अपने चार्ट के अक्षों में बदलाव करना


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

कोई दूसरा Y-अक्ष जोड़ना

आप किसी रेखा, क्षेत्र या कॉलम चार्ट में दूसरा Y-अक्ष जोड़ सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  4. शृंखला पर क्लिक करें.
  5. वैकल्पिक: "इस पर लागू करें" के बगल में, वह डेटा शृंखला चुनें जिसे आप दाएं अक्ष पर दिखाना चाहते हैं.
  6. "अक्ष" में, दायां अक्ष चुनें.
  7. अक्ष को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, दायां लंबवत अक्ष पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने हिसाब से बदलाव करें.

सलाह: आप दूसरा X-अक्ष नहीं जोड़ सकते, लेकिन आप सीरीज़ के सेट जोड़ सकते हैं.

चार्ट में पंक्तियां और कॉलम बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, सेट अप करें पर क्लिक करें.
  4. पंक्तियां/कॉलम स्विच करें पर क्लिक करें.

अक्षों को पसंद के मुताबिक बनाना

लंबवत अक्ष में बदलाव करना

आप लेबल को फ़ॉर्मैट कर सकते हैं, कम या अधिकतम मान सेट कर सकते हैं और स्केल बदल सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  4. लंबवत अक्ष पर क्लिक करें.
  5. मनचाहे बदलाव करें.

सलाह: लम्बवत अक्ष रेखा को छिपाने के लिए, "अक्ष रेखा दिखाएं" के बगल वाले बॉक्स से सही का निशान हटाएं.

क्षैतिज अक्ष पर दिखने वाला डेटा चुनना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google पत्रक में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. वे सेल चुनें, जिन्हें आप अपने चार्ट में शामिल करना चाहते हैं.
  3. शामिल करें उसके बाद चार्ट पर क्लिक करें.
  4. दाईं ओर, सेट अप करें पर क्लिक करें.
  5. "X-अक्ष" के आगे दिए बॉक्स में, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. वे सेल चुनें जिन्हें आप क्षैतिज अक्ष पर दिखाना चाहते हैं.
  7. ठीक है पर क्लिक करें.
क्षैतिज अक्ष में बदलाव करना

आप लेबल फ़ॉर्मैट कर सकते हैं या अक्ष के क्रम को उलट सकते हैं.

सलाह: अगर चार्ट में टाइम सीरीज़ या अंकों वाला डेटा है, तो आप सबसे कम और सबसे ज़्यादा मान भी बदल सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  4. क्षैतिज अक्ष पर क्लिक करें.
  5. मनचाहे बदलाव करें.

क्षैतिज अक्ष का डेटा ग्रुप बनाएं

ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, आप क्षैतिज अक्ष पर कॉलम के ग्रुप को लेबल कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में स्प्रेडशीट खोलें.
  2. पक्का करें कि डेटा में X-अक्ष वाले एक से ज़्यादा कॉलम हैं. उदाहरण के लिए: साल, तिमाही, और महीना.
  3. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  4. दाईं ओर, सेट अप करें पर क्लिक करें.
  5. “ग्रुप बनाने की सुविधा” के बगल में, जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. अपनी पसंद का ग्रुप चुनें.
  7. ज़्यादा ग्रुप जोड़ने के लिए, जोड़ें पर फिर से क्लिक करें.

सीरीज़ के सेट (डोमेन सेट) जोड़ना

डेटा के सेट को साथ-साथ दिखाने के लिए, आप अपनी स्प्रेडशीट और चार्ट में X-अक्ष के कॉलम जोड़ सकते हैं. बार चार्ट के लिए, आप Y-अक्ष के कॉलम भी जोड़ सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, सेट अप करें पर क्लिक करें.
  4. सबसे नीचे, अक्ष और सीरीज़ के सेट जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. अपना X-अक्ष और सीरीज़ चुनें.
सीरीज़ के ज़्यादा सेट जोड़ने के लिए, अक्ष और सीरीज़ के सेट जोड़ें पर फिर से क्लिक करें.

अक्ष के शीर्षकों और टिक के निशानों को बदलना

अक्षों के नाम डालना और उनमें बदलाव करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  4. चार्ट और अक्ष का शीर्षक पर क्लिक करें.
  5. "प्रकार" के आगे, यह चुनें कि आप किस शीर्षक को बदलना चाहते हैं.
  6. "शीर्षक के टेक्स्ट" के अंतर्गत कोई शीर्षक डालें.
  7. शीर्षक और फ़ॉन्ट में बदलाव करें.
टिक मार्क को जोड़ना और फ़ॉर्मैट करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  4. "ग्रिडलाइन और टिक" में, "मेजर टिक" के बगल वाले बॉक्स को चुनें.
  • ज़रूरी नहीं: आप मेजर टिक के बीच में छोटे टिक जोड़ने के लिए, "माइनर टिक" के बगल वाले बॉक्स को चुन सकते हैं.

सलाह: अक्ष को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, आप टिक के बीच की दूरी, लाइन की मोटाई, और कलर को बदल सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11594955115842838642
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false