चित्र और वीडियो डालना या मिटाना

Google Docs या Sheets में फ़ोटो, वीडियो या .gif फ़ाइलें जोड़ी या हटाई जा सकती हैं. Google Slides में फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, GIF, और स्टिकर जोड़े जा सकते हैं. अपने प्रज़ेंटेशन को बेहतर बनाने के लिए, उसमें इमेज प्लेसहोल्डर भी जोड़े जा सकते हैं.

किसी दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण में चित्र जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Docs या Slides में कोई दस्तावेज़ या प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. शामिल करें इसके बाद चित्र पर क्लिक करें.
  3. वह जगह चुनें जहां चित्र मौजूद है.
    • कंप्यूटर से अपलोड करने के लिए: अपने डिवाइस पर मौजूद चित्र को अपलोड करें.
    • वेब पर खोजने के लिए: किसी इमेज के लिए वेब पर खोजें.
    • GIF और स्टिकर: अपनी स्लाइड में कोई GIF या स्टिकर डालें.
    • Drive: Google Drive में सेव की गई इमेज का इस्तेमाल करें.
    • Photos: अपनी Google Photos लाइब्रेरी में मौजूद किसी इमेज का इस्तेमाल करें.
    • यूआरएल से: अपनी इमेज का लिंक या .gif डालें.
  4. शामिल करें या खोलें पर क्लिक करें.

Sheets में इमेज जोड़ने का तरीका जानें.

प्रज़ेंटेशन में GIF या स्टिकर जोड़ना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Slides में कोई प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, मेन्यू के बीच में, शामिल करें पर क्लिक करें.
  3. ड्रॉपडाउन मेन्यू में, इमेज इसके बाद GIF और स्टिकर पर क्लिक करें.
  4. खुलने वाले दाएं पैनल में, खोज बार पर क्लिक करें.
  5. अपने कीवर्ड टाइप करें.
  6. नतीजों को GIF (डिफ़ॉल्ट) या स्टिकर के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है.
किसी दस्तावेज़ में चित्र दिखाना और उसमें बदलाव करना 
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ में जाएं.
  2. कोई दस्तावेज़ खोलें.
  3. आप जिस चित्र को ले जाना या उसमें बदलाव करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें. बदलाव के विकल्पों वाली पॉप-अप विंडो नीचे खुलेगी.
  4. चित्र के लेआउट में बदलाव करने के लिए, किसी विकल्प को चुनें:
    • लाइन  में
    • टेक्स्ट  को रैप करें
    • टेक्स्ट ब्रेक करें 
    • टेक्स्ट के पीछे रखें Behind text
    • टेक्स्ट के सामने रखें In front of text
    ज़रूरी जानकारी: ये सुविधाएं ऐसे दस्तावेज़ों में उपलब्ध नहीं हैं जो पेजलेस फ़ॉर्मैट में हैं. इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपका दस्तावेज़, पेज फ़ॉर्मैट में है.
  5. अगर आप "टेक्स्ट रैप करें" या "टेक्स्ट ब्रेक करें" चुनते हैं, तो आप इमेज की जगह बदलने के लिए, ये विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • टेक्स्ट के साथ ले जाना
    • पेज पर जगह तय करना

आपके पास किसी इमेज में अतिरिक्त बदलाव करने का विकल्प है:

  1. अतिरिक्त विकल्पों के लिए, इमेज के विकल्प More इसके बाद सभी इमेज के विकल्प पर क्लिक करें.
  2. साइडबार में दाईं ओर, किसी इमेज के विकल्प को चुनें:

    • साइज़ और घुमाव: अपनी इमेज का साइज़, स्केल, और घुमाव सेट करें.

    • टेक्स्ट रैप करना: सेट करें कि चित्र के साथ टेक्स्ट कैसा दिखेगा.

    • जगह: दस्तावेज़ में अपनी इमेज के लिए जगह सेट करें. 

    • रंग बदलना: अपने चित्र का रंग बदलें.

    • अडजस्टमेंट: अपनी इमेज की पारदर्शिता, चमक, और कंट्रास्ट सेट करें.

अहम जानकारी: टेक्स्ट रैपिंग और पोज़िशनकी सुविधाएं, पेजलेस फ़ॉर्मैट में मौजूद दस्तावेज़ों में उपलब्ध नहीं होती हैं. इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपका दस्तावेज़, पेज फ़ॉर्मैट में है.
अपने डेस्कटॉप या वेब से कोई इमेज जोड़ना

किसी इमेज को खींचना और छोड़ना

अहम जानकारी: यह सुविधा, Google Sheets में उपलब्ध नहीं है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, कंप्यूटर या वेबसाइट में मौजूद किसी इमेज पर क्लिक करें.
  2. इस इमेज को होल्ड करके, अपने दस्तावेज़ में खींचें और छोड़ें.

किसी इमेज को कॉपी करके चिपकाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, कंप्यूटर या किसी वेबसाइट में मौजूद इमेज पर दायां क्लिक करें.
  2. कॉपी करें  पर क्लिक करें. 
  3. अपने दस्तावेज़, प्रज़ेंटेशन या स्प्रेडशीट पर जाएं.
  4. चिपकाएं चिपकाएं पर क्लिक करें.

सलाह: इमेज खुलने में कुछ समय लग सकता है.

इमेज प्लेसहोल्डर जोड़ना

इमेज प्लेसहोल्डर जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Slides में कोई प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर, देखें इसके बाद थीम बिल्डर पर क्लिक करें.
  3. जोड़ें इसके बाद प्लेसहोल्डर इसके बाद इमेज प्लेसहोल्डर पर क्लिक करें.
  4. इमेज प्लेसहोल्डर के लिए कोई आकार चुनें.
सलाह: आप किसी इमेज प्लेसहोल्डर का साइज़, जगह, क्रम या फ़ॉर्मैट बदल सकते हैं.

प्लेसहोल्डर में मौजूद इमेज बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Slides में प्लेसहोल्डर वाला प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. प्लेसहोल्डर के अंदर, इमेज जोड़ें इमेज डालें पर क्लिक करें.
  3. चुनें कि आप इमेज कहां से लेना चाहते हैं.
इमेज बदलना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Docs या Slides में कोई दस्तावेज़ या प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. उस इमेज पर दायां क्लिक करें जिसे आपको बदलना है.
  3. इमेज बदलें पर क्लिक करें.
  4. चुनें कि आपको इमेज कहां से लेनी है:
    • कंप्यूटर से अपलोड करें
    • वेब पर खोजें
    • Drive
    • Photos
    • यूआरएल से
    • कैमरा
  5. कोई इमेज चुनें.
  6. बदलें या चुनें पर क्लिक करें.

सलाह: Google Slides में अपने प्रज़ेंटेशन में किसी इमेज को बदलने के लिए, इमेज को कहीं से भी खींचकर प्रज़ेंटेशन में छोड़ा जा सकता है.

Sheets में इमेज बदलने का तरीका जानें.

किसी प्रज़ेंटेशन में वीडियो जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Slides में प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. उस स्लाइड पर क्लिक करें जिसमें आप वीडियो जोड़ना चाहते हैं.
  3. शामिल करें इसके बाद वीडियो पर क्लिक करें.
  4. वह जगह चुनें जहां से आप अपना वीडियो लेना चाहते हैं:
    • YouTube पर खोजें
    • यूआरएल से
    • Google Drive
  5. कोई वीडियो चुनें.
  6. चुनें पर क्लिक करें.
Google Slides प्रज़ेंटेशन के दौरान वीडियो चलाना

Google Slides प्रज़ेंटेशन में अब स्लाइड ट्रांज़िशन या अन्य ऐनिमेशन जैसे वीडियो अपने-आप चलते हैं. 

वीडियो शुरू करने और स्लाइड को आगे बढ़ाने के लिए, कोई विकल्प चुनें: 

  • कोई भी कुंजी दबाएं
  • माउस पर क्लिक करें
  • किसी रिमोट क्लिकर का इस्तेमाल करें
सलाह: ऑडियो या वीडियो जैसे फ़ॉर्मैट में मौजूद फ़ाइलों के अपने-आप चलने के लिए, पुराने प्रज़ेंटेशन अपडेट करें.
अपने प्रज़ेंटेशन में वीडियो चलाने का तरीका बदलना:
  1. वीडियो चुनें.
  2. टूलबार में, फ़ॉर्मैट के विकल्प पर क्लिक करें.
    • आप वीडियो पर दायां क्लिक करके मेन्यू से, फ़ॉर्मैट के विकल्प चुन सकते हैं.
  3. साइडबार में, "वीडियो प्लेबैक" में जाकर, कोई विकल्प चुनें:
    • क्लिक करके चलाना: स्लाइड को आगे बढ़ाने पर वीडियो चलता है. यह डिफ़ॉल्ट विकल्प है.
    • अपने-आप चलना: वीडियो चलाने के लिए, आपको उस पर क्लिक नहीं करना पड़ता. वह अपने-आप चल जाता है.
    • मैन्युअल तरीके से चलाना: स्लाइड में एम्बेड किया गया वीडियो तब चलता है, जब आप उस पर क्लिक करते हैं. पहले यह डिफ़ॉल्ट विकल्प था.

किसी प्रज़ेंटेशन में ऑडियो फ़ाइल जोड़ना

आप किसी प्रज़ेंटेशन में, अपने Drive में सेव की गई .mp3 और .wav फ़ाइलें जोड़ सकते हैं. Google Drive में फ़ाइलें अपलोड करने का तरीका जानें.

सलाह: आप इन ब्राउज़र में .wav फ़ाइलें इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • Chrome 
  • Firefox 
  • Safari
  • Microsoft Edge
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Slides में प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. वह स्लाइड चुनें जिसमें आप ऑडियो फ़ाइल जोड़ना चाहते हैं.
  3. शामिल करें इसके बाद ऑडियो पर क्लिक करें.
  4. कोई ऑडियो फ़ाइल चुनें.
  5. चुनें पर क्लिक करें.
Google Slides प्रज़ेंटेशन में वीडियो और ऑडियो फ़ाइलें शामिल करना

ऐक्सेस जांचकर्ता, नए उपयोगकर्ताओं के लिए इस तरह के प्रज़ेंटेशन की अनुमतियां देने का अपने-आप सुझाव देती है:

  • ऑडियो फ़ाइलों वाले प्रज़ेंटेशन
  • वीडियो फ़ाइलों वाले प्रज़ेंटेशन

यह पक्का करने के लिए कि कोई प्रज़ेंटर, एम्बेड की हुई वीडियो और ऑडियो फ़ाइलों के साथ शेयर किया गया प्रज़ेंटेशन चला सकता है:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Slides में प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. शेयर करें पर क्लिक करें.
  3. ग्रुप या लोगों को जोड़ें.
  4. संपादक, टिप्पणी करने वाला या दर्शक चुनें.
  5. शेयर करें पर क्लिक करें.
    • सलाह: ऐक्सेस जांचकर्ता की सुविधा अपने-आप काम करती है और अनुमतियां अपडेट करने का सुझाव दे सकती है.
  6. बदलावों की पुष्टि करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ और लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1123227421151081587
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false