Google Sheets के साथ Zendesk का डेटा इंपोर्ट करना और उसका विश्लेषण करना


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

अहम जानकारी: यह ऐड-ऑन सिर्फ़ इंग्लिश में है.

ऐड-ऑन इंस्टॉल करना

Zendesk के डेटा को Google Sheets में इंपोर्ट करने या उसका विश्लेषण करने से पहले, ऐड-ऑन डाउनलोड करें.

पहला चरण: ऐड-ऑन डाउनलोड करना

  1. Google Sheets में कोई शीट खोलें.
  2. सबसे ऊपर, एक्सटेंशन उसके बाद ऐड-ऑन उसके बाद ऐड-ऑन इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद खोज बार में, "Zendesk के लिए डेटा कनेक्टर" खोजें
  4. ऐड-ऑन चुनें और इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.

दूसरा चरण: Zendesk से कनेक्ट करना

  1. Google Sheets में कोई शीट खोलें.
  2. सबसे ऊपर,  एक्सटेंशन उसके बाद Zendesk के लिए डेटा कनेक्टर उसके बाद खोलें पर क्लिक करें.
  3. अपना Zendesk सबडोमेन डालें (जैसे, myCompany.zendesk.com में "myCompany").
  4. अनुमति दें पर क्लिक करें.
  5. अपने Zendesk खाते में साइन इन करें (ईमेल और पासवर्ड) और साइन इन करें पर क्लिक करें.
  6. ऐक्सेस से जुड़ी जानकारी की समीक्षा करें. इसके बाद, अनुमति दें पर क्लिक करें.
  7. अपनी स्प्रेडशीट पर वापस जाएं.

Zendesk से डेटा इंपोर्ट करना

डेटा इंपोर्ट करना

Zendesk के डेटा को Google स्प्रेडशीट में इंपोर्ट करें.

  1. Google Sheets में कोई शीट खोलें.
  2. सबसे ऊपर,  एक्सटेंशन उसके बाद Zendesk के लिए डेटा कनेक्टर उसके बाद खोलें पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, कोई विकल्प चुनें:
    • खोजें: फ़ील्ड और फ़िल्टर की शर्तों को चुनकर, Zendesk के संसाधनों के लिए क्वेरी बनाएं
    • टिकट: टिकट की सूची बनाएं
    • मेट्रिक: मेट्रिक डेटा की सूची बनाएं

डेटा अपडेट करना

  1. Google Sheets में कोई शीट खोलें.
  2. सबसे ऊपर,  एक्सटेंशन उसके बाद Zendesk के लिए डेटा कनेक्टर उसके बाद खोलें पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, कोई विकल्प चुनें:
    • लोड करें: पहले से सेव की गई सर्च क्वेरी को फिर से चलाएं
    • रीफ़्रेश करें: अपनी स्प्रेडशीट में पहले से मौजूद क्वेरी के नतीजों को अपडेट करें

अहम जानकारी: 'Google शीट' में डेटा बदलने पर, Zendesk में सेव किए गए डेटा में बदलाव नहीं होगा.

स्क्रिप्ट और ऐड-ऑन के बारे में जानना

ऐड-ऑन पर Google की निजता नीति और सेवा की शर्तें लागू होती हैं. साथ ही, स्क्रिप्ट या ऐड-ऑन का इस्तेमाल करने वाले असली उपयोगकर्ताओं को भी इनका पालन करना होता है.

स्क्रिप्ट और ऐड-ऑन के बारे में जानें

ऐड-ऑन पर 'Google Apps स्क्रिप्ट' की अतिरिक्त शर्तें लागू होती हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2138135986230913832
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false