Google Sheets में BigQuery डेटा से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

ऐक्सेस या शेयर करने से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

Google Sheets में BigQuery डेटा ऐक्सेस करने के लिए आपको इनकी ज़रूरत होगी:

ऊपर दी गई शर्तों को पूरा न करने वाले लोग भी 'कनेक्टेड शीट' से बनाए गए विश्लेषण को देख सकते हैं और Sheets की सामान्य कार्रवाइयां कर सकते हैं. हालांकि, वे शीट को रीफ़्रेश नहीं कर सकते या अपनी कनेक्टेड शीट नहीं बना सकते.

जिन लोगों के पास सही डेटा टेबल का ऐक्सेस नहीं है उनके साथ कोई शीट शेयर करने पर, वे 'कनेक्टेड शीट' का विश्लेषण नहीं बना पाएंगे या उसे रीफ़्रेश नहीं कर पाएंगे. इसके लिए, उन्हें BigQuery एडमिन से संपर्क करना होगा.

शेड्यूल किए गए डेटा रीफ़्रेश से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अहम जानकारी: कनेक्टेड शीट के शेड्यूल किए गए रीफ़्रेश, असली उपयोगकर्ता के आईपी पते या डिवाइस की जानकारी जैसे डेटा पर लागू नहीं होते. अगर वर्चुअल प्राइवेट क्लाउड सर्विस कंट्रोल (VPC-SC) के पेरीमीटर असली उपयोगकर्ता के डेटा का इस्तेमाल ऐक्सेस रोकने के लिए करते हों, तो शेड्यूल किए गए रीफ़्रेश लागू नहीं होते.

अगर आपको शेड्यूल किए गए डेटा रीफ़्रेश करने में समस्याएं आती हैं, तो:

क्वेरी फ़ेल होने की समस्याओं को ठीक करना
अगर आपको किसी क्वेरी के फ़ेल होने की समस्या आती है: 
  • हो सकता है कि BigQuery टेबल मिटा दी गई हो. टेबल के मालिक से संपर्क करें. नई टेबल से कनेक्ट करने के लिए, "रीफ़्रेश करें" के आगे, नीचे और विकल्प ज़्यादा इसके बाद कनेक्शन सेटिंग पर क्लिक करें. नई टेबल इसके बाद कनेक्ट करें पर क्लिक करें. 
  • हो सकता है कि BigQuery टेबल के कॉलम बदल गए हों. टेबल के मालिक से संपर्क करके पता करें कि क्या कॉलम बदल गए हैं. अगर कॉलम बदल गए हैं, तो क्वेरी में सही कॉलम देखें.
  • हो सकता है कि आपके पास BigQuery में मौजूद टेबल देखने की अनुमति नहीं हो. ऐक्सेस का अनुरोध करने के लिए टेबल के मालिक से संपर्क करें.
  • हो सकता है कि आपके पास चुने गए बिलिंग प्रोजेक्ट पर काम चलाने की अनुमति नहीं हो. कनेक्शन सेटिंग पर जाएं और बिलिंग प्रोजेक्ट बदलें या ऐक्सेस मांगने के लिए बिलिंग प्रोजेक्ट के मालिक से संपर्क करें. 
  • आपकी क्वेरी के नतीजे बहुत बड़े हो सकते हैं. आपकी क्वेरी फ़ेल हो जाएगी अगर:
    • पिवट टेबल में 30 हज़ार से ज़्यादा नतीजे होते हैं. अपनी क्वेरी के नतीजों को कम करने के लिए, आप ये कर सकते हैं:
      • नतीजों को सीमित करने के लिए फ़िल्टर का इस्तेमाल करना
      • पंक्तियों को ब्रेकआउट के आधार पर सीमित करें 
      • पंक्तियां, कॉलम, मान और फ़िल्टर जोड़ते समय “कुल योग दिखाएं” को बंद करें
    • नतीजे का आकार 10MB से ज़्यादा है. साइज़ छोटा करने के लिए, कम पंक्तियां या कॉलम डालें.
  • आप BigQuery सैंडबॉक्स इस्तेमाल कर रहे हैं और हो सकता है कि आप सैंडबॉक्स के इस्तेमाल की सीमा पार कर चुके हों. BigQuery सैंडबॉक्स की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें. अगर आप अपनी डेटा इस्तेमाल करने की सीमा तक पहुंच गए हैं, तो अपना खाता अपग्रेड करने का तरीका जानें
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6841995306351631103
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false