चित्र और वीडियो डालना या मिटाना

Google Docs या Sheets में फ़ोटो, वीडियो या .gif फ़ाइलें जोड़ी या हटाई जा सकती हैं. Google Slides में फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, GIF, और स्टिकर जोड़े जा सकते हैं. अपने प्रज़ेंटेशन को बेहतर बनाने के लिए, उसमें इमेज प्लेसहोल्डर भी जोड़े जा सकते हैं.

किसी इमेज को जोड़ना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Docs या Slides ऐप्लिकेशन में दस्तावेज़ या प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. जोड़ें शामिल करें पर टैप करें.
  3. इमेज पर टैप करें.
  4. चुनें कि आप इमेज कहां से लेना चाहते हैं.
  5. किसी इमेज पर टैप करें.

सलाह: कंप्यूटर का इस्तेमाल करके, स्लाइड में इमेज प्लेसहोल्डर जोड़ें.

Google Sheets ऐप्लिकेशन में इमेज जोड़ने का तरीका जानें.

किसी इमेज को मिटाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Docs या Slides ऐप्लिकेशन में दस्तावेज़ या प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. इमेज इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ और लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3953337500722620052
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false