अपने फ़ॉर्म के लिए सवाल का कोई टाइप चुनना

मेन्यू से सवालों के टाइप चुने जा सकते हैं:

  1. Google Forms में कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. दाईं ओर, जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. सवाल के टाइटल के दाईं ओर, सवाल का वह टाइप चुनें जो आपको इस्तेमाल करना है.
  4. (ज़रूरी नहीं) उपयोगकर्ताओं के लिए आपके सवाल का जवाब देना ज़रूरी बनाने के लिए, ज़रूरी है को चालू या बंद करें.
  5. (ज़रूरी नहीं) “ब्यौरा” फ़ील्ड जोड़ने के लिए, ज़्यादा इसके बाद ब्यौरा पर क्लिक करें.
  6. (ज़रूरी नहीं) हर सवाल के ज़्यादा विकल्प देखने के लिए, ज़्यादा पर क्लिक करें.
छोटा जवाब
पैराग्राफ़
कई विकल्प वाले सवाल
  • आप कई विकल्प दे सकते हैं. जवाब देने वाले लोग सिर्फ़ एक जवाब चुन सकते हैं.

  • आप विकल्प के तौर पर "अन्य" शामिल कर सकते हैं. जवाब देने वाले लोग, छोटा जवाब लिख सकते हैं.

चेकबॉक्स
  • आप कई विकल्प दे सकते हैं. जवाब देने वाले लोग, एक से ज़्यादा जवाब चुन सकते हैं.

  • आप विकल्प के तौर पर "अन्य" शामिल कर सकते हैं. जवाब देने वाले लोग, छोटा जवाब लिख सकते हैं.

ड्रॉपडाउन
  • आप कई विकल्प दे सकते हैं. जवाब देने वाले लोग सिर्फ़ एक जवाब चुन सकते हैं.
फ़ाइल अपलोड करना

फ़ॉर्म में, जवाब देने वाले व्यक्ति से फ़ाइल अपलोड करने के लिए कहा जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • इस तरह के सवाल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, अगर:
  • इस सवाल का जवाब देने के लिए, जवाब देने वाले लोगों को Google खाते में साइन इन करना होगा.
  • फ़ॉर्म के मालिक के लिए, अपलोड की गई फ़ाइलें Google Drive पर किसी नए फ़ोल्डर में सेव की जाती हैं.

फ़ाइल अपलोड करने से जुड़ा सवाल सेट अप करने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:

  • बताएं कि जवाब देने वाले लोग, किस तरह की फ़ाइलें अपलोड कर सकते हैं.
  • यह सेट अप करें कि जवाब देने वाले लोग ज़्यादा से ज़्यादा कितनी फ़ाइलें अपलोड कर सकते हैं.
  • चुनें कि जवाब देने वाले लोग ज़्यादा से ज़्यादा कितनी बड़ी फ़ाइल अपलोड कर सकते हैं.
लीनियर स्केल

जवाब देने वाले लोगों से कहा जा सकता है कि वे स्केल पर रेटिंग दें.

  • आपका स्केल शून्य या एक से शुरू हो सकता है.
  • यह 2 से 10 तक के किसी पूर्णांक पर खत्म हो सकता है.
  • रेटिंग स्केल के हर एंड के लिए एक लेबल सेट किया जा सकता है.
कई विकल्पों वाला ग्रिड

आप एक ग्रिड बना सकते हैं जिसमें, जवाब देने वाले लोग एक पंक्ति में एक या उससे ज़्यादा जवाब चुन सकें.

ध्यान दें: इस तरह के सवाल का इस्तेमाल, विकल्पों की किसी कैटगरी को रेटिंग देने के लिए किया जाता है.

  1. “सवाल” फ़ील्ड में अपना सवाल जोड़ें.
  2. पंक्तियों के लिए विकल्प जोड़ें. उदाहरण के लिए: A, B, C.
  3. कॉलम के लिए विकल्प जोड़ें. उदाहरण के लिए: 1, 2, 3. जवाब देने वाले लोग, एक पंक्ति के लिए सिर्फ़ एक कॉलम चुन सकते हैं.
  4. (ज़रूरी नहीं) यह पक्का करने के लिए कि जवाब देने वाले लोग हर कॉलम में से कोई विकल्प चुनें, “हर पंक्ति में जवाब देना ज़रूरी है” को चालू करें. ऐसा न करने पर, उन्हें गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा और वे आगे नहीं बढ़ पाएंगे.
  5. (ज़रूरी नहीं) एक कॉलम में सिर्फ़ एक विकल्प चुनने के लिए:
    1. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
    2. "एक कॉलम में सिर्फ़ एक जवाब चुनने की अनुमति" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  6. (ज़रूरी नहीं) हर बार सर्वे चालू होने पर, पंक्ति के क्रम को शफ़ल करने के लिए:
    1. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
    2. “पंक्ति का क्रम शफ़ल करें” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.

“एक कॉलम में सिर्फ़ एक जवाब चुनने की अनुमति” का उदाहरण

इनपुट:

  • पंक्तियां: A, B, C
  • कॉलम: 1, 2, 3

नतीजा: जवाब देने वाले लोग हर कॉलम (1, 2, 3) के लिए, पंक्ति में मौजूद एक आइटम (A, B, C) चुन सकते हैं. अगर वे कॉलम में एक से ज़्यादा पंक्तियों के आइटम चुनते हैं, तो उन्हें गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा.

चेकबॉक्स ग्रिड

आप एक ग्रिड बना सकते हैं जिसमें, जवाब देने वाले लोग एक पंक्ति में एक या उससे ज़्यादा जवाब चुन सकें.

ध्यान दें: इस तरह के सवाल का इस्तेमाल, विकल्पों की किसी कैटगरी को रेटिंग देने के लिए किया जाता है.

  1. “सवाल” फ़ील्ड में अपना सवाल जोड़ें.
  2. पंक्तियों के लिए विकल्प जोड़ें. उदाहरण के लिए: A, B, C.
  3. कॉलम के लिए विकल्प जोड़ें. उदाहरण के लिए: 1, 2, 3.
  4. (ज़रूरी नहीं) यह पक्का करने के लिए कि जवाब देने वाले लोग हर पंक्ति के लिए कॉलम में से कोई विकल्प चुनें, “हर पंक्ति में जवाब देना ज़रूरी है” को चालू करें. अगर ऐसा नहीं होता, तो गड़बड़ी का एक मैसेज दिखेगा और जवाब देने वाला व्यक्ति आगे नहीं बढ़ पाएगा.
  5. (ज़रूरी नहीं) एक कॉलम में सिर्फ़ एक विकल्प चुनने के लिए:
    1. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
    2. "एक कॉलम में सिर्फ़ एक जवाब चुनने की अनुमति" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  6. (ज़रूरी नहीं) हर बार सर्वे चालू होने पर, पंक्ति के क्रम को शफ़ल करने के लिए:
    1. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
    2. “पंक्ति का क्रम शफ़ल करें” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.

“एक कॉलम में सिर्फ़ एक जवाब चुनने की अनुमति” का उदाहरण

इनपुट:

  • पंक्तियां: A, B, C
  • कॉलम: 1, 2, 3

नतीजा: जवाब देने वाले लोग, किसी पंक्ति के हर आइटम (A, B, C) के लिए कई कॉलम (1, 2, 3) चुन सकते हैं. अगर वे एक ही कॉलम में कई पंक्तियां चुनेंगे, तो उन्हें गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा.

तारीख

जवाब देने वाले लोग, dd/mm/yyyy फ़ॉर्मैट में तारीख डाल सकते हैं.

साल या समय की जानकारी शामिल करने के लिए, सवाल के सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.

समय

जवाब देने वाले लोग यह जानकारी भर सकते हैं:

  • समय को hh:mm AM/PM फ़ॉर्मैट में
  • अवधि को घंटे मिनट सेकंड फ़ॉर्मैट में

समय या समय की रेंज के बीच स्विच करने के लिए, सवाल के सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13542537394671890887
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false