चार्ट, टेबल या स्लाइड को 'Google दस्तावेज़' या 'स्लाइड' से लिंक करना

जब आप Google दस्तावेज़ या Google स्लाइड में कोई चार्ट, टेबल या स्लाइड शामिल करते हैं, तो आप उन्हें मौजूदा फ़ाइलों से लिंक कर सकते हैं. Google पत्रक से लिंक न होने वाली टेबल को जोड़ने और उनमें बदलाव करने का तरीका जानें.

महत्वपूर्ण:

  • जिन लोगों के पास आपके दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण का ऐक्सेस है, वे लिंक किए गए सभी चार्ट, टेबल या स्लाइड देख पाएंगे, भले ही उनके पास मूल चार्ट, टेबल या स्लाइड वाली फ़ाइल का ऐक्सेस न हो.
  • जब लिंक किए गए ऑब्जेक्ट अपडेट किए जाते हैं, तो मूल फ़ाइल में मौजूद ऑब्जेक्ट में किया गया कोई भी बदलाव नई फ़ाइल में किए गए बदलावों को ओवरराइड कर देगा. लिंक किए गए ऑब्जेक्ट अपडेट करने का तरीका जानें.
    • सलाह: अगर आप अपनी नई फ़ाइल में लिंक किए गए चार्ट, टेबल या स्लाइड में बदलाव करते हैं, तो वे बदलाव मूल फ़ाइल में कॉपी नहीं किए जाएंगे.
  • आप एक ही लिंक किए गए ऑब्जेक्ट को कई अलग-अलग दस्तावेज़ों या प्रस्तुतिकरणों में लिंक कर सकते हैं.

दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण में एक नया चार्ट जोड़ें

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ या Google स्लाइड में कोई दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण खोलें.
  2. शामिल करें उसके बाद चार्ट पर क्लिक करें.
  3. उस चार्ट प्रकार पर क्लिक करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.

जब आप कोई नया चार्ट जोड़ते हैं:

टेबल, चार्ट, और स्लाइड जोड़ना

सभी फ़ाइलों में चार्ट, टेबल, और स्लाइड को अपडेट रखने के लिए आप दिए गए इन आइटम को एम्बेड कर सकते हैं:

  • 'Google दस्तावेज़' और 'स्लाइड' में टेबल और चार्ट.
  • एक Google स्लाइड प्रस्तुतीकरण से दूसरे में स्लाइड.
  • 'Google दस्तावेज़' में 'Google स्लाइड' से स्लाइड.
'Google पत्रक' से चार्ट जोड़ना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ या Google स्लाइड में कोई दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण खोलें.
  2. पत्रक से उसके बाद चार्ट उसके बाद शामिल करें पर क्लिक करें.
  3. उस चार्ट वाली स्प्रेडशीट पर क्लिक करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं, फिर चुनें पर क्लिक करें.
  4. उस चार्ट पर क्लिक करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
    • अगर आप नहीं चाहते कि चार्ट, स्प्रेडशीट से लिंक हो, तो "स्प्रेडशीट से लिंक करें" से सही का निशान हटाएं.
  5. इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
'Google पत्रक' से टेबल जोड़ें

सलाह: आपके दस्तावेज़ में, 400 से ज़्यादा सेल वाली टेबल अलग करके चिपकाई जाएंगी. आप पहले से लिंक की गई टेबल में 400 से ज़्यादा सेल नहीं जोड़ सकते.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chrome या Firefox में Google शीट में एक शीट खोलें.
  2. वे सेल चुनें जिन्हें आप दस्तावेज़ या स्लाइड में रखना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर, बदलाव करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
  4. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ या Google स्लाइड में कोई दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण खोलें.
  5. क्लिक करें कि आप अपनी टेबल कहां रखना चाहते हैं और बदलाव करेंउसके बादचिपकाएं पर क्लिक करें.
  6. "स्प्रेडशीट से लिंक करें" या "अलग करके चिपकाएं" चुनें और चिपकाएं पर क्लिक करें.

 

दूसरे प्रस्तुतीकरण से स्लाइड शामिल करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google स्लाइड में प्रस्तुतीकरण खोलें.
  2. वे स्लाइड चुनें जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर, बदलें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
  4. Google स्लाइड में कोई दूसरा प्रस्तुतीकरण खोलें जहां आप ये स्लाइड शामिल करना चाहते हैं.
  5. बाईं तरफ़, उस स्लाइड पर क्लिक करें जिसमें आप उन्हें शामिल करना चाहते हैं.
  6. ऊपर, बदलें उसके बाद चिपकाएं पर क्लिक करें.
  7. स्लाइड लिंक करें पर क्लिक करें.
दस्तावेज़ में कोई स्लाइड जोड़ना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google स्लाइड में प्रस्तुतीकरण खोलें.
  2. बाईं तरफ़, उस स्लाइड पर क्लिक करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर, बदलें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
  4. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ में कोई दस्तावेज़ खोलें.
  5. जहां आप स्लाइड जोड़ना चाहते हैं वहां क्लिक करें.
  6. ऊपर, बदलें उसके बाद चिपकाएं पर क्लिक करें.
  7. कोई विकल्प चुनें, फिर चिपकाएं पर क्लिक करें.

किसी चार्ट, टेबल या स्लाइड को बदलें, अपडेट या अलग करें

चार्ट, टेबल या स्लाइड बदलें

कोई चार्ट, टेबल या स्लाइड खोलना और उसमें बदलाव करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ या Google स्लाइड में कोई दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण खोलें.
  2. चार्ट या टेबल चुनने के लिए उस पर क्लिक करें.
  3. चार्ट या टेबल के ऊपर दाएं कोने में, लिंक करें विकल्प नीचे की ओर वाला तीर का निशान उसके बाद ओपन सोर्स पर क्लिक करें.
  4. अब आप मूल फ़ाइल बदल सकते हैं.

टेबल में सेल श्रेणी बदलना

सलाह: आप अपने दस्तावेज़ में लिंक की गई टेबल में 400 से ज़्यादा सेल नहीं बढ़ा सकते.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ या Google स्लाइड में कोई दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण खोलें.
  2. किसी टेबल को चुनने के लिए उस पर क्लिक करें.
  3. लिंक विकल्प नीचे की ओर वाला तीर का निशान उसके बाद श्रेणी बदलें पर क्लिक करें.
  4. जो श्रेणी आप चाहते हैं उसे टाइप करें, फिर ठीक है पर क्लिक करें.
 
किसी दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण में चार्ट, टेबल या स्लाइड अपडेट करें

अपने चार्ट या टेबल में डेटा अपडेट करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ या Google स्लाइड में कोई दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण खोलें.
  2. चार्ट, टेबल या स्लाइड के ऊपर दाएं कोने में अपडेट करें पर क्लिक करें.

डेटा को एक से ज़्यादा चार्ट या टेबल में अपडेट करें

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ या Google स्लाइड में कोई दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण खोलें.
  2. सबसे ऊपर, टूल इसके बाद लिंक किए गए ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें. दाईं तरफ़ एक साइडबार खुलेगा.
  3. नीचे, सभी अपडेट करें पर क्लिक करें.
सलाह: खास ऑब्जेक्ट को अलग-अलग अपडेट करने के लिए उनके आगे स्थित अपडेट करें पर क्लिक करें.

अगर आपको "अपडेट करें" या "सभी अपडेट करें" दिखाई नहीं देता है, तो:

  • हो सकता है कि आपके चार्ट, टेबल या स्लाइड लिंक न हों.
  • हो सकता है कि आपके चार्ट, टेबल या स्लाइड पहले से ही अपडेट हों.

अपनी स्प्रेडशीट से मिलान करने के लिए अपना टेबल फ़ॉर्मैट करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ या Google स्लाइड में कोई दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण खोलें.
  2. किसी टेबल को चुनने के लिए उस पर क्लिक करें.
  3. चार्ट या टेबल के दाएं कोने में, लिंक करें विकल्प नीचे की ओर वाला तीर का निशान उसके बाद स्प्रेडशीट डेटा और फ़ॉर्मैटिंग का मिलान करें पर क्लिक करें.
मूल फ़ाइल से अपना चार्ट, टेबल या स्लाइड अलग करें
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google दस्तावेज़ या Google स्लाइड में कोई दस्तावेज़ या प्रस्तुतीकरण खोलें.
  2. जिस चार्ट, टेबल या स्लाइड को आप अलग करना चाहते हैं, उसे चुनें.
  3. चार्ट या टेबल के ऊपर दाएं कोने में, लिंक करें विकल्प नीचे की ओर वाला तीर का निशान उसके बादअलग करें अलग करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14653092310913320543
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false