Google Forms का इस्तेमाल करके क्विज़ बनाना और ग्रेड देना

कोई नया क्विज़ और जवाब कुंजी बनाना

सलाह: फटाफट क्विज़ बनाने के लिए, g.co/createaquiz पर जाएं .

  1. Google Forms में जाकर, कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. फ़ॉर्म में सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. इसे क्विज़ बनाएं को चालू करें.
    • ज़रूरी नहीं: ईमेल पतों को इकट्ठा करने के लिए, “जवाब” के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें. इसके बाद, ईमेल पतों को इकट्ठा करें चालू करें.
कोई जवाब कुंजी बनाना, पॉइंट असाइन करना, और अपने-आप सुझाव जोड़ना

कोई जवाब कुंजी बनाना

  1. कोई सवाल जोड़ने के लिए, सवाल जोड़ें Add question पर क्लिक करें.
  2. अपना सवाल और जवाब भरें.
  3. सवाल के नीचे बाईं तरफ़, जवाब कुंजी पर क्लिक करें.
  4. सही जवाब चुनें.
  5. सवाल में सबसे ऊपर चुनें कि उस सवाल को कितने पॉइंट देने हैं.
    • किसी सवाल के जवाब में कॉन्टेंट या YouTube वीडियो जोड़ने के लिए, जवाब में सुझाव जोड़ें पर क्लिक करें.
    • सवाल या जवाब पर क्लिक करके, उनमें बदलाव किया जा सकता है.

ध्यान दें: आप सभी तरह के सवालों पर पॉइंट असाइन कर सकते हैं और सुझाव जोड़ सकते हैं.

यह चुनना कि क्विज़ के दौरान और उसके बाद लोगों को क्या दिखे

आप तय कर सकते हैं कि लोगों को ये विकल्प दिखें या नहीं: छूटे हुए सवाल, सही जवाब, और कितने पॉइंट मिले.

  1. Google Forms में कोई क्विज़ खोलें.
  2. क्विज़ में सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "जवाब देने वाले लोगों से जुड़ी सेटिंग" में जाकर, ज़रूरत के हिसाब से सेटिंग में बदलाव करें.
अपना क्विज़ ऑफ़िस या स्कूल के बाहर के लोगों को भेजना
  1. क्विज़ में सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. “जवाब” में जाकर, सिर्फ़ [मेरे डोमेन] और इसके भरोसे वाले संगठनों के उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर करें को बंद करें.

अन्य लोगों को क्विज़ भेजने का तरीका जानें.

क्विज़ को ग्रेड देना

क्विज़ के सभी जवाबों की खास जानकारीअपने-आप दिखेगी. इनमें ये भी शामिल हैं:

  • अक्सर छूट जाने वाले सवाल
  • सही जवाब वाले ग्राफ़
  • औसत, मीडियन और स्कोर के रेंज

अलग-अलग जवाबों को ग्रेड देना

अगर आप ईमेल पते इकट्ठा करते हैं, तो आप पॉइंट असाइन कर सकते हैं. साथ ही, हर एक जवाब के साथ अपना सुझाव दे सकते हैं. हर एक सुझाव को ग्रेड देने के बाद, अपने बदलावों को सेव करें.

  1. Google Forms में प्रश्नोत्तरी को खोलें.
  2. सबसे ऊपर, जवाब दिया गया पर क्लिक करें.
  3. व्यक्तिगत पर क्लिक करें.
  4. एक जवाब से दूसरे जवाब पर जाने के लिए, पिछला पिछली या अगला अगला पर क्लिक करें.
  5. वह सवाल ढूंढें जिसे आप ग्रेड देना चाहते हैं.
    • ऊपर दाईं ओर, जवाब को मिलने वाले पॉइंट डालें.
    • जवाब में जाकर, सुझाव जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. अपना सुझाव डालें और सेव करें पर क्लिक करें.
  7. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, सबसे नीचे सेव करें पर क्लिक करें.
क्विज़ के नतीजे देखना
  1. Google Forms में प्रश्नोत्तरी को खोलें.
  2. सबसे ऊपर, जवाब दिया गया पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
सवाल के हिसाब से ग्रेड देना
  1. Google Forms में प्रश्नोत्तरी को खोलें.
  2. सबसे ऊपर, जवाब दिया गया पर क्लिक करें.
  3. "जवाब दिया गया" में, सवाल पर क्लिक करें.
  4. कई जवाबों को पॉइंट देने के लिए:
    • फ़ुल पॉइंट: सही जवाब के तौर पर मार्क करें सही चिह्नित करें पर क्लिक करें.
    • कम पॉइंट: पॉइंट की संख्या डालें.
    • कोई पॉइंट नहीं: गलत जवाब के तौर पर मार्क करें गलत चिह्नित करें पर क्लिक करें.
  5. किसी सवाल के जवाब में कॉन्टेंट या YouTube वीडियो जोड़ने के लिए, सुझाव जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. सवालों के बीच ले जाने के लिए, सबसे ऊपर पिछला पिछली या अगला अगला पर क्लिक करें.
  7. ग्रेडिंग करने के बाद, नीचे सेव करें पर क्लिक करें.

नतीजे शेयर करना

अगर आपने फ़ॉर्म में ईमेल पते इकट्ठा किए हैं, तो आप नतीजे तुरंत या बाद में शेयर कर सकते हैं.

डिफ़ॉल्ट रूप से:

  • ग्रेड तुरंत रिलीज़ हो जाएंगे
  • ईमेल पतेइकट्ठा नहीं किए जाएंगे.

ग्रेड रिलीज़ करने का तरीका बदलना

  1. Google Forms में जाकर, कोई क्विज़ खोलें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “ग्रेड जारी करें” में जाकर, कोई विकल्प चुनें:
    • हर सबमिशन के तुरंत बाद
    • मैन्युअल तौर पर समीक्षा करने के बाद

समीक्षा के बाद नतीजे ईमेल करना

  1. Google Forms में प्रश्नोत्तरी को खोलें.
  2. सबसे ऊपर, जवाब उसके बाद व्यक्तिगत पर क्लिक करें.
  3. रिकॉर्ड किए गए ईमेल पते वाले जवाब के ऊपर दाईं तरफ़, रिलीज़ स्कोर पर क्लिक करें.
  4. उन लोगों के पास वाले बॉक्स चेक करें जिन्हें आप ईमेल करना चाहते हैं.
  5. ईमेल भेजें और रिलीज़ करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8618128788338962986
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false