क्वेरी लिखना और उसमें बदलाव करना

अगर आप ज़्यादा मुश्किल विश्लेषण करना चाहते हैं, ( उदा. एक से ज़्यादा संपादक का डेटा जोड़ना) तो आप कस्टम क्वेरी लिख सकते हैं.

अहम जानकारी:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में स्प्रेडशीट खोलें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू में, डेटा इसके बाद डेटा कनेक्टर इसके बाद BigQuery से कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
  3. कोई प्रोजेक्ट चुनें
  4. कस्टम क्वेरी लिखें पर क्लिक करें.
  5. क्वेरी दर्ज करें.
    • यह जानने के लिए कि आपकी क्वेरी कितनी डेटा स्कैन करती है, संपादक के नीचे दाईं ओर, नतीजों की झलक देखें पर क्लिक करें.
  6. नतीजे डालें पर क्लिक करें.
डेटा की तुलना करने के लिए, आपको डेटा प्रकार बदलना पड़ सकता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई कॉलम BigQuery में स्ट्रिंग डेटा है, तो Sheets में वह सादे लेख के तौर पर होना चाहिए. इससे उसकी सही ढंग से तुलना की जा सकेगी.
अपनी क्वेरी में पैरामीटर जोड़ना

क्वेरी में सेल के मान का इस्तेमाल करने के लिए, पैरामीटर सेट अप करना.

  1. क्वेरी संपादक की दाईं ओर, पैरामीटर इसके बाद जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. एक पैरामीटर का नाम और वह सेल डालें जिसका आप रेफ़रंस लेना चाहते हैं.
  3. जोड़ें पर क्लिक करें.
जब आप Sheets और BigQuery में डेटा की तुलना करते हैं
डेटा की तुलना करने के लिए, आपको डेटा प्रकार बदलना पड़ सकता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई कॉलम BigQuery में स्ट्रिंग डेटा है, तो Sheets में वह सादे लेख के तौर पर होना चाहिए. इससे उसकी सही ढंग से तुलना की जा सकेगी.
अगर स्प्रैडशीट और BigQuery में मौजूद डेटा अलग-अलग तरह के हैं, तो आप नीचे दिए गए काम कर सकते हैं:

उदाहरण क्वेरी

आसान क्वेरी:

SELECT
word,
SUM(word_count) AS word_count
FROM
`bigquery-public-data.samples.shakespeare`
WHERE word IN ('me', 'I', 'you')
GROUP BY word;

पैरामीटर वाली क्वेरी:

SELECT SUM(kw_total)
FROM `bigquery-public-data.sunroof_solar.solar_potential_by_censustract`
WHERE state_name = @STATENAME;

आगे बढ़ें: Sheets में BigQuery डेटा से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

मिलते-जुलते लेख

Sheets में BigQuery डेटा के साथ शुरू करना
अपने BigQuery डेटा को Sheets में क्रम से लगाना और फ़िल्टर करना
Sheets में BigQuery डेटा के साथ क्वेरी का विश्लेषण करना और उसे रीफ़्रेश करना
Sheets में BigQuery डेटा से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7817651202809557571
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false