क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?
Google Workspace को आज ही आज़माएं!
आप 'Google पत्रक' में 'फ़ंक्शन' का इस्तेमाल करके फ़ॉर्मूले बना सकते हैं और कई तरह की गणनाएं कर सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर दी गई स्प्रेडशीट ऐक्सेस करने और इस वीडियो में दिए गए निर्देशों के हिसाब से काम करने के लिए, "कॉपी बनाएं" पर क्लिक करें.
फ़ॉर्मूला का इस्तेमाल करना
- कोई स्प्रेडशीट खोलें.
- किसी सेल में बराबर का चिह्न (=) लिखें और वह फ़ंक्शन लिखें जो आपको इस्तेमाल करना है.
ध्यान दें: आपको अपने डेटा के आधार पर सुझाए गए फ़ॉर्मूले और रेंज दिख सकती हैं.
बदलाव करने के दौरान फ़ंक्शन से जुड़ा एक सहायता बॉक्स दिखेगा, ताकि आपको फ़ंक्शन और उसके सिंटैक्स की परिभाषा के साथ-साथ रेफ़रंस के लिए एक उदाहरण दिया जा सके. अगर आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो पूरा लेख देखने के लिए सहायता बॉक्स के नीचे “ज़्यादा जानें” लिंक पर क्लिक करें.
सलाह: आप किस तरह का फ़ॉर्मूला टाइप करना चाहते हैं. इसके हिसाब से, आपको फ़ंक्शन के सुझाव मिल सकते हैं, ताकि आप फ़ॉर्मूला पूरा कर सकें. आप इन सुझावों को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.
फ़ॉर्मूला के सुझाव पाने की सुविधा चालू या बंद करने के लिए, सबसे ऊपर टूल सुझावों की सेटिंग
फ़ॉर्मूला के सुझाव पाने की सेटिंग चालू करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी को ज़्यादा भरोसेमंद बनाने के लिए, आपको पहले से इकट्ठा किए गए डेटा और विश्लेषण में सुधार के सुझाव मिल सकते हैं. आप इन सुझावों को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.
फ़ॉर्मूला में सुधार करने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, सबसे ऊपर क्लिक करें टूल सुझावों की सेटिंग
फ़ॉर्मूला में सुधार करने की सुविधा चालू करें पर क्लिक करें.