अपने आप कोई शृंखला या सूची बनाना

आप Google Sheets में संख्याओं, अक्षरों या तारीखों की शृंखला बनाने के लिए ऑटोमैटिक भरने की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

किसी शृंखला को पूरा करने के लिए, ऑटोमैटिक भरने की सुविधा का इस्तेमाल करें

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. किसी कॉलम या पंक्ति के कम से कम दो सेल में टेक्स्ट, संख्याएं या तारीखें डालें. ध्यान दें कि वे सेल एक-दूसरे के बगल में होने चाहिए.
  3. सेल हाइलाइट करें. आपको निचले दाएं कोने में एक छोटा नीला बॉक्स दिखाई देगा.
  4. नीले बॉक्स को सेल की किसी भी संख्या तक नीचे या किसी भी दिशा में खींचें और छोड़ें.
    • अगर सेल, तारीखों या संख्याओं की कोई सीरीज़ बनाते हैं, तो चुने गए सेल में वह सीरीज़ जारी रहेगी.
    • अगर सेल, तारीखों या संख्याओं की कोई सीरीज़ नहीं बनाते हैं, तो चुने गए सभी सेल में मानों की इस सूची को दोहराया जाएगा.

सलाह: आपको मानों को अपने-आप भरने की सुविधा से मिले सुझावों के साथ उनकी झलक दिख सकती है. सुझाव स्वीकार करने के लिए, Command ⌘ इसके बाद Enter दबाएं.

ऑटोमैटिक भरने के सुझाव बंद करना

1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में स्प्रेडशीट खोलें.

2. सबसे ऊपर, टूल इसके बाद ऑटोकंप्लीट की सुविधा चालू करें पर क्लिक करें. 

3. ऑटोकंप्लीट की सुविधा चालू करें से चुने हुए का निशान हटाएं. 

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1718928321923705950
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false