Google Sheets में BigQuery डेटा को क्रम से लगाना और उसे फ़िल्टर करना

आप Google Sheets में BigQuery डेटा की अरबों पंक्तियों को क्रम से लगा सकते हैं और उन्हें फ़िल्टर कर सकते हैं, ताकि आसानी से काम कर सकें.

अहम जानकारी: Google Sheets में BigQuery डेटा ऐक्सेस करने के लिए, आपके पास BigQuery का ऐक्सेस होना चाहिए. BigQuery इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

झलक टैब को क्रम से लगाना और फ़िल्टर करना

अपना डेटा क्रम से लगाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, BigQuery डेटा से कनेक्ट की गई Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें. BigQuery डेटा से कनेक्ट करने का तरीका जानें.
  2. किसी कॉलम में सबसे ऊपर, फ़िल्टर करें फ़िल्टर की सूची पर क्लिक करें.
  3. चुनें कि आप उस कॉलम को बढ़ते क्रम में लगाना चाहते हैं या घटते क्रम में. ऐसा करने से, टेक्स्ट और संख्याएं, दोनों क्रम में लग जाती हैं.
  4. ठीक है पर क्लिक करें.
  5. शीट में सबसे नीचे बाईं ओर, लागू करें पर क्लिक करें.
क्रम से हटाएं पर टैप करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, BigQuery डेटा से कनेक्ट की गई Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. क्रम से लगाए गए किसी कॉलम के सबसे ऊपर, फ़िल्टर फ़िल्टर की सूची पर क्लिक करें.
  3. हाइलाइट किए गए कॉलम पर क्लिक करें. 
  4. ठीक है पर क्लिक करें.
  5. शीट में सबसे नीचे बाईं ओर, लागू करें पर क्लिक करें.

शर्त के मुताबिक फ़िल्टर जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक ऐसी स्प्रेडशीट खोलें जो BigQuery डेटा से कनेक्ट हो.
  2. किसी कॉलम में सबसे ऊपर, फ़िल्टर करें फ़िल्टर की सूची पर क्लिक करें.
  3. "शर्त के मुताबिक फ़िल्टर करें" में, ड्रॉप-डाउन डाउन ऐरो पर क्लिक करें और अपनी शर्त चुनें. 
  4. ठीक है पर क्लिक करें.
  5. शीट में सबसे नीचे बाईं ओर, लागू करें पर क्लिक करें.
शर्त के मुताबिक फ़िल्टर हटाना
  1. अपने कंप्यूटर पर, BigQuery डेटा से कनेक्ट की गई Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. क्रम से लगाए गए किसी कॉलम के सबसे ऊपर, फ़िल्टर फ़िल्टर की सूची पर क्लिक करें.
  3. "शर्त के मुताबिक फ़िल्टर करें" में, ड्रॉप-डाउन डाउन ऐरो पर क्लिक करें और कोई नहीं चुनें. 
  4. ठीक है पर क्लिक करें.
  5. शीट में सबसे नीचे बाईं ओर, लागू करें पर क्लिक करें.

वैल्यू के हिसाब से फ़िल्टर जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर, BigQuery डेटा से कनेक्ट किए गए Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. किसी कॉलम में सबसे ऊपर, फ़िल्टर करें फ़िल्टर की सूची पर क्लिक करें.
  3. "वैल्यू के मुताबिक फ़िल्टर करें" में, फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें.
    • सलाह: BigQuery शीर्ष 500 वैल्यू को लाता है, जिसमें कुछ सेकंड लग सकते हैं.
  4. साइडबार में वैल्यू और उनकी फ़्रीक्वेंसी लोड होने के दौरान उन वैल्यू को देखें जिनका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  5. ठीक है पर क्लिक करें.
  6. शीट में सबसे नीचे बाईं ओर, लागू करें पर क्लिक करें.

चुनी गई सेल की वैल्यू के हिसाब से भी फ़िल्टर किया जा सकता है:

  1. अपने कंप्यूटर पर, BigQuery डेटा से कनेक्ट किए गए Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. सेल की उस वैल्यू पर राइट क्लिक करें जिसे आपको फ़िल्टर करना है.
  3. सेल की वैल्यू के हिसाब से फ़िल्टर करें पर क्लिक करें.
  4. शीट में सबसे नीचे बाईं ओर, लागू करें पर क्लिक करें.

सलाह: किसी एक्सट्रैक्ट पर चुनी गई सेल की वैल्यू के हिसाब से भी फ़िल्टर किया जा सकता है.

वैल्यू के मुताबिक फ़िल्टर हटाना
  1. अपने कंप्यूटर पर, BigQuery डेटा से कनेक्ट की गई Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. क्रम से लगाए गए किसी कॉलम के सबसे ऊपर मौजूद, फ़िल्टर फ़िल्टर की सूची पर क्लिक करें.
  3. "वैल्यू के हिसाब से फ़िल्टर करें" में जाकर, फ़िल्टर में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. साइडबार में जाकर, सभी चुनें पर क्लिक करें.
  5. ठीक है पर क्लिक करें.
  6. शीट में सबसे नीचे बाईं ओर, झलक रीफ़्रेश करें पर क्लिक करें.

अपनी पिवट टेबल, एक्स्ट्रैक्ट, और चार्ट को क्रम से लगाना और उन्हें फ़िल्टर करना

अपनी पिवट टेबल, एक्स्ट्रैक्ट, और चार्ट को क्रम से लगाना

एक्स्ट्रैक्ट और चार्ट का इस्तेमाल करना
  1. To open the right side panel, click the object. 
  2. Under “Chart Editor,” click Setup.
  3. Under “Sort,” click Add.
  4. Select the value you want to sort. 
  5. To change the order, next to the value you want to sort, click राइट ऐरो Z or Z राइट ऐरो A.
  6. At the bottom left of the sheet, click Apply or Refresh.
सलाह: क्रम से लगाई गई शर्तें हटाने के लिए, दाईं ओर वाले साइड पैनल में, सेट अप करें पर क्लिक करें. "क्रम से लगाएं" में, हटाएं आउटलाइन से निकालें पर क्लिक करें.
पिवट टेबल का इस्तेमाल करना
  1. दाईं ओर वाले साइड पैनल को खोलने के लिए, अपनी पिवट टेबल पर क्लिक करें. 
  2. "चार्ट संपादक" में, सेट अप पर क्लिक करें.
  3. "पंक्ति" में, "ऑर्डर" और "इसके मुताबिक क्रम से लगाएं" के तहत, अपनी पसंद के विकल्प चुनें.
  4. शीट के नीचे बाईं ओर, लागू करें या रीफ़्रेश करें पर क्लिक करें.
सलाह: आप ऑर्डर और "इसके मुताबिक क्रम से लगाएं" के तहत चुनें गए विकल्पों को बदल सकते हैं.

अपनी पिवट टेबल, एक्सट्रैक्ट, और चार्ट फ़िल्टर करना

शर्त के मुताबिक फ़िल्टर जोड़ना
  1. दाईं ओर वाले साइड पैनल को खोलने के लिए, अपनी पिवट टेबल, एक्सट्रैक्ट या चार्ट पर क्लिक करें. 
  2. "चार्ट संपादक" में, सेट अप पर क्लिक करें.
  3. “फ़िल्टर” में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. “सभी आइटम दिखाए जा रहे हैं” के आगे, ड्रॉप-डाउन डाउन ऐरो पर क्लिक करें. 
  5. "शर्त के मुताबिक फ़िल्टर करें" में, शर्त चुनें.
  6. ठीक है  पर क्लिक करें.
  7. शीट के नीचे बाईं ओर, लागू करें या रीफ़्रेश करें पर क्लिक करें.
सलाह: मौजूदा फ़िल्टर हटाने के लिए, दाईं ओर वाले साइड पैनल में, "फ़िल्टर" में जाकर हटाएं आउटलाइन से निकालें पर क्लिक करें.
वैल्यू के हिसाब से फ़िल्टर जोड़ना
  1. दाईं ओर वाले साइड पैनल को खोलने के लिए, अपनी पिवट टेबल, एक्सट्रैक्ट या चार्ट पर क्लिक करें. 
  2. “चार्ट संपादक” में, सेट अप पर क्लिक करें.
  3. “फ़िल्टर” में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. "सभी आइटम दिखाए जा रहे हैं" के आगे, ड्रॉप-डाउन डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  5. "वैल्यू के मुताबिक फ़िल्टर करें" में, फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. फ़िल्टर करने के लिए वैल्यू चुनें. 
  7. ठीक है या लागू करें पर क्लिक करें.
  8. शीट के नीचे बाईं ओर, लागू करें या रीफ़्रेश करें पर क्लिक करें.
सलाह: मौजूदा फ़िल्टर हटाने के लिए, दाईं ओर वाले साइड पैनल में, "फ़िल्टर" में जाकर हटाएं आउटलाइन से निकालें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3494777028374544986
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false