प्रश्नोत्तरी के लिए 'लॉक मोड' का इस्तेमाल करना

जब छात्र अपने Chromebook पर क्विज़ और टेस्ट देते हैं, तब यह उनका ध्यान बनाए रखने में मदद करता है. जब छात्र-छात्राएं लॉक मोड में किसी क्विज़ में भाग लेते हैं, तब न तो वे दूसरी वेबसाइटें ब्राउज़ कर सकेंगे और न ही दूसरे ऐप्लिकेशन खोल सकेंगे.

लॉक मोड के बारे में जानकारी

लॉक मोड में ईमेल पते इकट्ठे किए जाते हैं और उनके इस्तेमाल से क्विज़ को सिर्फ़ आपके डोमेन तक सीमित रखा जाता है. लॉक मोड में:

  • छात्र-छात्राएं किसी अन्य ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते. 
  • कुछ एक्सटेंशन और कीबोर्ड शॉर्टकट काम नहीं करते.
  • अगर किसी छात्र/छात्रा ने क्विज़ को छोड़ा या कोई दूसरा टैब खोला, तो शिक्षक को इसकी सूचना ईमेल से भेज दी जाती है.
  • अगर किसी छात्र/छात्रा ने 30 दिनों के अंदर क्विज़ को फिर से खोला, तो शिक्षक को इसकी सूचना ईमेल से भेज दी जाती है.
    • ध्यान दें: अगर किसी छात्र/छात्रा ने आखिरी बार क्विज़ खोलने के 30 दिनों के बाद क्विज़ खोला, तो शिक्षक को कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी.
  • क्विज़ को शेड्यूल किए गए घंटों के दौरान ही ऐक्सेस किया जा सकता है.

अहम जानकारी: लॉक मोड का इस्तेमाल करने के लिए:

लॉक मोड चालू करना

  1. Google Forms में कोई क्विज़ खोलें.
  2. क्विज़ में सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “Chromebook सेटिंग” में जाकर, लॉक मोड को चालू करें.

लॉक मोड में सुलभता सुविधाएं और एक्सटेंशन

Chromebook की सुझाई गई सुलभता सुविधाएं
  • ChromeVox (लिखाई को बोली में बदलना)
  • हाई कॉन्ट्रास्ट मोड
  • पूरी स्क्रीन को बड़ा करके दिखाने की सुविधा
  • स्क्रीन पर कर्सर वाले हिस्से को बड़ा करके दिखाने की सुविधा
सुझाए गए Chrome एक्सटेंशन
Don Johnston की ओर से:
  • Quizbot: 'फ़ॉर्म' के लिए अपने-आप क्विज़ बनाने वाला (शिक्षकों के लिए).
  • Snap&Read: एक ऐसा टेक्स्ट रीडर जो लिखे गए टेक्स्ट का अनुवाद कर सकता है, साफ़ तौर पर उसके मतलब को समझा सकता है, और रीडबिलिटी को भी बेहतर बना सकता है. 
  • Co:Writer: लिखने का ऐसा टूल जो शब्द का अनुमान लगाता है, बोली की पहचान करता है, और अनुवाद करता है.
इन टूल के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Don Johnston की साइट पर जाएं.
Texthelp से:
  • EquatIO: आपके इनपुट को गणित के समीकरण, फ़ॉर्मूला वगैरह में बदलता है.
  • Google Chrome के लिए Read&Write: पिक्चर डिक्शनरी, टेक्स्ट के अनुमान लगाने जैसी कई सुविधाओं का इस्तेमाल करके लिखाई को बोली में और बोली को लिखाई में बदलता है.

सलाह: अगर आपको कोई सुलभता सुविधा नहीं मिलती है, तो सुलभता शॉर्टकट का इस्तेमाल करें.

लॉक मोड के काम न करने की वजहें

क्विज़ बनाने वाले शिक्षकों के लिए
  • पक्का करें कि आपने अपने स्कूल वाले Google खाते में साइन इन किया हुआ है.
    • आपने फ़िलहाल में साइन इन किया हुआ है.
  • ऐसा हो सकता है कि आपके स्कूल में उनका मैनेज किया जा रहा Chromebooks न हों. 
  • ऐसा हो सकता है कि आपको Chrome OS 75 पर अपडेट करने की ज़रूरत पड़े.
क्विज़ में भाग लेने वाले छात्रों के लिए

अगर आपको अब भी क्विज़ शुरू करने में परेशानी आ रही है, तो अपने शिक्षक से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6847029041477766257
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false