अपने फ़ॉर्म के लिए सवाल चुनना

अपने फ़ॉर्म या क्विज़ में, 2,000 विकल्प तक जोड़े जा सकते हैं और कई तरह के जवाब इकट्ठा किए जा सकते हैं. 

किसी फ़ॉर्म में सवाल जोड़ने का तरीका जानें.

जवाब लिखना

 
छोटा जवाब
  • लोग, कुछ शब्दों में जवाब लिख सकते हैं.
पैराग्राफ़
  • लोग, एक या एक से ज़्यादा पैराग्राफ़ वाले लंबे जवाब लिख सकते हैं.

सूची से चुनना

फ़ॉर्म में, सवालों के जवाब के तौर पर जोड़े जाने वाले विकल्प केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होते हैं. 
 
कई विकल्प वाले सवाल
  • लोग कई विकल्पों में से कोई एक चुन सकते हैं.
  • लोग सिर्फ़ एक विकल्प चुन सकते हैं.
  • आप विकल्प के तौर पर "अन्य" शामिल कर सकते हैं और लोग छोटा जवाब टाइप कर सकते हैं.
चेकबॉक्स
  • लोग कई विकल्पों में से कोई एक चुन सकते हैं.
  • लोग एक से ज़्यादा विकल्प चुन सकते हैं.
  • आप विकल्प के तौर पर "अन्य" शामिल कर सकते हैं और लोग छोटा जवाब टाइप कर सकते हैं.
ड्रॉपडाउन
  • लोग कई विकल्पों में से कोई एक चुन सकते हैं.
  • लोग सिर्फ़ एक विकल्प चुन सकते हैं.

फ़ाइलें अपलोड करना

 
फ़ाइल अपलोड करना
किसी सवाल के जवाब के तौर पर लोग, फ़ाइलें अपलोड कर सकते हैं:
  • अपलोड की गई फ़ाइलें, सर्वे के मालिक की Google Drive का स्टोरेज इस्तेमाल करेंगी. Google Drive में जगह खाली करने और स्टोरेज को बढ़ाने का तरीका जानें.
    • अपलोड की गई फ़ाइलें एक नए फ़ोल्डर में सेव की जाएंगी.
  • आप तय कर सकते हैं की फ़ाइल को अपलोड करने का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़ कितना होना चाहिए.
  • आपके पास यह तय करने का विकल्प है कि लोग किस तरह की फ़ाइल अपलोड कर सकते हैं.
  • इस सवाल का जवाब देने के लिए, जवाब देने वाले लोगों को Google खाते में साइन इन करना होगा.

अहम जानकारी: अगर फ़ॉर्म को किसी शेयर की गई ड्राइव में सेव किया गया है या एडमिन ने डेटा लीक होने की रोकथाम की सुविधा चालू की है, तो आप इस सवाल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 

ग्रिड में से चुनना

 
लीनियर स्केल

You can ask responders to provide a rating on a scale.

  • लोग आपके सवाल का जवाब, रेटिंग के तौर पर दे सकते हैं.
  • रेटिंग 0 या 1 से शुरू हो सकती है.
  • यह 2 से 10 तक के किसी पूर्णांक पर खत्म हो सकती है.
  • रेटिंग स्केल के हर एंड के लिए एक लेबल सेट किया जा सकता है.
कई विकल्पों वाला ग्रिड

आप एक ग्रिड बना सकते हैं जिसमें, जवाब देने वाले लोग एक पंक्ति में एक जवाब चुन सकें.

  • “हर पंक्ति में जवाब देना ज़रूरी है” टॉगल को चालू करने पर: जवाब देने वालों को हर पंक्ति में एक विकल्प चुनना होगा. ऐसा न करने पर, गड़बड़ी का मैसेज दिखता है और जवाब देने वाला व्यक्ति आगे की कार्रवाई नहीं कर सकता.
  • एक कॉलम में सिर्फ़ एक जवाब चुनने की अनुमति दें: किसी कॉलम में एक से ज़्यादा जवाब चुनने पर गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा. ऐसे में, जवाब देने वाले आगे की कार्रवाई नहीं कर सकेंगे.
    1. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें. 
    2. “एक कॉलम में सिर्फ़ एक जवाब चुनने की अनुमति” को चुनें. 
  • पंक्तियों के क्रम को शफ़ल करें: 
    1. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
    2. “पंक्तियों के क्रम को शफ़ल करें” को चुनें.

“एक कॉलम में सिर्फ़ एक जवाब चुनने की अनुमति” का उदाहरण

इनपुट: 

  • पंक्तियां: A, B, C
  • कॉलम: 1, 2, 3

नतीजा: जवाब देने वाले हर कॉलम (1, 2, 3) के लिए, पंक्ति का एक आइटम (A, B, C) चुनते हैं. किसी कॉलम में एक से ज़्यादा पंक्तियों के आइटम चुनने पर गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा.

चेकबॉक्स ग्रिड

आप एक ग्रिड बना सकते हैं जिसमें, जवाब देने वाले लोग एक पंक्ति में एक या उससे ज़्यादा जवाब चुन सकें.

  • “हर पंक्ति में जवाब देना ज़रूरी है” टॉगल को चालू करने पर: जवाब देने वालों को हर पंक्ति में एक विकल्प चुनना होगा. ऐसा न करने पर, गड़बड़ी का मैसेज दिखता है और जवाब देने वाला व्यक्ति आगे की कार्रवाई नहीं कर सकता.
  • एक कॉलम में सिर्फ़ एक जवाब चुनने की अनुमति दें: किसी कॉलम में एक से ज़्यादा जवाब चुनने पर गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा. ऐसे में, जवाब देने वाले आगे की कार्रवाई नहीं कर सकेंगे.
    1. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें. 
    2. “एक कॉलम में सिर्फ़ एक जवाब चुनने की अनुमति” को चुनें.
  • पंक्तियों के क्रम को शफ़ल करें: 
    1. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
    2. “पंक्तियों के क्रम को शफ़ल करें” को चुनें.

“एक कॉलम में सिर्फ़ एक जवाब चुनने की अनुमति” का उदाहरण

इनपुट: 

  • पंक्तियां: A, B, C
  • कॉलम: 1, 2, 3

नतीजा: जवाब देने वाले लोग, किसी पंक्ति के हर आइटम (A, B, C) के लिए कई कॉलम (1, 2, 3) चुन सकते हैं. अगर वे एक ही कॉलम में कई पंक्तियां चुनेंगे, तो उन्हें गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा.

कोई तारीख और समय चुनना

 
तारीख
  • लोग इस बॉक्स में कोई भी तारीख भर सकते हैं.
  • साल या समय की जानकारी शामिल करने के लिए, सवाल के सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
समय
  • लोग कोई समय या समय की रेंज भर सकते हैं.
  • समय या समय की रेंज के बीच स्विच करने के लिए, सवाल के नीचे दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5485039574512651424
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false