सेल के रेंज को नाम देना

आप Google Sheets में नामित रेंज को बेहतर ढंग से ट्रैक कर सकते हैं और पहले से बेहतर फ़ॉर्मूला बना सकते हैं.

उदाहरण के लिए, सेल के रेंज की जानकारी देने के लिए "A1:B2" का इस्तेमाल करने के बजाय, आप सेल को "budget_total" नाम दे सकते हैं. इस तरह से, "=SUM(A1:B2, D4:E6)" जैसा कोई फ़ॉर्मूला "=SUM(budget_total, quarter2)" के रूप में लिखा जा सकता है.

किसी श्रेणी को नाम देना

  1. Google Sheets में स्प्रेडशीट खोलें.
  2. वे सेल चुनें जिनको आप नाम देना चाहते हैं.
  3. डेटा उसके बाद नामित श्रेणियां पर क्लिक करें. दाईं तरफ़ एक मेन्यू खुलेगा.

    सलाह: इस मेन्यू को तेज़ी से खोलने के लिए, रेंज बॉक्स में सबसे ऊपर बाईं ओर, ड्रॉप-डाउन मेन्यू डाउन ऐरो >  नामित रेंज को प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
     
  4. रेंज का नाम रखें.
  5. श्रेणी बदलने के लिए, स्प्रेडशीट ग्रिड पर क्लिक करें.
  6. स्प्रेडशीट में कोई श्रेणी चुनें या टेक्स्ट बॉक्स में नई श्रेणी लिखें, फिर ठीक है पर क्लिक करें.
  7. हो गया पर क्लिक करें.

श्रेणी के नाम:

  • इसमें सिर्फ़ अक्षर, संख्याएं, और अंडरस्कोर हो सकते हैं.
  • किसी संख्या या "सही" या "गलत" शब्दों से शुरू नहीं हो सकता.
  • खाली जगह या विराम चिह्न नहीं हो सकते.
  • 1से 250 वर्ण होने चाहिए.
  • A1 या R1C1 सिंटैक्स में से किसी में नहीं हो सकता. जैसे, अगर आप अपनी श्रेणी को "A1:B2" या "R1C1:R2C2" जैसा नाम देते हैं, तो आपको गड़बड़ी मिल सकती है.

नामित श्रेणी में बदलाव करना या उसे मिटाना

  1. Google Sheets में स्प्रेडशीट खोलें.
  2. डेटा उसके बाद नामित श्रेणियां पर क्लिक करें.
  3. जिस नामित श्रेणी में आप बदलाव करना या जिसे मिटाना चाहते हैं, उस पर बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. श्रेणी में बदलाव करने के लिए, कोई नया नाम या श्रेणी डालें, फिर हो गया पर क्लिक करें.
  5. नामित श्रेणी को मिटाने के लिए, नाम के आगे, श्रेणी मिटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.
  6. खुलने वाले मेन्यू पर, हटाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें: जब आप किसी नामित श्रेणी को मिटाते हैं, तो इससे जुड़ा या संदर्भ देने वाला कोई भी फ़ॉर्मूला काम नहीं करेगा. सुरक्षित की गई जो रेंज किसी नामित रेंज से जुड़ी हैं वे सेल के लिए तय किए गए मानों का इस्तेमाल करेंगी और आगे भी काम करती रहेंगी.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18426467472915238019
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false