चार्ट या ग्राफ़ जोड़ना और उसमें बदलाव करना


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

चार्ट या ग्राफ़ बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. वे सेल चुनें, जिन्हें आप अपने चार्ट में शामिल करना चाहते हैं.
  3. शामिल करेंइसके बाद चार्ट पर क्लिक करें.
चार्ट का प्रकार बदलना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, सेटअप पर क्लिक करें.
  4. "चार्ट का प्रकार" में जाएं और डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर के निशान डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  5. सूची से कोई चार्ट चुनें.

चार्ट और ग्राफ़ कितनी तरह के होते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा की श्रेणी बदलना

"डेटा श्रेणी" सेल का वह सेट है, जिसे आप अपने चार्ट में शामिल करना चाहते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, सेटअप पर क्लिक करें.
  4. "डेटा श्रेणी" के अंतर्गत, ग्रिड पर क्लिक करें ग्रिड.
  5. वे सेल चुनें, जिन्हें आप अपने चार्ट में शामिल करना चाहते हैं.
  6. ज़रूरी नहीं: चार्ट में और ज़्यादा डेटा जोड़ने के लिए, एक अन्य श्रेणी जोड़ें पर क्लिक करें. फिर वे सेल चुनें जिन्हें आप जोड़ना करना चाहते हैं.
  7. ठीक है पर क्लिक करें.

चार्ट का लुक बदलना

कलर, लाइन, आकार, अपारदर्शिता और फ़ॉन्ट में बदलाव करना

ग्रिडलाइन जोड़ना

डेटा को पढ़ने में आसान बनाने के लिए आप अपने चार्ट में ग्रिडलाइन जोड़ सकते हैं.

बदलाव करने से पहले : ग्रिडलाइन को रेखा, क्षेत्र, स्तंभ, बार, स्कैटर, वॉटरफ़ॉल, हिस्टोग्राम, रडार या कैंडलस्टिक चार्ट में जोड़ा जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  4. ग्रिडलाइन पर क्लिक करें.
  5. ज़रूरी नहीं: अगर आपके चार्ट में क्षैतिज और वर्टिकल ग्रिडलाइन हैं, तो "इन पर लागू करें" के बगल में वे ग्रिडलाइन चुनें, जिन्हें आप बदलना चाहते हैं.
  6. ग्रिडलाइन में बदलाव करें.

सलाह:

  • ग्रिडलाइन छिपाने लेकिन अक्ष लेबल रखने के लिए, ग्रिडलाइन और चार्ट के बैकग्राउंड के लिए एक ही रंग का इस्तेमाल करें.
  • अगर आप ग्रिडलाइन की संख्या को पसंद के मुताबिक बनाना चाहते हैं, तो कृपया "मेजर ग्रिडलाइन की संख्या" या "माइनर ग्रिडलाइन की संख्या" वाले बॉक्स में जो संख्या सेट करना चाहते हैं, उसे डालें.
अलग-अलग पॉइंट और बार में बदलाव करना

बदलाव करने से पहले: आप बार, कॉलम, रेखा, स्कैटर और कुछ तरह के कॉम्बो चार्ट के बिंदु और बार बदल सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. चार्ट पर, बार या बिंदु पर राइट क्लिक करें.
  3. डेटा बिंदु को फ़ॉर्मैट करें पर क्लिक करें.
  4. बदलाव करें.

सलाह: आप बार और कॉलम में बॉर्डर जोड़ सकते हैं. हालांकि, पॉइंट या लाइन में ऐसा नहीं कर सकते हैं.

बैकग्राउंड, फ़ॉन्ट और अन्य विकल्पों को बदलना

आप जिन विकल्पों को बदल सकते हैं, वे आपके चार्ट के प्रकार से तय होते हैं. हर चार्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  4. चार्ट की शैली पर क्लिक करें.
  5. मनचाहे बदलाव करें.

शब्दों में बदलाव करें

शीर्षक में बदलाव करना

आप शीर्षक, उप-शीर्षक या शीर्षक के फ़ॉन्ट बदल सकते हैं.

बदलाव करने से पहले: शीर्षक और उप-शीर्षक रेखा, क्षेत्र, कॉलम, बार, स्कैटर, पाई, वॉटरफ़ॉल, हिस्टोग्राम, रडार, कैंडलस्टिक या ट्रीमैप चार्ट में जोड़े जा सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  4. चार्ट और अक्ष का शीर्षक पर क्लिक करें.
  5. "प्रकार" के आगे, यह चुनें कि आप किस शीर्षक को बदलना चाहते हैं.
  6. "शीर्षक के टेक्स्ट" के अंतर्गत कोई शीर्षक डालें.
  7. शीर्षक और फ़ॉन्ट में बदलाव करें.

सलाह: चार्ट के मौजूदा शीर्षकों में बदलाव करने के लिए उन पर दो बार क्लिक करें. 

लेजेंड में बदलाव करें

लेजेंड, चार्ट के डेटा की जानकारी देता है. 

बदलाव करने से पहले: आप लाइन, क्षेत्र, कॉलम, बार, स्कैटर, पाई, वॉटरफ़ॉल, हिस्टोग्राम या रडार चार्ट में, लेजेंड जोड़ सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. दाईं ओर, पसंद के मुताबिक बनाएं इसके बाद लेजेंड पर क्लिक करें.
  4. अपने लेजेंड को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, आप जगह, फ़ॉन्ट, शैली, और रंग बदल सकते हैं.  
सलाह: अलग-अलग लेजेंड आइटम को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, टेक्स्ट पर दो बार क्लिक करें.
लेजेंड हेडर को जोड़ना और उसमें बदलाव करना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
    • सलाह: पक्का करें कि आप लेजेंड में जो टेक्स्ट दिखाना चाह रहे हैं वह डेटा सेट की पहली पंक्ति या पहला कॉलम है.
  3. दाईं ओर, सेट अप पर क्लिक करें.
  4. एक विकल्प चुनें:
    • अगर हेडर पंक्तियों में हैं: पंक्ति N का इस्तेमाल हेडर के रूप में करें पर क्लिक करें.
    • अगर हेडर कॉलम में हैं: पंक्तियां / कॉलम स्विच करें और कॉलम N का इस्तेमाल हेडर के रूप में करें पर क्लिक करें. 

सलाह: अलग-अलग लेजेंड आइटम को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, टेक्स्ट पर दो बार क्लिक करें.

दूसरी जगह ले जाएं, उसका आकार बदलें या उसे मिटाएं

अपने चार्ट पर आइटम मिटाना या उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना

आइटम मिटाना

आप शीर्षक, लेजेंड, डेटा लेबल और गड़बड़ी बार जैसे चार्ट के कुछ आइटम को मिटा सकते हैं. आइटम मिटाने के लिए:

  • चार्ट पर कोई खास आइटम मिटाने के लिए, उस पर दो बार क्लिक करें. इसके बाद, मिटाएं या बैकस्पेस दबाएं.
  • डेटा लेबल या गड़बड़ी बार को मिटाने के लिए, किसी एक पर दो बार क्लिक करें. इससे लेबल या बार के सभी आइटम चुन लिए जाएंगे. फिर, एक डेटा लेबल/ बार चुनने के लिए तीसरी बार क्लिक करें.

सलाह: अपने चार्ट के अन्य आइटम हटाने के लिए, चार्ट पर दो बार क्लिक करके साइड पैनल खोलें . 

आइटम एक जगह से दूसरी जगह ले जाना

आप चार्ट के कुछ लेबल को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. जैसे कि लेजेंड, शीर्षक, और अलग-अलग डेटा लेबल. आप पाई चार्ट में किसी लेबल को एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते. इसी तरह, चार्ट के किसी ऐसे हिस्से को एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते जो डेटा दिखाता है, जैसे कि बार चार्ट में अक्ष या बार. आइटम एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए:

  • किसी आइटम को नई जगह पर ले जाने के लिए, चार्ट पर मौजूद उस आइटम पर दो बार क्लिक करें जिसे आप ले जाना चाहते हैं. फिर आइटम पर क्लिक करके उसे नई जगह तक खींचें. आप आइटम ले जाने के लिए कीबोर्ड पर मौजूद तीर वाली कुंजियों (एरो की) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • किसी एक आइटम की जगह रीसेट करने के लिए आइटम पर दायां क्लिक करें. फिर लेआउट रीसेट करें पर क्लिक करें.
  • सभी आइटम की जगह रीसेट करने के लिए, चार्ट पर दो बार क्लिक करके चार्ट संपादक खोलें, "पसंद के मुताबिक बनाएं" टैब पर जाएं और चार्ट की शैली लेआउट रीसेट करें पर क्लिक करें. 

कीबोर्ड के शॉर्टकट

चार्ट पर तेज़ी से नेविगेट करने के लिए आप अपने कीबोर्ड का उपयोग कर सकते हैं.

  • आप ऐलिमेंट की परतों पर जा सकते हैं. किसी चार्ट के अलग-अलग हिस्से चुनने के लिए Enter  दबाएं.
  • चार्ट के ऐलिमेंट के बीच स्विच करने के लिए Tab दबाएं.
  • एक लेवल पीछे जाने के लिए, Esc. दबाएं
  • किसी अन्य लेवल पर जाने के लिए, Enter दबाएं.
  • उस लेवल के अलग-अलग ऑब्जेक्ट पर जाने के लिए, Tab दबाएं.
  • "Tab" की उल्टी दिशा में जाने के लिए, Shift + Tab दबाएं.
चार्ट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर क्लिक करें जिसे आप ले जाना चाहते हैं.
  3. आप चार्ट को जहां ले जाना चाहते हैं उसे वहाँ तक खींचें.

सलाह: एक समय में एक से ज़्यादा आइटम ले जाने के लिए, CTRL या Command दबाएं और उन आइटम पर क्लिक करें जिन्हें आप ले जाना चाहते हैं.

चार्ट का आकार बदलना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. चार्ट का आकार बदलने के लिए नीले मार्कर को खींचें.

सलाह: एक से ज़्यादा आइटम का आकार समान मात्रा में बदलने के लिए, CTRL या Command दबाएं और उन आइटम पर क्लिक करें, जिनका आप आकार बदलना चाहते हैं.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15654943239933001530
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false