false