चार्ट या ग्राफ़ जोड़ना और उसमें बदलाव करना


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

चार्ट या ग्राफ़ बनाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google पत्रक ऐप्लिकेशन में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. वे सेल चुनें, जिन्हें आप अपने चार्ट में शामिल करना चाहते हैं.
  3. शामिल करें Plus उसके बाद चार्ट पर टैप करें.
  4. ज़रूरी नहीं: दूसरी तरह का चार्ट चुनने के लिए, प्रकार पर टैप करें. इसके बाद एक विकल्प चुनें.
  5. पूरा हुआ हो गया पर टैप करें.
चार्ट का प्रकार बदलना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google पत्रक ऐप्लिकेशन में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार टैप करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. चार्ट में बदलाव करें उसके बाद प्रकार पर टैप करें.
  4. अपना मनचाहा चार्ट चुनें.
  5. पूरा हुआ हो गया पर टैप करें.

चार्ट और ग्राफ़ कितनी तरह के होते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें.

लेजेंड, शीर्षक और रंग बदलना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google पत्रक ऐप्लिकेशन में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर दो बार टैप करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. चार्ट में बदलाव करें पर टैप करें.
  4. इनमें से चुनें:
    • प्रकार: चार्ट का प्रकार बदलें.
    • लेजेंड: लेजेंड की जगह बदलें.
    • शीर्षक: चार्ट और अक्ष के शीर्षक बदलें.
    • रंग: रेखाओं, बार, बिंदुओं, या स्लाइस के रंग बदलें.
  5. जब आपका काम हो जाए, तो पूरा हुआ हो गया पर टैप करें.

चार्ट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना या इसका आकार बदलना

चार्ट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google पत्रक ऐप्लिकेशन में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर टैप करें जिसे आप ले जाना चाहते हैं.
  3. नई जगह पर चार्ट को खींचें और छोड़ें.
  4. जब आपका काम हो जाए, तो पूरा हुआ हो गया पर टैप करें.
चार्ट का आकार बदलना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google पत्रक ऐप्लिकेशन में एक स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उस चार्ट पर टैप करें जिसका आप आकार बदलना चाहते हैं.
  3. चार्ट का आकार बदलने के लिए नीले मार्कर का इस्तेमाल करें.
  4. जब आपका काम हो जाए, तो पूरा हुआ हो गया पर टैप करें.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2727082532837437316
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false