दूसरी शीट से संदर्भ डेटा


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

एक स्प्रेडशीट में, आप डेटा का प्रतिरूप बना सकते हैं और उसे एक शीट से दूसरी में कॉपी कर सकते हैं.

अपनी स्प्रेडशीट में दूसरी शीट से डेटा लाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, docs.google.com/spreadsheets/ खोलें.
  2. कोई शीट खोलें या बनाएं.
  3. कोई सेल चुनें.
  4. = लिखकर उसके बाद शीट का नाम लिखें, एक विस्मयादिबोधक (!) चिह्न लगाएं और फिर कॉपी किए जाने वाला सेल लिखें. जैसे, =Sheet1!A1 या ='Sheet number two'!B4.

नोट: अगर शीट के नाम में खाली जगह है या दूसरे गैर-अल्फ़ान्यूमेरिक चिह्न हैं, तो उनके दोनों ओर एकल उद्धरण (' ') चिह्न शामिल करें (जैसा कि दूसरे उदाहरण में दिया गया है).

दूसरी स्प्रेडशीट से डेटा लाना

अहम जानकारी: किसी सेल या सेल की रेंज को किसी दूसरी स्प्रेडशीट में इस्तेमाल करने के लिए, आपको IMPORTRANGE फ़ंक्शन का इस्तेमाल करना होगा. 

दूसरी स्प्रेडशीट से डेटा लाने के लिए, IMPORTRANGE फ़ंक्शन का इस्तेमाल करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3863084113895324234
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false