मानदंड के समूह के अनुसार फ़िल्टर करके सेल की किसी श्रेणी में अधिकतम मान लौटाता है.
यह फ़ंक्शन अन्य डेटा कॉलम पर लागू की गई शर्तों के हिसाब से फ़िल्टर किए गए डेटा कॉलम में सबसे बड़ी संख्या दिखाता है.
इस्तेमाल का उदाहरण
MAXIFS(table_name!price, table_name!fruits,”Apple”, table_name!inventory, “<30”)
सिंटैक्स
MAXIFS(column, criteria_column1, criterion1, criteria_column2, criterion2)
column
: यह वह डेटा कॉलम है जिसमें सबसे बड़ी वैल्यू को ढूंढना है.criteria_column1
: यह वह डेटा कॉलम है जिस पर `criterion1` का आकलन करना है.criterion1
: यह `criteria_column1` पर लागू किया जाने वाला पैटर्न या टेस्ट है. इससे हर उस सेल को फ़िल्टर किए गए सेट में शामिल किया जाएगा जिसकी वैल्यू `TRUE` के हिसाब से होगी.creteria_column2
: यह अतिरिक्त शर्तों के हिसाब से आकलन करने के लिए, चुना जाने वाला अतिरिक्त डेटा कॉलम है. फ़िल्टर किए गए सेट में, शर्त और कॉलम के पेयर से बने ऐसे डेटा सेट ही शामिल होंगे जो इस फ़ंक्शन में तय की गई सभी शर्तों को पूरा करेंगे.criterion2
: यह `criteria_column2` पर लागू किया जाने वाला पैटर्न या टेस्ट है.
इस्तेमाल का उदाहरण
MAXIFS(A1:A3, B1:B3, 1, C1:C3, “A”)
MAXIFS(D4:E5, F4:G5, “>5”, F6:G7, “<10”)
सिंटैक्स
MAXIFS(range, criteria_range1, criterion1, [criteria_range2, criterion2, …])
-
रेंज
- सेल की वह रेंज जहां से सबसे बड़ी संख्या को तय किया जाएगा. -
criteria_range1
- यह सेल की वह रेंज है जिस परcriterion1
का आकलन किया जाना है. -
criterion1
- यहcriteria_range1
पर लागू किया जाने वाला पैटर्न या टेस्ट है. -
criteria_range2, criterion2, …
ज़रूरी नहीं: एडीशनल रेंज और उनसे जुड़ा मापदंड. ध्यान रखें कि फ़िल्टर करने पर इन सभी शर्तों को पूरा करने वाली सेल ही दिखेंगी.
ध्यान दें
MAXIFS
अगर किसी भी मापदंड की पूर्ति नहीं होती, तो0
लौटेगा.रेंज
और मापदंड की सभी रेंज एक जैसी होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हैं, तोMAXIFS
#VALUE
गड़बड़ी देगा.
यह भी देखें
मानदंड के समूह के अनुसार फ़िल्टर करके सेल की किसी श्रेणी में न्यूनतम मान लौटाता है.
SUMIFS
: एक से ज़्यादा मापदंड के मुताबिक किसी श्रेणी का योग देता है.
IFS
:
एकाधिक स्थितियों का मूल्यांकन करता है और वह मान लौटाता है जो पहली सत्य स्थिति के अनुरूप होता है.
उदाहरण
A | B | C | |
---|---|---|---|
1 | आईडी | स्कोर | सेक्शन |
2 | 123 | 30 | B |
3 | 102 | 28 | A |
4 | 157 | 29 | A |
5 | 189 | 19 | B |
6 | |||
7 | समाधान | फ़ॉर्मूला | |
8 | 157 | = MAXIFS(A2:A5, B2:B5, ">25", C2:C5, “A”) | |
9 | 123 | = MAXIFS(A2:A5, B2:B5, ">25", C2:C5, “B”) | |
10 | 189 | = MAXIFS(A2:A5, B2:B5, "<35", C2:C5, “B”) | |
11 | 0 | = MAXIFS(A2:A5, B2:B5, ">35", C2:C5, “B”) |