सूचना

Google ने Squarespace, Inc. के साथ एक कानूनी समझौता किया है, जिसके तहत Google Domains के उनके सभी डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन खरीदे जाएंगे. Squarespace आपके डोमेन के रिकॉर्ड का रजिस्ट्रार होगा और Squarespace की सेवा की शर्तें आपके डोमेन पर लागू होंगी. हालांकि, ट्रांज़िशन की इस अवधि के दौरान, Google आपके डोमेन को मैनेज करेगा. ट्रांज़िशन की इस अवधि के बाद, आपके डोमेन को Squarespace पर ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा. इसके बाद, आपके डेटा पर Squarespace की निजता नीति लागू होगी. इस कानूनी समझौते के बारे में ज़्यादा जानें

अपना डोमेन देखना

अपने डोमेन ढूंढने के लिए, Google Domains में उस Google खाते से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल करके आपने अपने डोमेन रजिस्टर किए थे. “मेरे डोमेन” में आपके मालिकाना हक वाले सभी डोमेन की सूची होती है. जानकारी के लिए, कोई डोमेन चुनें.

क्या आपको डोमेन नहीं मिल रहा? मैं अपना रजिस्टर किया गया डोमेन कैसे ढूंढूं? पर जाएं

डोमेन की खास जानकारी

डोमेन की खास जानकारी में सामान्य जानकारी शामिल होती है, जैसे:

  • Google से मिलने वाली सेवाएं 
  • निजता सेटिंग
  • बिलिंग की जानकारी

रजिस्ट्रेशन सेटिंग

आप अपनी निजता और सुरक्षा सेटिंग को मैनेज कर सकते हैं, उनकी समीक्षा कर सकते हैं, और उन्हें बदल सकते हैं:

डोमेन नाम सिस्टम 

आप अपना डोमेन नाम सिस्टम (डीएनएस) देख सकते हैं और उसे बदल सकते हैं. आप यह भी कर सकते हैं:

वेबसाइट 

अपने डोमेन पर ट्रैफ़िक मैनेज करने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं:

ईमेल

अपने डोमेन के लिए ईमेल सेवाएं सेट अप करें.

रिपोर्ट

रिपोर्ट की मदद से पता लगाया जा सकता है कि Google Search से आपकी वेबसाइट पर किस वजह से ट्रैफ़िक आता है. 

रिपोर्ट में जानकारी वाला डेटा और अहम जानकारी हो सकती है, जैसे:

सुरक्षा  

Google Domains सभी डोमेन पर सुरक्षा के नए तरीके ऑफ़र करता है, जैसे:

  • आपके Google खाते के लिए, दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा.
  • आपके डोमेन को डीएनएस के खतरों से बचाने के लिए एक-क्लिक की सुविधा वाला डीएनएसएसईसी.
  • एसएसएल/TLS प्रमाणपत्र की जानकारी.
अपनी सुरक्षा सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सुरक्षा सेटिंग की मदद से डोमेन को ज़्यादा सुरक्षित बनाना पर जाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10968819647669647737
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
93020
false
false