किसी चार्ट में डेटा लेबल, नोट या ‘गड़बड़ी के बार’ जोड़ना


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

डेटा लेबल जोड़ना

आप किसी बार, कॉलम, स्कैटर, क्षेत्र, लाइन, वॉटरफ़ॉल, हिस्टोग्राम या पाई चार्ट में, डेटा लेबल जोड़ सकते हैं. चार्ट किस तरह का है इस बारे में और जानें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google पत्रक में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं इसके बाद सीरीज़ पर क्लिक करें.
  4. “डेटा लेबल” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.

सलाह: "जगह" में, आप चुन सकते हैं कि डेटा लेबल को आप बार के अंदर दिखाना चाहते हैं या बाहर.  

डेटा लेबल में बदलाव करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google पत्रक में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं इसके बाद सीरीज़ पर क्लिक करें.
  4. अपने डेटा लेबल को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, आप फ़ॉन्ट, शैली, रंग, और नंबर का फ़ॉर्मैट बदल सकते हैं. 

सलाह: अलग-अलग डेटा लेबल में बदलाव करने के लिए, टेक्स्ट पर दो बार क्लिक करें.

अगर आप एक पाई चार्ट बना रहे हैं, तो

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google पत्रक में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  4. पाई चार्ट पर क्लिक करें.
  5. "स्लाइस लेबल" में कोई विकल्प चुनें.
स्टैक किए गए चार्ट में कुल डेटा लेबल जोड़ना

आप एक लेबल जोड़ सकते हैं जिसमें बार, कॉलम या क्षेत्र चार्ट में स्टैक किए गए डेटा का योग दिखाया गया हो. चार्ट के प्रकारों के बारे में और जानें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google पत्रक में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3.  दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं इसके बाद सीरीज़ पर क्लिक करें.
  4. ज़रूरी नहीं: "इस पर लागू करें" के बगल में, वह डेटा सीरीज़ चुनें जिसमें आप लेबल जोड़ना चाहते हैं.
  5. कुल डेटा लेबल पर क्लिक करें.
  6. ज़रूरी नहीं: लेबल फ़ॉन्ट में बदलाव करें.

चार्ट में नोट जोड़ना

आप डेटा में, रुझानों की जानकारी देने के लिए नोट या टिप्पणी जोड़ सकते हैं.

नोट जोड़ने से पहले: आप बार, कॉलम, स्कैटर, क्षेत्र, लाइन, और वॉटरफ़ॉल चार्ट में, नोट जोड़ सकते हैं. चार्ट किस तरह का है इस बारे में और जानें.

डेटा पॉइंट में नोट जोड़ना

चरण 1: लेख नोट जोड़ें

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google पत्रक में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. हर डेटा पॉइंट की दाईं ओर दिए गए कॉलम में, अपने टेक्स्ट नोट जोड़ें.

अगर चार्ट पर आपके नोट नहीं दिखते हैं, तो चरण 2 पर जाएं.

उदाहरण

  • कॉलम A : क्षैतिज अक्ष के लिए लेबल
  • कॉलम B : लंबवत अक्ष के लिए डेटा बिंदु
  • कॉलम C: नोट
  A B C
1 हफ़्ते का दिन बिक्री नोट
2 सोमवार 50 कम लाभ
3 मंगलवार 100 ऑनलाइन कूपन का एलान किया गया

चरण 2: लेबल जोड़ें

  1. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसमें आप नोट जोड़ना चाहते हैं.
  2. दाईं ओर, सेट अप करें पर क्लिक करें.
  3. "X-अक्ष" के आगे दिए बॉक्स में, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद लेबल जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. अपने नोट के साथ डेटा श्रेणी डालें. उदाहरण के लिए, C2:C3.
  5. ठीक है पर क्लिक करें.
क्षैतिज अक्ष में नोट जोड़ना

चरण 1: लेख नोट जोड़ें

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google पत्रक में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. अपने X-अक्ष वाले कॉलम की दाईं ओर, अपने नोट जोड़ें.

अगर चार्ट पर आपके नोट नहीं दिखते हैं, तो चरण 2 पर जाएं.

उदाहरण

  • कॉलम A : क्षैतिज (X) अक्ष के लिए लेबल
  • कॉलम B: नोट
  • कॉलम C: हर लेबल के लिए डेटा बिंदु
  A B C
1 हफ़्ते का दिन नोट बिक्री
2 सोमवार कम लाभ 50
3 मंगलवार ऑनलाइन कूपन का एलान किया गया 100

.

चरण 2: लेबल जोड़ें

  1. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसमें आप नोट जोड़ना चाहते हैं.
  2. दाईं ओर, सेट अप करें पर क्लिक करें.
  3. "शृंखला" के आगे दिए बॉक्स में, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद लेबल जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. अपने नोट के साथ डेटा श्रेणी डालें. उदाहरण के लिए, B2:B3.

किसी चार्ट में गड़बड़ी बार जोड़ना

स्थिर मान, किसी खास आइटम के प्रतिशत मान या सीरीज़ के मानक विचलन मान के आधार पर, आप किसी बार चार्ट या लाइन चार्ट में गड़बड़ी बार जोड़ सकते हैं. अगर आप विचलन के प्रकार के तौर पर मानक को चुनते हैं, तो गड़बड़ी बार, सीरीज़ के औसत मान पर आधारित होते हैं, न कि हर अलग-अलग आइटम के मान पर.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. बदलाव पैनल को खोलने के लिए, चार्ट पर दो बार क्लिक करें.
  3. पसंद के मुताबिक बनाएं उसके बाद सीरीज़ पर क्लिक करें.
  4. “गड़बड़ी बार” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  5. चुनें कि गड़बड़ी बार किस तरह का हो और उसका मान कैसा हो.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9379903761574793302
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false